नई
दिल्ली.
केंद्र
सरकार
ने लोकसभा
चुनाव
से
पहले
कर्मचारियों
का
डीए
(DA
Hike)
बढ़ा
दिया
था.
अब
केंद्र
सरकार
के
कर्मचारियों
को
एक
और
तोहफा
दिया
है.
केंद्र
सरकार
ने
उनके
ग्रेच्युटी
लिमिट
को
बढ़ाने
का
फैसला
लिया
है.
सरकार
ने
केंद्रीय
कर्मचारियों
के
महंगाई
भत्ते
में
4
फीसदी
बढ़ोतरी
के
बाद
केंद्र
सरकार
ने
रिटायरमेंट
ग्रेच्युटी
और
डेथ
ग्रेच्युटी
की
में
25
फीसदी
का
इजाफा
किया
है.
इससे
ग्रेच्युटी
की
लिमिट
20
लाख
से
25
लाख
रुपये
कर
हो
गई
है.
यह
बढ़ोतरी
एक
जनवरी,
2024
से
लागू
मानी
जाएगी.
इससे
कर्मचारियों
को
बहुत
लाभ
होगा.
क्या
है
ग्रेच्युटी
किसी
कंपनी
में
अगर
कोई
कर्मचारी
लंबे
समय
तक
काम
करता
है
तो
उसको
सैलरी,
पेंशन
और
पीएफ
के
अलावा
ग्रेच्युटी
मिलती
है.
यह
किसी
कर्मचारी
को
कंपनी
की
ओर
से
मिलने
वाला
रिवार्ड
होता
है.
मौजूदा
समय
में,
कोई
भी
कर्मचारी
ग्रेच्युटी
पाने
का
हकदार
तब
होता
है,
जब
वह
कम
से
कम
5
साल
नौकरी
कर
चुका
हो.
FIRST
PUBLISHED
:
May
31,
2024,
20:22
IST