

हाइलाइट्स
BSE
पर
लिस्टेड
कंपनियों
के
शेयर
ने
मचाया
धमालBSE
का
मार्केट
वैल्यूएशन
5
ट्रिलियन
डॉलर
के
पारदुनिया
में
भारतीय
शेयर
बाजार
मार्केट
कैप
में
पांचवें
नंबर
पर
नई
दिल्ली.
बॉम्बे
स्टॉक
एक्सचेंज
यानी
बीएसई
(BSE)
ने
मंगलवार
को
इतिहास
रच
दिया.
दरअसल,
बीएसई
की
मार्केट
कैप
21
मई
को
5
ट्रिलियन
डॉलर
यानी
5
लाख
करोड़
डॉलर
से
ज्यादा
हो
गई
है.
शेयर
बाजार
इतिहास
में
यह
पहला
मौका
है,
जब
बीएसई
पर
लिस्टेड
सभी
कंपनियों
का
कुल
बाजार
मूल्यांकन
इस
आंकड़े
को
पार
कर
गया
है.
बीएसई
की
वेबसाइट
के
मुताबिक,
एक्सचेंज
में
लिस्टेड
सभी
कंपनियों
का
मार्केट
कैप
21
मई
को
5.01
लाख
करोड़
डॉलर
यानी
412
लाख
करोड़
रुपये
को
पार
कर
गया.
बीते
करीब
पांच
महीने
में
बीएसई
के
मार्केट
वैल्यूएशन
में
करीब
633
अरब
डॉलर
की
वृद्धि
हुई
है.
इस
साल
की
शुरुआत
में
यह
4.14
ट्रिलियन
डॉलर
था.
हालांकि,
बीएसई
सेंसेक्स
(BSE
Sensex)
अब
भी
अपने
ऑल
टाइम
हाई
से
1.66
फीसदी
नीचे
है,
जबकि
बीएसई
का
मिडकैप
और
स्मॉलकैप
इंडेक्स
21
मई
को
रिकॉर्ड
ऊंचाई
पर
पहुंच
गया.
मई
2007
में
पहली
बार
1
ट्रिलियन
के
आंकड़े
को
छुआ
था
बीएसई
में
लिस्टेड
फर्मों
का
मार्केट
कैप
मई
2007
में
1
लाख
करोड़
डॉलर
को
पार
कर
गया
था.
इसके
बाद
जुलाई
2017
में
2
लाख
करोड़
डॉलर
के
मार्केट
कैप
के
आंकड़े
को
पार
किया
था.
मई
2021
में
मार्केट
कैप
ने
3
लाख
करोड़
डॉलर
को
पार
किया
था.
बीएसई
ने
नवंबर
2023
में
पहली
बार
4
ट्रिलियन
के
आंकड़े
को
छुआ
था
और
अब
महज
6
महीनों
में
यह
5
लाख
करोड़
डॉलर
को
पार
कर
गया
है.
दुनिया
में
भारतीय
शेयर
बाजार
मार्केट
कैप
में
पांचवें
नंबर
पर
फिलहाल,
पूरी
दुनिया
में
5
ट्रिलियन
डॉलर
के
साथ
भारतीय
शेयर
बाजर
मार्केट
कैप
में
पांचवें
नंबर
पर
है.
दुनिया
भर
में
सिर्फ
4
देशों
के
शेयर
बाजार
का
मार्केट
कैप
5
लाख
करोड़
डॉलर
से
ज्यादा
रहा
है.
इन
देशों
में
अमेरिका,
चीन,
जापान
और
हांगकांग
शामिल
हैं.
55
ट्रिलियन
डॉलर
के
मार्केट
कैप
के
साथ
अमेरिका
पहले,
9.4
ट्रिलियन
के
आंकड़े
के
साथ
चीन
दूसरे,
6.4
ट्रिलियन
के
मार्केट
कैप
के
साथ
जापान
तीसरे
और
5.4
ट्रिलियन
डॉलर
के
मार्केट
कैप
के
साथ
हांगकांग
का
शेयर
बाजार
दुनिया
में
चौथे
नंबर
पर
है.
Tags:
BSE
Sensex,
Share
market,
Stock
market
FIRST
PUBLISHED
:
May
21,
2024,
16:58
IST