

चूरू.
चूरू
जिले
में
एक
बार
फिर
मानव
तस्करी
का
बड़ा
मामला
सामने
आया
है।
यहां
मानव
तस्कर
गिरोह
हनुमानगढ़
जिले
की
दो
सगी
बहनों
को
अगवा
कर
गांव
काकलासर
में
बेचने
की
फिराक
में
था.
लेकिन
इससे
पहले
ही
दोनों
नाबालिग
बहनों
को
उनके
चंगुल
से
बचा
लिया
गया.
चूरू
की
चाइल्ड
हेल्प
लाइन
टीम
और
भालेरी
पुलिस
ने
दोनों
नाबालिग
बहनों
को
रेसक्यू
किया
है.
हनुमानगढ़
जिले
की
ये
दोनों
बहनें
11वीं
और
10वी
कक्षा
की
छात्राएं
हैं.
चाइल्ड
हेल्प
लाइन
टीम
ने
दोनों
का
मेडिकल
मुआयना
करवाकर
उनको
बाल
कल्याण
समिति
के
समक्ष
पेश
किया.
चाइल्ड
हेल्प
लाइन
की
काउंसलिंग
में
नाबालिग
ने
बताया
कि
वे
हनुमानगढ़
की
एक
कॉलोनी
की
रहने
वाली
हैं.
उनके
माता
पिता
का
तलाक
हो
चुका
है.
वे
अपनी
मां
के
साथ
रहती
हैं.
सोमवार
सुबह
दस
बजे
दोनों
हनुमानगढ़
से
ट्रेन
से
अमृतसर
घूमने
के
लिए
रवाना
हुई
थी.
हनुमानगढ़
रेलवे
स्टेशन
पर
उनकी
परिचित
अन्नू
मिली.
उसने
उनको
कहा
कि
वह
भी
अमृतसर
जा
रही
है.
तीनों
ट्रेन
में
बैठ
गए.
ट्रेन
में
उनकी
मुलाकात
एक
शारदा
आंटी
से
हुई.
उसने
मना
करने
के
बाद
भी
दोनों
बहनों
को
केक
खिला
दिलाया.
इससे
दोनों
बहनें
बेहोश
हो
गई.
चूरू
जिले
के
काकलासर
गांव
ले
गए
दोनों
लड़कियों
को
उसके
बाद
जब
उनको
होश
आया
तो
वे
चूरू
जिले
के
काकलासर
गांव
में
थीं.
वहां
हो
रही
बातचीत
से
पता
चला
कि
शारदा
आंटी
के
साथ
निर्मला,
सतपाल,
पप्पू
और
अन्य
महिला
थी.
इसके
अलावा
अन्नू
भी
वहां
मौजूद
थी.
वे
दोनों
बहनों
को
बेचने
की
बात
कर
रहे
थे.
किसी
अनहोनी
की
आशंका
को
देखते
हुए
छोटी
बहन
ने
पेट
दर्द
का
बहाना
बनाया.
इस
पर
वे
लोग
उसे
दवाई
दिलाने
के
लिए
मेडिकल
स्टोर
ले
गए.
बड़ी
बहन
भी
उनकी
साथ
चली
गई.
मेडिकल
स्टोर
पर
छोटी
बहन
ने
मोबाइल
पर
दवाई
दिखाने
के
बहाने
मदद
का
मैसेज
मेडिकल
स्टोर
संचालक
को
दिखाया.
स्टोर
संचालक
ने
दी
पुलिस
को
सूचना
इस
पर
मेडिकल
स्टोर
संचालक
ने
किसी
अनहोनी
को
भांपते
हुए
उसे
इंजेक्शन
देने
का
बहाना
बनाया.
उसने
दोनों
बहनों
को
कुछ
देर
के
लिए
अपने
स्टोर
पर
रोक
लिया.
इस
बीच
स्टोर
संचालक
ने
इसकी
सूचना
पुलिस
कंट्रोल
रूम
और
चाइल्ड
हेल्प
लाइन
टीम
को
दे
दी.
इस
बीच
गैंग
के
लोग
वहां
से
भाग
गए.
उसके
बाद
भालेरी
पुलिस
और
चाइल्ड
हेल्प
लाइन
टीम
मौके
पर
पहुंची.
फिर
दोनों
नाबालिग
बहनों
को
रेस्क्यू
कर
भालेरी
थाने
लाया
गया.
वहां
से
चाइल्ड
हेल्प
लाइन
टीम
ने
उन्हें
सखी
सेंटर
पहुंचाया.
मानव
तस्कर
दोनों
बहनों
को
बेचने
की
फिराक
में
थे
दोनों
का
मेडिकल
मुआयना
कर
काउसंलिंग
की
गई.
इस
दौरान
सामने
आया
कि
मानव
तस्कर
दोनों
बहनों
को
बेचने
की
फिराक
में
थे.
चाइल्ड
हैल्प
लाइन
के
डिस्ट्रिक
कॉर्डिनेटर
पन्ने
सिंह
ने
बताया
कि
दोनों
नाबालिग
बहनों
के
परिजनों
को
सूचना
दे
दी
गई
है.
उनको
बाल
कल्याण
समिति
के
समक्ष
पेश
किया
गया
है.
एसपी
जय
यादव
ने
बताया
कि
भालेरी
पुलिस
इस
पूरे
मामले
की
जांच
कर
रही
है.
दोनों
नाबालिग
बहनों
के
बयान
लेकर
आगे
की
कार्रवाई
की
जाएगी.
Tags:
Churu
news,
Human
Trafficking
Case,
Rajasthan
news
FIRST
PUBLISHED
:
May
15,
2024,
17:25
IST