20 मिनट में तय होगी 150 किलोमीटर की दूरी, 320 की स्‍पीड में भागेगी ट्रेन

20 मिनट में तय होगी 150 किलोमीटर की दूरी, 320 की स्‍पीड में भागेगी ट्रेन


हाइलाइट्स


बुलेट
ट्रेन
की
स्‍पीड
320
किलोमीटर
प्रति
घंटे
के
आसपास
रहेगी.


150
किलोमीटर
से
बांद्रा
कुर्ला
पहुंचने
में
20
मिनट
लगेगा.


बुलेट
ट्रेन
प्रोजेक्‍ट
का
पहला
फेज
अगस्‍त
2026
तक
शुरू
हो
जाएगा.


नई
दिल्‍ली.

भारतीय
रेलवे
के
इतिहास
में
पहली
बार
कोई
ट्रेन
320
किलोमीटर
की
स्‍पीड
से
भागने
की
तैयारी
में
है.
इसके
लिए
रेलवे
बाकायदा
हवा
की
गति
पढ़ने
वाला
यंत्र
भी
लगा
रही
है.
विदेशी
मंत्री
एस
जयशंकर
ने
मंगलवार
के
कहा
कि
देश
में
सबसे
तेज
गति
की
ट्रेन
चलने
के
बाद
शहरीकरण
का
विस्‍तार
और
तेज
होगा.
इससे
रियल
एस्‍टेट
और
इंडस्ट्रियल
सेक्‍टर
को
बहुत
फायदा
मिलेगा.
शहरों
से
दूर
रहने
वाले
भी
कुछ
ही
मिनट
में
अपने
गंतव्‍य
पर
होंगे,
जिससे
रियल
एस्‍टेट
सेक्‍टर
को
खासा
फायदा
मिलेगा.

मुंबई
के
कंस्‍टीट्यूशनल
क्‍लब
में
विदेश
मंत्री
ने
कहा,
देश
में
बुलेट
ट्रेन
आने
के
बाद
सफर
को
तो
रफ्तार
मिलेगी
ही,
शहरीकरण
में
भी
तेजी
आएगी.
150
किलोमीटर
की
दूरी
को
सिर्फ
20
मिनट
में
तय
किया
जा
सकेगा.
ऐसे
में
अगर
कोई
मुंबई
से
150
किलोमीटर
दूर
भी
रहता
है
तो
वह
महज
20
मिनट
में
मुंबई
पहुंच
जाएगा
और
अपनी
ड्यूटी
करके
वापस
घर
जा
सकेगा.
इतना
ही
नहीं
इस
रास्‍ते
में
शहरीकरण
भी
तेज
होगा
और
विकास
को
बढ़ावा
मिलेगा.


कितनी
होगी
बुलेट
ट्रेन
की
स्‍पीड

विदेश
मंत्री
ने
बताया
कि
कुछ
साल
पहले
उन्‍होंने
और
पीयूष
गोयल
ने
जापान
के
साथ
मिलकर
देश
में
बुलेट
ट्रेन
चलाने
की
योजना
बनाई
थी.
लोग
सोच
रहे
हैं
कि
आखिर
बुलेट
में
क्‍या
खास
बात
है
तो
यह
भी
एक
ट्रेन
ही
है,
बस
इसकी
स्‍पीड
काफी
ज्‍यादा
है.
अनुमान
है
कि
बुलेट
ट्रेन
की
स्‍पीड
320
किलोमीटर
प्रति
घंटे
के
आसपास
रहेगी.
इस
तरह
अगर
कोई
मुंबई
से
150
किलोमीटर
दूर
रहता
है
तो
उसे
बांद्रा
कुर्ला
तक
पहुंचने
में
सिर्फ
20
मिनट
का
समय
लगेगा.



ये
भी
पढ़ें

महिलाओं
के
लिए
4
खास
डेबिट
कार्ड:
कहीं
कैशबैक,
कईं
रिवॉर्ड
पाइंट,
कहीं
फीस
माफ;
कंपेयर
करें
तब
लें


3
घंटे
में
अहमदाबाद
से
मुंबई
का
सफर

रेल
मंत्री
अश्विनी
वैष्‍णव
ने
पिछले
दिनों
कहा
था
कि
मुंबई-अहमदाबाद
बुलेट
ट्रेन
प्रोजेक्‍ट
का
पहला
फेज
अगस्‍त
2026
तक
शुरू
हो
जाएगा.
इस
रूट
पर
ट्रेन
320
किलोमीटर
की
स्‍पीड
से
चलेगी
और
दोनों
शहरों
के
बीच
की
508
किलोमीटर
की
दूरी
2
घंटे
और
58
मिनट
में
तय
हो
जाएगी.
इसमें
10
मिनट
स्‍टेशनों
पर
रुकने
का
समय
भी
शामिल
है.


कहां-कहां
होगा
स्‍टॉपेज

बुलेट
का
10
स्‍टेशनों
पर
स्‍टॉपेज
बनाया
जाएगा.
मुंबई
से
यात्रा
शुरू
करने
के
बाद
थाणे,
विरार,
बोइसर,
वापी,
बिलिमोरा,
सूरत,
भरूच,
वडोदरा,
आणंद
और
अहमदाबाद
में
ट्रेन
रुकेगा.
विदेश
मंत्री
ने
कहा
कि
बुलेट
ट्रेन
शुरू
होने
के
बाद
इन
शहरों
के
बीच
औद्योगिक
विकास
और
तेजी
से
विकसित
होगा.

Tags:

Bullet
Train
Project
,

Business
news
in
hindi
,

Indian
railway
,

Mumbai-Ahmedabad
bullet
train
,

S
Jaishankar