हरकतों पर हुआ शक, तो बैगेज की हुई तलाशी, निकला कुए ऐसा, खुली रह गईं सबकी आंखें

हरकतों पर हुआ शक, तो बैगेज की हुई तलाशी, निकला कुए ऐसा, खुली रह गईं सबकी आंखें



Delhi
Airport:

आदमी
की
हरकतें
सबकुछ
बता
देती
हैं,
कुछ
ऐसा
ही
दिल्‍ली
के
इंदिरा
गांधी
इंटरनेशनल
एयरपोर्ट
पर
हुआ
है.
दुबई
से
आए
दो
मुसाफिरों
की
हरकतें
कुछ
ऐसी
थीं
कि
उन्‍हें
देखते
ही
कस्‍टम
की
प्रिवेंटिव
टीम
को
शक
हो
गया.
लिहाजा,
ग्रीन
चैनल
पर
क्रॉस
करते
ही
उन्‍हें
रोक
लिया
गया.

कस्‍टम
के
वरिष्‍ठ
अधिकारी
के
अनुसार,
दोनों
मुसाफिर
दुबई
से
आने
वाली
एयर
इंडिया
की
फ्लाइट
AI-948
से
आईजीआई
एयरपोर्ट
पहुंचे
थे.
टर्मिनल
में
दाखिल
होते
ही
आपसी
कानाफूसी
और
बार-बार
खुद
को
व्‍यवस्थित
करने
की
कोशिश
को
देखकर
टर्मिनल
में
मौजूद
कस्‍टम
प्रिवेंटिव
टीम
को
शक
हो
गया.

वहीं,
अब
तक
इन
दोनों
मुसाफिरों
द्वारा
फ्लाइट
में
की
गई
हरकतों
के
बारे
में
भी
कस्‍टम
को
पता
चल
गया
गया
था.
लिहाजा,
कस्‍टम
प्रिवेंटिव
टीम
दोनों
यात्रियों
का
इंतजार
कस्‍टम
के
अंतर्गत
आने
वाले
ग्रीन
चैनल
में
करने
लगे.
ग्रीन
चैनल
क्रास
करते
ही
कस्‍टम
प्रिवेंटिव
टीम
ने
दोनों
यात्रियों
को
जांच
के
लिए
रोक
लिया.

कस्‍टम
के
ज्‍वाइंट
कमिश्‍नर
एन.
वरुण
कौंडिन्य
ने
बताया
कि
तलाशी
के
दौरान
दोनों
के
कब्‍जे
से
पेस्‍ट
फार्म
में
सोना
बरामद
किया
गया,
जिसका
वजन
करीब
1430.30
ग्राम
था.
इस
सोने
की
भारतीय
बाजार
में
कीमत
करीब
91,44,952
रुपए
आंकी
गई
है.
पकड़े
गए
दोनों
आरोपी
यात्रियों
से
कस्‍टम
प्रिवेंटिव
की
पूछताछ
जारी
है.

ज्‍वाइंट
कमिश्‍नर
एन.
वरुण
कौंडिन्‍य
ने
बताया
कि
दोनों
मुसाफिरों
के
कब्‍जे
से
बरामद
किया
गया
सोना
कस्‍टम
एक्‍ट
की
धारा
110
के
तहत
जब्‍त
कर
लिया
गया
है.
वहीं
कस्‍टम
एक्‍ट
की
धारा
104
के
तहत
तस्‍करी
के
आरोप
में
दोनों
यात्रियों
को
गिरफ्तार
कर
लिया
गया
है.

Tags:

Airport
Diaries
,

Delhi
airport
,

IGI
airport