अररिया के ताराबाड़ी थाना में जीजा-साली की संदिग्ध मौत पर बवाल, पुलिस स्टेशन में आगजनी, कई राउंड फायरिंग

अररिया के ताराबाड़ी थाना में जीजा-साली की संदिग्ध मौत पर बवाल, पुलिस स्टेशन में आगजनी, कई राउंड फायरिंग


अररिया.

बिहार
के
अररिया
जिले
में
ताराबाड़ी
थाना
की
हिरासत
में
व्यक्ति
की
मौत
के
बाद
ग्रामीण
उग्र
हो
गए.
ताराबाड़ी
थाना
का
घेराव
कर
आक्रोशित
ग्रामीणों
ने
तोड़फोड़
की
और
थाना
में
आगजनी
की.
थाने
में
भी
आग
लगा
दी
गई.
सूचना
के
बाद
सदर
एसडीपीओ
रामपुकार
सिंह
सहित
कई
थाना
पुलिस
मौके
पर
पहुंची,
लेकिन
ग्रामीणों
का
आक्रोशपूर्ण
प्रदर्शन
जारी
रहा
और
पुलिसकर्मियों
के
ऊपर
जमकर
पथराव
किया.
इस
पथराव
में
सदर
एसडीपीओ
रामपुकार
सिंह
समेत
पांच
पुलिसकर्मी
घायल
हो
गए.

आक्रोशित
लोगों
के
हंगामे
में
लगभग
एक
दर्जन
पुलिस
वाहन
पूर्ण
रूप
से
क्षतिग्रस्त
कर
दिये
गए
और
कई
अन्य
वाहनों
में
तोड़फोड़
की
गई.
इस
बीच
भारी
संख्या
में
पुलिस
बल
तैनात
कर
दिया
गया
है.
अररिया
के
अलावा
अन्य
जिले
की
पुलिस
भी
मंगवाई
गई
और
भारी
संख्या
में
मौजूद
है.
ASP
रामपुकार
सिंह
समेत
5
पुलिस
कर्मी
घायल
हो
गए
हैं.
बताया
जा
रहा
है
कि
पुलिस
द्वारा
कई
राउंड
फायरिंग
भी
की
गई
है.
पूर्णिया
DIG,
SP
समेत
कई
अधिकारी
मौजूद
हैं.
बताया
जा
रहा
है
कि
ताराबाड़ी
थाना
में
जीजा
और
साली
की
मौत
पर
बवाल
हुआ
है.

दरअसल,
बताया
जा
रहा
है
कि
गुरुवार
की
रात
गुरुवार
रात
ताराबाड़ी
थाना
के
हिरासत
में
एक
नाबालिग

उसके
प्रेमी
जीजा
ने
पुलिस
कस्टडी
में
ही
खुदकुशी
कर
ली.
पुलिस
की
लापरवाही
को
मौत
का
जिम्मेवार
मानते
हुए
आक्रोशित
लोग
प्रदर्शन
करने
लगे.
आक्रोशित
लोग
पुलिस
द्वारा
पिटाई
करने
के
कारण
मौत
होने
की
बात
कह
रहे
हैं.
फिलहाल
पुलिस
भी
कुछ
भी
बताने
को
तैयार
नहीं
है.
सूचना
मिलते
ही
क्षेत्र
से
बड़ी
संख्या
में
लोग
ताराबाड़ी
थाना
पहुंचकर
पुलिस
के
विरुद्ध
नारेबाजी
कर
रहे
हैं.

जानकारी
मुताबिक,
दो
दिन
पूर्व
ताराबाड़ी
थाना
क्षेत्र
के
किस्मत
खबासपुर
पंचायत
के
वार्ड
संख्या
पांच
अंतर्गत
गोढ़ी
टोला
निवासी
मंटू
सिंह
की
नाबालिग
14
साल
की
पुत्री
चांदनी
कुमारी
को
उसका
जीजा
अपने
साथ
रख
रहा
था.
बताया
जा
रहा
है
कि
ताराबाड़ी
थाना
क्षेत्र
के
ही
तरौना
गांव
निवासी
रामानंद
सिंह
के
पुत्र
मिट्ठू
सिंह
शादी
कर
पत्नी
की
तरह
घर
में
रखा
था.
नाबालिग
मृतका
चांदनी
कुमारी

उसके
प्रेमी
जीजा
को
पुलिस
गुरुवार
दोपहर
तरौना
गांव
से
गिरफ्तार
कर
थाना
लाया
था.

इस
मामले
में
बताया
जा
रहा
है
कि
लड़की
के
प्रेमी
(जीजा)
मिट्ठू
की
पहली
शादी
मृतका
चांदनी
की
बड़ी
बहन
मुस्कान
देवी
से
डेढ़
वर्ष
पूर्व
हुई
थी.
थाना
लाने
के
बाद
दोनों
जीजा
साली
ने
खुदकुशी
कर
ली.
इस
बात
की
जानकारी
ग्रामीणों
को
मिलने
के
बाद
थाना
में
आकर
ग्रामीण
पुलिस
के
खिलाफ
प्रदर्शन
करने
लगे
और
आक्रोश
बढ़ता
गया.
मौके
पर
भारी
पुलिसबल
की
मौजूदगी
है
और
स्थिति
संभालने
में
पुलिस
की
टीम
लगी
हुई
है.