जुलाई में होने वाले हैं ये बड़े बदलाव, सीधे आपकी जेब पर हो सकता है असर!

जुलाई में होने वाले हैं ये बड़े बदलाव, सीधे आपकी जेब पर हो सकता है असर!


नई
दिल्ली.

जुलाई
में
ऐसे
कई
बदलाव
होने
वाले
हैं
जिनका
असर
आपकी
जेब
पर
हो
सकता
है.
इसलिए
इनके
बारे
में
जानना
आपके
लिए
जरूरी
हो
जाता
है.
अगले
महीने
होने
वाले
बदलावों
में
सबसे
ऊपर
बजट
है.
जुलाई
में
पूर्ण
बजट
पेश
किया
जाना
है.
इससे
लोगों
को
काफी
उम्मीदे
हैं.
सैलरी
क्लास
का
मानना
है
कि
इस
टैक्स
छूट
की
ब्रेकेट
को
बढ़ाया
जा
सकता
है.

इसी
तरह
आईटीआर
फाइलिंग,
म्यूचुअल
फंड
और
क्रेडिट
कार्ड्स
से
जुड़े
बदलाव
भी
अगले
महीने
होने
वाले
हैं.
आइए
इनके
बारे
में
आपको
थोड़ा
विस्तार
से
बताते
हैं.


ये
भी
पढे़ं-
खाने-पीने
के
बाद
सबसे
ज्यादा
यहां
खर्चते
हैं
भारतीय,
पढ़ाई
को
भी
छोड़ा
पीछे,
₹10
लाख
करोड़
की
हो
गई
इंडस्ट्री


बजट

जुलाई
में
केंद्र
सरकार
पूर्ण
बजट
पेश
करेगी.
इस
बजट
से
लोगों
को
उम्मीद
है
कि
टैक्स
में
छूट
का
दायरा
बढ़ा
दिया
जाएगा.
अभी
नई
टैक्स
प्रणाली
में
टैक्स
रिबेट
के
कारण
जरूर
7
लाख
रुपये
की
कमाई
तक
आपको
टैक्स
नहीं
देना
पड़ता
लेकिन
लोग
दोनों
ही
प्रणाली
बेसिक
एग्जंप्शन
को
बढ़ाने
की
मांग
कर
रहे
हैं.
इसके
अलावा
मेडिकल
इंश्योरेंस
के
कारण
मिलने
वाली
टैक्स
छूट
को
भी
25000
रुपये
से
बढ़ाकर
50,000
रुपये
करने
की
मांग
है.


इनकम
टैक्स
रिटर्न

अगले
महीने
वित्त
वर्ष
2023-24
के
लिए
इनकम
टैक्स
रिटर्न
फाइल
करने
की
अंतिम
तिथि
है.
31
जुलाई
को
इसकी
आखिरी
तारीख
होगी.
जानकार
हिदायत
देते
हैं
कि
आपको
अंतिन
क्षणों
का
इंतजार
किए
बिना
पहले
ही
रिटर्न
फाइल
कर
देना
चाहिए.
बाद
में
वेबसाइट
में
ग्लिच
के
कई
मामले
में
आते
हैं
जिससे
रिटर्न
फाइल
करना
मुश्किल
हो
जाता
है.


वैकल्पिक
नॉमिनेशन

सेबी
ने
नॉमिनेशन
नहीं
देने
वाले
डीमेट
अकाउंट
और
म्यूचुअल
फंड
पोर्टफोलियो
का
अकाउंट
फ्रीज
नहीं
करने
का
फैसला
लिया
है.
पिछले
साल
दिसंबर
में
30
जून
यानी
आज
तक
का
टाइम
दिया
गया
था
ताकि
लोग
अपना
नॉमिनेशन
फाइल
कर
लें,
वरना
उनका
खाता
फ्रीज
हो
सकता
था.
हालांकि,
अब
यह
वैकल्पिक
कर
दिया
गया
है.


सिटीबैंक
से
एक्सिस
क्रेडिट
कार्ड्स

इस
महीने
सिटी
क्रेडिट
कार्ड
माइग्रेट
होकर
एक्सिस
बैंक
क्रेडिट
कार्ड
हो
जाएंगे.
यह
बदलाव
15
जुलाई
तक
पूरा
कर
लिया
जाएगा.
एक्सिस
बैंक
माइग्रेट
होने
वाले
ग्राहकों
के
लिए
पहले
ही
कई
क्रेडिट
कार्ड्स
लॉन्च
कर
चुका
है
जो
कमोबेश
पुरानी
वाली
सारी
सुविधाएं
क्रेडिट
कार्ड
होल्डर्स
को
दे
रहे
हैं.


येस
बैंक
क्रेडिट
कार्ड
लाउंड
एक्सेस
पॉलिसी

अगर
येस
बैंक
के
क्रेडिट
कार्ड
होल्डर्स
1
तिमाही
में
35000
रुपये
से
ज्यादा
खर्च
करते
हैं
तो
उन्हें
कॉम्प्लिमेंट्रीडोमेस्टिक
लाउंज
एक्सेस
मिल
सकता
है.
एक
तिमाही
में
किए
गए
खर्च
का
कॉम्प्लिमेंट्री
लाउंज
एक्सेस
अगली
तिमाही
में
मिलेगा.

Tags:

Business
news