

नई
दिल्ली.
वित्त
मंत्री
निर्मला
सीतारमण
23
जुलाई
को
अपना
7वां
बजट
पेश
कर
रही
हैं.
पर्सनल
टैक्सपेयर्स
के
लिए
बड़ी
घोषणा
की
गई
है.
नई
टैक्स
रिजीम
में
स्टैंडर्ड
डिडक्शन
को
50
हजार
रुपये
से
बढ़ाकर
75
हजार
रुपये
कर
दिया
गया
है.
इसके
अलावा
वित्त
मंत्री
ने
मोबाइल
फोन
सस्ता
करने
की
घोषणा
कर
दी
है.
इसके
अलावा
कैंसर
की
दवा
भी
सस्ती
कर
दी
गई.
लिथियम
आयन
बैटरी
सस्ती
करने
की
घोषणा
की
गई
है.
इसका
मतलब
है
कि
इलेक्ट्रिक
व्हीकल
भी
सस्ते
हो
सकते
हैं.
साथ
ही
इम्पोर्टेड
ज्वेलरी
भी
सस्ती
करने
की
घोषणा
की
गई
है.
सोलर
एनर्जी
–
सोलर
सेल
बनाने
के
काम
आने
वाले
सामान
पर
कस्टम
ड्यूटी
में
राहत
जारी
रहेगा
लेदर-टेक्सटाइल
–
एक्सपोर्ट
बढ़ाने
के
लिए
कस्टम
ड्यूटी
घटेगा.
गोल्ड
-चांदी
–
कस्टम
ड्यूटी
घट
कर
6
परसेंट.
इलेक्ट्रॉनिक्स
–
कस्टम
ड्यूटी
ऑक्सिजन
फ्री
कॉपर
पर
घेटगा.
पेट्रोकेमिकल
–
अमोनियम
नाइट्रेट
पर
कस्टम
ड्यूटी
बढ़ेगी.
पीवीसी
–
इंपोर्ट
घटाने
के
लिए
10
से
25
परसेंट
बढ़े.
FIRST
PUBLISHED
:
July
23,
2024,
11:08
IST