जेईई एडवांस्ड की आंसर की jeeadv.ac.in पर इस दिन होगी जारी, ऐसे करें डाउनलोड

जेईई एडवांस्ड की आंसर की jeeadv.ac.in पर इस दिन होगी जारी, ऐसे करें डाउनलोड


JEE
Advanced
2024
Answer
Key:

भारतीय
प्रौद्योगिकी
संस्थान
(IIT)
मद्रास
कल
यानी
2
जून
को
JEE
एडवांस्ड
प्रोविजनल
आंसर
की
जारी
करेगा.
उम्मीदवार
जो
भी
इस
परीक्षा
के
लिए
उपस्थित
हुए
हैं,
वे
जेईई
एडवांस्ड
की
आधिकारिक
वेबसाइट
jeeadv.ac.in
के
माध्यम
से
आंसर
की
डाउनलोड
कर
सकते
हैं.
इसके
साथ
ही
जारी
की
गई
आंसर
की
से
किसी
भी
प्रकार
की
कोई
भी
आपत्तियां
हो,
तो
तय
समय
की
भीतर
उठा
सकते
हैं.

इसके
अलावा
आंसर
की
जारी
होने
के
बाद
उम्मीदवार
सीधे
इस
लिंक

https://jeeadv.ac.in/

के
जरिए
भी
डाउनलोड
कर
सकते
हैं.
साथ
ही
नीचे
दिए
गए
इन
स्टेप्स
के
माध्यम
से
भीआंसर
की
देख
सकते
हैं.
26
मई
को
संस्थान
ने
दो
शिफ्ट
में
संयुक्त
प्रवेश
परीक्षा
(JEE)
एडवांस्ड
2024
आयोजित
की
थी.
आंसर
की
पर
आपत्ति
या
चुनौती
उठाने
की
अंतिम
तिथि
3
जून
है.
फाइनल
JEE
एडवांस्ड
आंसर
की
9
जून
को
आधिकारिक
वेबसाइट
पर
जारी
की
जाएगी.

एक
बार
फाइनल
आंसर
की
जारी
होने
के
बाद
छात्र
उस
पर
आपत्ति
नहीं
उठा
पाएंगे.
फाइनल
आंसर
की
के
अनुसार
JEE
एडवांस्ड
कट
ऑफ,
एडमिशन,
रैंक
लिस्ट
तैयार
की
जाएगी.
परीक्षा
में
शामिल
होने
वाले
छात्रों
की
संख्या,
पंजीकृत
छात्रों
की
संख्या,
परीक्षा
की
कठिनाई
का
लेवल
और
पिछले
वर्ष
के
कट-ऑफ
ट्रेंड
सहित
कई
कारक
हैं.
हर
साल,
IIT
सामान्य,
EWS,
SC,
ST
और
OBC
जैसे
छात्रों
की
विभिन्न
कैटेगरी
के
लिए
अलग-अलग
कट-ऑफ
जारी
करता
है.


JEE
Advanced
2024
Answer
Key
ऐसे
करें
डाउनलोड

JEE
Advanced
2024
की
आधिकारिक
वेबसाइट
jeeadv.ac.in
पर
जाएं.
उस
लिंक
पर
क्लिक
करें,
जहां
JEE
Advanced
2024
Answer
Key
लिखा
हो.
एक
पीडीएफ
फाइल
खुलेगी.
आंसर
की
का
रिस्पॉन्सशीट
से
मिलान
करें
और
इसे
सेव
करें.

ये
भी
पढ़ें…

बिना
लिखित
परीक्षा
GAIL
में
नौकरी
पाने
का
मौका,
बस
करना
होगा
ये
काम,
93000
मिलेगी
मंथली
सैलरी


आपके
बच्चे
को
यहां
मिल
गया
दाखिला,
तो
वायुसेना
में
बन
जाएंगे
ऑफिसर,
ऐसे
मिलेगा
एडमिशन