अगर बहुमत नहीं आया तो क्या होगा प्लान B? अमित शाह ने बताया

अगर बहुमत नहीं आया तो क्या होगा प्लान B? अमित शाह ने बताया


नई
दिल्ली:

लोकसभा
चुनाव
के
बीच
देश
के
गृह
मंत्री
अमित
शाह
ने
न्यूज
एजेंसी
ANI
को
एक
इंटरव्यू
दिया
है.
इस
दौरान
उन्होंने
कई
सवालों
का
जवाब
दिया
है.
‘क्या
बीजेपी
के
पास
बहुमत
के
आंकड़े
तक
नहीं
पहुंचने
की
स्थिति
में
कोई
प्लान
बी
है?’
अमित
शाह
ने
इस
सवाल
का
काफी
दिलचस्प
जवाब
दिया
है.
उन्होंने
कहा
है
कि
‘प्लान
बी
तभी
बनाने
की
जरूरत
है,
जब
प्लान

(सफल
होने)
की
60%
से
कम
संभावना
हो.
मुझे
यकीन
है
कि
पीएम
मोदी
प्रचंड
बहुमत
के
साथ
सत्ता
में
आएंगे…’

दिल्ली
के
सीएम
अरविंद
केजरीवाल
के
चुनाव
प्रचार
पर
केंद्रीय
गृह
मंत्री
अमित
शाह
ने
कहा
कि
‘एक
मतदाता
के
रूप
में,
मेरा
मानना
है
कि
वह
जहां
भी
जाएंगे
लोग
शराब
घोटाले
को
याद
करेंगे…कई
लोगों
को
तो
बड़ी
बोतल
दिखेगी.’


FIRST
PUBLISHED
:

May
17,
2024,
08:57
IST