
Hair
Care
Tips:
उमस
भरी
गर्मी
का
असर
हमारी
सेहत
पर
ही
नहीं,
बल्कि
स्किन
और
बालों
पर
भी
देखने
को
मिलता
है.
गर्मियों
में
पसीना
आने
से
स्किन
और
बाल
डैमेज
होने
का
खतरा
अधिक
बढ़ता
है.
यही
नहीं,
कई
बार
पसीने
की
वजह
से
सिर
में
इरिटेशन,
खुजली
और
बालों
का
झड़ना
भी
शुरू
हो
जाता
है.
ऐसे
में
जिन
लोगों
के
बालों
में
ज्यादा
ऑयल
आता
है
और
चिपचिपे
लगते
हैं,
वो
गर्मियों
में
रोजाना
बाल
धोने
लगते
हैं.
लेकिन,
ऐसा
करना
भी
नुकसान
दायक
हो
सकता
है.
क्योंकि,
रोज
बाल
धुलने
से
बालों
का
नेचुरल
ऑयल
कम
होता
है,
जिससे
बाल
डैमेज
और
बेजान
होने
लगते
हैं.
इसलिए
इस
मौसम
में
बालों
की
सही
केयर
की
जरूरत
होती
है.
वैसे
तो
लोग
इससे
निजात
पाने
के
लिए
बाजार
से
महंगे
प्रोडक्ट
की
मदद
लेते
हैं,
लेकिन
कुछ
नेचुरल
चीजें
ज्यादा
असरदार
हो
सकती
हैं.
आइए
जानते
हैं
इन
नैचुरल
चीजों
के
बारे
में-
बालों
से
चिपचिपाहट
दूर
करने
के
शानदार
तरीके
एलोवेरा:
बालों
से
चिपचिपाहट
दूर
करने
के
लिए
एलोवेरा
एक
बेहतरीन
ऑप्शन
हो
सकता
है.
इसके
लिए
आप
एलोवेरा
हेयर
मास्क
बनाकर
बालों
पर
लगा
सकते
हैं.
बता
दें
कि,
ये
मास्क
स्कैल्प
और
बालों
को
रिपेयर
करता
है.
इसे
बनाने
के
लिए
एक
बाउल
में
2
चम्मच
एलोवेरा
जेल,
1
चम्मच
शहद
और
1
चम्मच
सेब
का
सिरका
डालकर
मिलाएं.
अब
इस
पेस्ट
को
बालों
पर
हेयर
मास्क
की
तरह
लगाएं.
करीब
15
से
20
मिनट
लगाने
के
बाद
आप
शैंपू
कर
सकते
हैं.
टमाटर:
चिपचिपे
बालों
से
निजात
पाने
के
लिए
टमाटर
का
हेयर
मास्क
भी
कारगर
है.
हफ्ते
में
एक
बार
इसे
लगाने
से
एक्सेस
ऑयल
को
आसानी
से
दूर
किया
जा
सकता
है.
दरअसल,
इस
हेयर
मास्क
से
स्कैल्प
का
पीएच
लेवल
बैलेंस
होता
है.
इस
हेयर
मास्क
को
बनाने
के
लिए
टमाटर
के
गूदे
में
मुल्तानी
मिट्टी
मिलाकर
पेस्ट
तैयार
करें.
फिर,
इस
तैयार
मास्क
को
बालों
पर
करीब
30
मिनट
तक
लगाकर
रखें.
इसके
बाद
इसको
धो
लें.
इससे
बालों
की
चिपचिपाहट
दूर
हो
जाएगी.
ग्रीन
टी:
बालों
की
चिपचिपाहट
दूर
करने
के
लिए
ग्रीन
टी
भी
असरदार
साबित
हो
सकती
है.
ऐसा
करने
से
स्कैल्प
का
पीएच
लेवल
मेंटेन
रहेगा.
साथ
ही
डैमेज
बालों
को
रिपेयर
करने
में
भी
मदद
मिल
सकती
है.
इसे
गुनगुने
पानी
में
ग्रीन
टी
डालकर
करीब
30
मिनट
के
लिए
बालों
पर
लगाना
है.
इसके
अलावा,
आप
ग्रीन
टी
का
हेयर
मास्क
भी
बना
सकते
हैं.
इसे
बनाने
के
लिए
1
ग्रीन
टी
बैग
को
गर्म
पानी
में
डालें.
फिर
उसमें
शहद,
नींबू
और
ऑलिव
ऑयल
डालकर
ठंडा
होने
पर
बालों
में
20
मिनट
तक
लगाएं.
ये
भी
पढ़ें:
गर्मी
में
जानलेवा
हो
सकती
चिलचिलाती
धूप
की
तपिश,
हीट
स्ट्रोक
का
बढ़
सकता
खतरा,
लू
से
बचने
के
लिए
अपनाएं
ये
5
उपाय
मुल्तानी
मिट्टी:
मुल्तानी
मिट्टी
सीबम
के
प्रोडक्शन
को
कम
करने
में
मददगार
साबित
हो
सकती
है.
इसके
लिए
आपको
रातभर
मुल्तानी
मिट्टी
को
पानी
में
भिगोकर
रखना
है
और
अगले
दिन
उसे
अच्छे
से
मिक्स
कर
एक
सॉफ्ट
पेस्ट
तैयार
करने
के
बाद
अपने
बालों
और
स्कैल्प
पर
10
से
15
मिनट
लगाए
रखने
के
बाद
हेयर
वॉश
करना
है.
इससे
आप
हफ्ते
में
1
से
2
बार
कर
सकते
हैं.
साथ
ही
आप
मुल्तानी
मिट्टी
में
टमाटर
के
गूदे
को
मिक्स
कर
भी
अपने
बालों
पर
लगा
सकते
हैं.
ये
भी
पढ़ें:
भूलकर
भी
इन
5
सीक्रेट
को
किसी
से
न
करें
शेयर,
तारीफ
नहीं,
उड़ेगी
मजाक,
कमजोरी
का
भी
कर
सकते
गलत
इस्तेमाल
एपल
साइडर
विनेगर:
सेब
का
सिरका
कई
तरह
से
फायदेमंद
साबित
होता
है.
इस
एपल
साइडर
विनेगर
से
बालों
की
चिपचिपाहट
भी
दूर
की
जा
सकती
है.
इसके
लिए
एक
कप
पानी
में
2
चम्मच
एपल
साइडर
विनेगर
मिलाएं
और
बालों
को
इस
पानी
से
धो
लें.
हफ्ते
में
2
से
3
बार
एपल
साइडर
विनेगर
से
बाल
धो
सकते
हैं.
गर्मियों
में
नहीं
होगी
फिर
चिपचिपे
बालों
की
दिक्कत.
Tags:
Beauty
Tips,
Hair
Beauty
tips,
Helthy
hair
tips,
Lifestyle,
Summer
FIRST
PUBLISHED
:
May
21,
2024,
09:37
IST