‘तुम अच्छे आर्टिस्ट बनोगे बेटा…’ जब मंच से पीएम मोदी ने की बच्चे की तारीफ

‘तुम अच्छे आर्टिस्ट बनोगे बेटा…’ जब मंच से पीएम मोदी ने की बच्चे की तारीफ


जौनपुरः

प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
की
लोकप्रियता
इस
कदर
है
कि
बच्चे
तक
उनके
मुरीद
हैं
और
इसकी
बानगी
जौनपुर
की
रैली
में
देखने
को
मिली,
जहां
एक
छोटा
बच्चा
पीएम
मोदी
का
स्केच
बनाकर
लाया
था.
पीएम
मोदी
के
भाषण
के
दौरान
बच्चे
ने
जैसे
ही
स्केच
को
हाथ
में
लेकर
ऊपर
किया
वैसे
ही
पीएम
मोदी
ने
अपना
भाषण
बीच
में
रोककर
मंच
से
ही
बच्चे
के
स्केच
की
तारीफ
की
और
कहा
कि
बहुत
बढ़िया
स्केच
बनाए
हो.
पीएम
मोदी
ने
बच्चे
से
सवाल
किया
कि
खुद
बनाए
हो
तो
बच्चे
ने
हां
में
सिर
हिलाया.

इसके
बाद
पीएम
मोदी
ने
बच्चे
से
मंच
से
ही
सवाल
पूछा
की
तुमने
तस्वीर
के
पीछे
अपना
नाम
और
पता
लिख
दिया
है
ना?
मैं
तुम्हें
लेटर
लिखूंगा.
इसके
बाद
पीएम
मोदी
ने
एसपीजी
वालों
से
तस्वीर
बच्चे
से
लेने
को
बोला.
बता
दें
कि
गुरुवार
को
पीएम
मोदी
ने
पूर्वांचल
में
ताबड़तोड़
रैली
की.
जौनपुर
में
पीएम
मोदी
ने
विपक्ष
पर
जमकर
निशाना
साधा
और
रैली
में
उमड़े
जनसैलाब
को
देखते
हुए
कहा
कि
जौनपुर
में
4
जून
को
इतनी
इमरती
बंटेंगी
की
सारे
रिकॉर्ड
टूट
जाएंगे.


FIRST
PUBLISHED
:

May
16,
2024,
14:00
IST