

नवीन
निश्चल
नई
दिल्ली.
साउथ
डिस्ट्रिक्ट
साइबर
थाना
की
पुलिस
टीम
ने
OLX
एप
के
जरिए
ओडशा
से
दिल्ली-एनसीआर
के
लोगों
को
टारगेट
करके
चीटिंग
की
वारदात
को
अंजाम
देने
वाले
एक
आरोपी
को
गिरफ्तार
किया
है.
आरोपी
की
पहचान
सिद्धार्थ
पाणिग्रही
के
रूप
में
हुई
है.
वह
ओडिशा
के
नयागढ़
बाजार
का
रहने
वाला
है.
पुलिस
टीम
ने
इसके
पास
से
5
मोबाइल
फोन
बरामद
किए
हैं.
सिद्धार्थ
ने
3
मोबाइल
का
इस्तेमाल
चीटिंग
की
वारदात
को
अंजाम
देने
के
लिए
किया
था.
चीटिंग
से
इकट्ठा
पैसे
से
आरोपी
ने
2
मोबाइल
फोन
खरीदे
थे.
यह
भी
पता
चला
कि
वह
पहले
से
ही
8
आपराधिक
मामलों
में
शामिल
रहा
है.
डीसीपी
अंकित
चौहान
के
अनुसार,
चीटिंग
की
एक
शिकायत
साइबर
थाना
पुलिस
को
मिली
थी,
जिसमें
बताया
गया
कि
पीड़ित
को
25
AC
खरीदना
था,
जिसके
लिए
वह
OLX
एप
पर
सर्च
किया
और
एक
मोबाइल
नंबर
मिला.
उस
नंबर
पर
बात
करने
पर
बताया
गया
कि
वह
मात्र
2
लाख
रुपये
में
25
AC
उपलब्ध
करा
देगा.
पीड़ित
ने
ऑनलाइन
एडवांस
अमाउंट
भेज
दिया.
अमाउंट
भेजने
के
बाद
उसको
रिस्पांस
मिलना
बंद
हो
गया.
इसके
बाद
पीड़ित
ने
इसकी
शिकायत
पुलिस
में
की.
आरोपी
के
पास
पहुंची
पुलिस
साइबर
थाना
के
SHO
अरुण
वर्मा
और
सब-इंस्पेक्टर
संदीप
सैनी
की
टीम
ने
बैंक
अकाउंट
और
मोबाइल
फोन
नंबर
के
आधार
पर
छानबीन
शुरू
की.
छानबीन
के
दैरान
पता
चला
कि
इस
फोन
नंबर
को
ओडिशा
से
ऑपरेट
किया
जा
रहा
है.
इसके
बाद
पुलिस
टीम
ओडिशा
के
नयागढ़
में
छापा
मारकर
आरोपी
को
गिरफ्तार
कर
लिया.
जांच
में
पता
चला
कि
OLX
पर
फेक
अकाउंट
बनाकर
वह
ठगी
करता
था.
जो
लोग
कुछ
सामान
खरीदने
के
लिए
सर्च
करते
उसको
टारगेट
करके
बेवकूफ
बनाता
और
उसके
बाद
मोबाइल
नंबर
बंद
कर
लेता
था.
साइबर
फ्रॉड
साइबर
फ्रॉड
कोई
नया
नहीं
है,
अकसर
ऐसे
मामले
सामने
आते
रहते
हैं.
गृह
मंत्रालय
ने
अब
ऐसे
मामलों
में
सख्ती
बढ़ा
दी
है.
खासतौर
पर
साइबर
क्रिमिनल्स
को
टारगेट
करने
के
लिए
अलर्ट
जारी
किया
गया
है.
उन्होंने
ऐसे
साइबर
क्रिमिनल्स
को
लेकर
लोगों
को
चेताया
है
जो
खुद
को
पुलिस
अधिकारी
बताकर
फर्जीवाड़े
को
अंजाम
देते
हैं.
मंत्रालय
ने
कहा
कि
यह
सीमा
पार
क्राइम
सिंडिकेट
की
ओर
से
चलाया
जा
रहा
संगठित
ऑनलाइन
आर्थिक
अपराध
है.
देशभर
में
कई
पीड़ितों
ने
ऐसे
अपराधियों
के
कारण
बड़ी
मात्रा
में
अपने
पैसे
खोने
की
शिकायत
दर्ज
कराई
है.
गृह
मंत्रालय
ने
ऐसे
किसी
भी
फोन
कॉल
या
फिर
ऑनलाइन
फ्रॉड
से
लोगों
को
बचाने
के
लिए
जरूरी
दिशा-निर्देश
भी
दिए
हैं.
Tags:
Cyber
Crime,
Delhi
police
FIRST
PUBLISHED
:
May
15,
2024,
12:50
IST