इंफ्लुएंसर्स की रेट लिस्ट! सबकी कैटेगरी फिक्स, जानिए किसे मिलेगा कितना पैसा

इंफ्लुएंसर्स की रेट लिस्ट! सबकी कैटेगरी फिक्स, जानिए किसे मिलेगा कितना पैसा


नई
दिल्ली.

उत्तर
प्रदेश
सरकार
ने
इन्फ्लुएंसर्स
के
जरिए
सरकारी
योजनाओं
को
प्रचार
कराने
के
लिए
उन्हें
पैसा
देने
का
ऐलान
किया
है.
राज्य
सरकार
की
डिजिटल
मीडिया
पॉलिसी
2024
में
उनके
लिए
एक
रेट
लिस्ट
भी
जारी
की
गई
है.
इसके
तहत
सोशल
मीडिया
इन्फ्लुएंसर्स
8
लाख
रुपये
तक
कमा
सकते
हैं.
बदले
में
इन
लोगों
को
सरकार
का
प्रचार
करना
होगा.
लेकिन
हर
इन्फ्लुएंसर्स
को
एक
ही
तरह
की
रकम
नहीं
दी
जाएगी.
उनको
दिया
जाने
वाला
पैसा
इस
बात
पर
निर्भर
करेगा
कि
वह
किस
श्रेणी
में
आते
हैं.

फेसबुक
और
यूट्यूब
के
लिए
एकसमान
श्रेणी
बनाई
गई
है.
जबकि
इंस्टाग्राम
के
लिए
यह
श्रेणी
अलग
है.
हम
आपको
इन
श्रेणियों
और
इनके
तहत
मिलने
वाले
पैसे
के
बारे
में
विस्तार
से
बता
रहे
हैं.


ये
भी
पढ़ें-
आखिर
भारत
के
आगे
मजबूर
हुई
दुनिया!
बढ़ाना
पड़ा
विकास
दर
का
आंकड़ा,
2024
में
कितनी
होगी
ग्रोथ
रेट


फेसबुक
और
यूट्यूब

फेसबुक
और
यूट्यूब
के
इंफ्लुएंसर्स
को
4
श्रेणियों
में
बांटा
गया
है.
इसे
टियर
कहा
जा
रहा
है.
टियर-ए
(10
लाख
से
ज्यादा
सब्सक्राइबर),
टियर-बी
(5
लाख
से
ज्यादा
सब्सक्राइबर),
टियर-सी
(2
लाख
से
ज्यादा
सब्सक्राइबर)
और
टियर-डी
(1
लाख
से
अधिक
सब्सक्राइबर्स)


इंस्टाग्राम
और
X
की
कैटेगरी

यहां
फोलोओर्स
के
आधार
पर
कैटेगरी
बांटी
गई
है.
कैटेगरी

में
5
लाख
से
ज्यादा
फोलोअर्स
वाले
इंफ्लुएंसर्स
हैं.
3
लाख
से
ज्यादा
फोलोअर्स
वाले
कैटेगरी
बी
में,
2
लाख
से
ज्यादा
फोलोअर्स
वाले
कैटेगरी
सी
में
और
1
लाख
से
ज्यादा
फोलोअर्स
वाले
कैटेगरी
डी
के
सदस्य
हैं.


कैसे
मिलेगा
पैसा

किसी
भी
प्लेटफॉर्म
के
शीर्ष
श्रेणी
वाले
इंफ्लुएंसर्स
50,000-1
लाख
रुपये
कमा
सकते
हैं.
हालांकि,
व्यू
काउंट
बढ़ने
पर
यह
रकम
अधिकतम
1.2
लाख
रुपये
तक
जा
सकती
है.
लेकिन
एक
महीने
में
वह
भी
5
लाख
रुपये
से
अधिक
नहीं
कमा
सकते
हैं.
बी
कैटेगरी
में
आने
वाले
इंफ्लुएंसर्स
45,000
से
75,000
रुपये
तक
कमा
सकते
हैं.
व्यूज
बहुत
ज्यादा
होने
पर
अधिकतम
उन्हें
1.10
लाख
रुपये
प्रति
वीडियो
मिल
सकते
हैं.
सी
कैटेगरी
में
आने
वाले
इंफ्लुएंसर्स
को
40-60
हजार
रुपये
तक
मिल
सकते
हैं.

हर
अतिरिक्त
1
लाख
व्यूज
पर
यह
10,000
रुपये
और
बढ़
जाएगा
लेकिन
कुल
80,000
रुपये
से
ऊपर
नहीं
जाएगा.
वहीं,
अंतिम
पंक्ति
के
इंफ्लुएंसर्स
को
35,000-50,000
रुपये
प्रति
वीडियो
मिल
सकते
हैं
और
अधिकतम
बढ़कर
70,000
रुपये
प्रति
वीडियो
तक
जा
सकता
है.
हर
कैटेगरी
के
इंफ्लुएंसर्स
को
हर
1
लाख
अतिरिक्त
व्यू
के
लिए
10,000
रुपये
और
मिल
सकते
हैं
लेकिन
एक
तय
सीमा
तक
ही.
शीर्ष
इंफ्लुएंसर्स
राज्य
द्वारा
प्रायोजित
विज्ञापन
और
परफॉर्मेंस
आधारित
बोनस
के
जरिए
अधिकतम
8
लाख
रुपये
प्रति
माह
तक
कमा
सकते
हैं.

Tags:

Business
news
,

Social
media