दवा से लेकर मोबाइल तक, क्या हुआ सस्ता, क्या महंगा, ये रही एक-एक डिटेल

दवा से लेकर मोबाइल तक, क्या हुआ सस्ता, क्या महंगा, ये रही एक-एक डिटेल


नई
दिल्ली.

वित्त
मंत्री
निर्मला
सीतारमन
ने
आज
वित्त
वर्ष
2024-25
के
लिए
पूर्ण
बजट
पेश
किया.
बजट
में
कई
घोषणाएं
की
गई.
जैसा
कि
बजट
से
उम्मीद
की
जाती
है,
कई
चीजें
सस्ती
तो
कुछ
चीजें
महंगी
भी
हुईं.
यहां
हम
आपको
उन
सभी
चीजों
के
बारे
में
बता
रहे
हैं
जो
सस्ता
या
महंगा
हुआ
है.

आइए
पहले
देखते
हैं
कि
क्या
सस्ता
हुआ
है?


क्या
हुआ
सस्ता?

मोबाइल
फोन
पर
ड्यूटी
20
से
घटाकर
15
फीसदी
की
गई.
फोन
के
चार्जर
पर
भी
ड्यूटी
में
समान
बदलाव
किया
गया.
मोबाइल
फोन
को
बनाने
में
उपयोग
होने
वाले
प्रिंटेड
सर्किट
बोर्ड
असेंबली
पर
ड्यूटी
20
से
घटाकर
15
परसेंट
किया.
कनेक्टर्स
को
बनाने
में
लगने
वाले
कुछ
उत्पादं
पर
ड्यूटी
7.5
परसेंट
से
घटाकर
0
किया
गया.
रजिस्टर्स
की
मैन्युफैक्चरिंग
में
लगने
वाले
ऑक्सीजन
फ्री
कॉपर
की
ड्यूटी
5
से
0
फीसदी
की
गई.


मेडिकल

ऑर्थोपेडिक
इम्प्लांट्स
के
निर्माण
में
उपयोग
के
लिए
सभी
प्रकार
की
पॉलीथीन
पर
शुल्क
घटाकर
शून्य
कर
दिया
गया.
शरीर
के
अन्य
आर्टिफीशियल
भागों
के
निर्माण
में
उपयोग
के
लिए
विशेष
ग्रेड
स्टेनलेस
स्टील,
टाइटेनियम
मिश्र
धातु,
कोबाल्ट-क्रोम
मिश्र
धातु,
और
सभी
प्रकार
की
पॉलीथीन
पर
शुल्क
घटाकर
शून्य
कर
दिया
गया.
मेडिकल,
सर्जिकल,
डेंटल
या
पशु
चिकित्सा
एक्स-रे
मशीनों
के
निर्माण
में
उपयोग
के
लिए
एक्स-रे
ट्यूब
और
फ्लैट
पैनल
डिटेक्टर
(सिंटिलेटर
सहित)
पर
ड्यूटी
31
मार्च
2025
तक
15%
से
घटाकर
5%
कर
दी
गई
है.
इसके
बाद
1
अप्रैल
2025
से
31
मार्च
2026
तक
7.5%

1
अप्रैल
2026
के
बाद
ड्यूटी
10%
लगेगी.


FIRST
PUBLISHED
:

July
23,
2024,
14:22
IST