नई नवेली वंदे भारत तैयार, नए कोच जल्द आंएगे फैक्ट्री से बाहर, कब से उठाएगी पैसेंजर

नई नवेली वंदे भारत तैयार, नए कोच जल्द आंएगे फैक्ट्री से बाहर, कब से उठाएगी पैसेंजर


नई
दिल्ली.

भारतीय
रेलवे
अब
भारत
की
सेमी-हाई-स्पीड
वंदे
भारत
ट्रेन
के
स्लीपर
संस्करण
को
लॉन्च
करने
के
लिए
तैयार
है.
हालिया
अपडेट
के
अनुसार,
बेंगलुरु
स्थित
भारत
अर्थ
मूवर्स
लिमिटेड
(BEML)
से
वंदे
भारत
स्लीपर
ट्रेनों
का
पहला
सेट
20
सितंबर
को
भेजा
जाएगा.
बेंगलुरु
सेंट्रल
के
सांसद
पीसी
मोहन
ने
सोशल
मीडिया
पर
इस
खबर
की
पुष्टि
की
और
बताया
कि
पहली
वंदे
भारत
स्लीपर
ट्रेन
दिसंबर
में
लॉन्च
की
जाएगी.

पीसी
मोहन
ने
X
पर
कहा,
“भारत
की
पहली
वंदे
भारत
स्लीपर
ट्रेन
20
सितंबर
तक
बैंगलोर
के
BEML
प्लांट
से
भेजी
जाएगी
और
दिसंबर
तक
इसके
ऑपरेशनल
होने
की
उम्मीद
है.”
स्लीपर
कोचों
का
निर्माण
इंटीग्रल
कोच
फैक्ट्री
(ICF)
और
BEML
के
सहयोग
से
किया
जा
रहा
है.
इस
नई
वंदे
भारत
स्लीपर
ट्रेन
के
परिचालन
से
भारतीय
रेलवे
के
बेड़े
में
एक
महत्वपूर्ण
वृद्धि
होगी,
जो
यात्रियों
को
उच्च
गति
वाली
ट्रेनों
में
रात
भर
यात्रा
की
सुविधा
प्रदान
करेगी.
विभिन्न
रिपोर्टों
के
अनुसार,
स्लीपर
कोचों
में
चौड़े
बर्थ,
बेहतर
इंटीरियर्स
और
अधिक
स्पेस
वाले
टॉयलेट्स
की
सुविधा
होगी.


ये
भी
पढ़ें-
इंफ्लुएंसर्स
की
रेट
लिस्ट!
सबकी
कैटेगरी
फिक्स,
जानिए
किसे
मिलेगा
कितना
पैसा

वर्तमान
में,
वंदे
भारत
ट्रेनें
केवल
सीटिंग
विकल्प
प्रदान
करती
हैं.
नया
स्लीपर
संस्करण
यात्रियों
को
लंबी
दूरी
की
यात्रा
के
दौरान
सोने
की
बर्थ
की
सुविधा
के
साथ
एक
ताजगी
भरा
अनुभव
प्रदान
करेगा.
हर
नई
वंदे
भारत
स्लीपर
ट्रेन
में
16
कोच
होंगे.
जिसमें
कुल
823
बर्थ
होंगी.

इन
डिब्बों
को
अधिकतम
160
किमी/घंटा
की
गति
से
दौड़ाया
जा
सकेगा.
गौरतलब
है
कि
परीक्षण
के
दौरान
इन्हें
180
किमी/घंटा
की
गति
तक
पहुंचाया
गया
है.
इसमें
11
3AC
कोचों
में
611
बर्थ,
4
2AC
कोचों
में
188
बर्थ
और
1
1AC
कोच
में
24
बर्थ
शामिल
हैं.

ट्रेन
के
कोचों
में
यात्रियों
की
सुविधा
के
लिए
रीडिंग
लैम्प्स,
चार्जिंग
आउटलेट्स,
स्नैक
टेबल्स
और
मोबाइल/मैगजीन
होल्डर
भी
होंगे.
ट्रेन
में
सुरक्षा
को
प्राथमिकता
दी
गई
है.
सभी
कोचों
में
टकराव
से
बचाव
के
लिए
कवच
प्रणाली
लगी
होगी.
वहीं,
डिब्बे
स्टेनलेस
स्टील
के
बने
होंगे.
इसके
अतिरिक्त,
ट्रेन
में
क्रैश
की
स्थिति
में
सुरक्षा
प्रदान
के
लिए
उपाय
किए
गए
हैं.
ट्रेन
में
सुविधाजनक
ऑटोमैटिक
दरवाजे
भी
होंगे.

Tags:

Business
news
,

Vande
bharat
train