‘तुम्‍हारे हर….के लिए तुम्‍हें कोर्ट लेकर जाऊंगी’, केजरीवाल-बिभव नही, स्‍वाति मालीवाल ने किसपर साधा निशाना?

‘तुम्‍हारे हर….के लिए तुम्‍हें कोर्ट लेकर जाऊंगी’, केजरीवाल-बिभव नही, स्‍वाति मालीवाल ने किसपर साधा निशाना?

दिल्‍ली
के
मुख्‍यमंत्री
अरविंद
केजरीवाल
के
निजी
सचिव
बिभव
कुमार
द्वारा
स्‍वाति
मालीवाल
के
साथ
कथित
मारपीट
मामले
के
बाद
रोजाना
कुछ

कुछ
नया
सामने

रहा
है.
सीसीटीवी
फुटेज
वायरल
होने
के
बाद
दिल्‍ली
सरकार
की
ओर
से
स्‍वाति
मालीवाल
पर
कई
आरोप
लगाए
गए
तो
अब
स्‍वाति
ने
उन
सभी
आरोपों
पर
करारा
पलटवार
किया
है.
इतना
ही
नहीं
स्‍वाति
ने
चेतावनी
देते
हुए
अरविंद
केजरीवाल
या
बिभव
पर
नहीं
बल्कि
दिल्‍ली
की
एक
मंत्री
पर
निशाना
भी
साधा
है.

स्‍वाति
ने
एक्‍स
पर
ट्वीट
करते
हुए
लिखा,
‘कल
से
दिल्ली
के
मंत्री
झूठ
फैला
रहे
हैं
कि
मुझपे
भ्रष्टाचार
की
एफआईआर
हुई
है
इसलिए
बीजेपी
के
इशारे
पर
मैंने
ये
सब
किया.
ये
एफआईआर
8
साल
पहले
2016
में
हो
चुकी
थी
जिसके
बाद
मुझे
सीएम
और
एलजी
दोनों
ने
दो
बार
और
महिला
आयोग
की
अध्यक्ष
नियुक्त
किया.
केस
पूरी
तरह
फर्जी
है
जिस
पर
1.5
साल
से
माननीय
हाई
कोर्ट
ने
स्‍टे
लगाया
हुआ
है
जिन्होंने
माना
है
कि
पैसे
का
कोई
लेन
देन
नहीं
हुआ
है.’


ये
भी
पढ़ें 



जर्नलिज्‍म
का
स्‍टूडेंट
कैसे
बन
गया
केजरीवाल
का
राइट
हैंड,
कैसी
है
पर्सनल
लाइफ?
बिभव
की
पूरी
कहानी,
दोस्‍तों
की
जुबानी..

स्‍वाति
ने
आगे
कहा,
‘बिभव
कुमार
(Bibhav
Kumar)
के
ख़िलाफ़
कंप्लेंट
देने
तक
मैं
इनके
हिसाब
से
“लेडी
सिंघम”
थी
और
आज
बीजेपी
की
एजेंट
बन
गई
?

स्‍वाति
ने
आम
आदमी
पार्टी
पर
आरोप
लगाते
हुए
कहा,
‘पूरी
ट्रोल
आर्मी
मुझपे
लगा
दी
गई
सिर्फ
इसलिए
क्योंकि
मैंने
सच
बोला.
पार्टी
के
सभी
लोगों
को
फोन
करके
बोला
जा
रहा
है
कि
स्वाति
की
कोई
पर्सनल
वीडियो
है
तो
भेजो,
लीक
करनी
है.
मेरे
रिश्तेदारों
की
गाड़ियों
के
नंबर
से
उनकी
डिटेल्‍स
ट्वीट
करवाकर
उनकी
जान
खतरे
में
डाल
रहे
हैं.’

स्‍वाति
ने
चेतावनी
देते
हुए
कहा,
‘खैर,
झूठ
ज़्यादा
देर
तक
टिक
नहीं
पाता
है.
पर
सत्ता
के
नशे
में
किसी
को
नीचा
दिखाने
के
जुनून
में
ऐसा

हो
जाये
की
जब
सच
सामने
आये
तो
अपने
परिवारों
से
भी
नजरें

मिला
पाओ.
तुम्हारे
हर
फैलाए
झूठ
के
लिए
तुम्हें
कोर्ट
लेके
जाऊंगी.

बता
दें
कि
दिल्‍ली
सीएम
हाउस
में
बिभव
कुमार
मारपीट
मामले
के
बाद
दिल्‍ली
सरकार
में
मंत्री
आतिशी
मर्लिना
ने
स्‍वाति
मालीवाल
पर
सवाल
उठाए
थे
और
आरोप
लगाया
था
कि
स्‍वाति
ने
बीजेपी
के
इशारे
पर
ये
सब
किया
है.


ये
भी
पढ़ें 



आपके
बच्‍चों
में
दिखाई
दें
ये
3
लक्षण,
तो
समझ
लें
आंखों
में

गई
बीमारी,
थोड़ी
सी
भी
देर
की
तो
नजर
हो
जाएगी
खत्‍म!

Tags:

Aam
aadmi
party
,

Arvind
kejriwal
,

Atishi
marlena
,

Swati
Maliwal