
Weather
Update:
देश
के
कई
हिस्सों
में
बारिश
शुरू
हो
चुकी
है.
हालांकि
कुछ
हिस्सों
में
अभी
भी
गर्मी
पड़
रही
है.
उत्तर-पश्चिम
भारत
के
कई
इलाकों
में
अगले
कुछ
दिनों
में
भीषण
गर्मी
से
राहत
मिलेगी
क्योंकि
इस
क्षेत्र
में
भारी
बारिश
का
अनुमान
है.
भारतीय
मौसम
विभाग
(IMD)
के
अनुसार,
अगले
चार
से
पांच
दिनों
के
दौरान
उत्तर-पश्चिम,
पूर्व
और
पूर्वोत्तर
भारत
में
भारी
से
बहुत
भारी
बारिश
होने
की
संभावना
है.
गौरतलब
है
कि
दक्षिण-पश्चिम
मानसून
पश्चिमी
राजस्थान
और
हरियाणा
के
कुछ
और
हिस्सों,
उत्तर
प्रदेश
के
बचे
हुए
हिस्सों,
पंजाब
के
कुछ
और
हिस्सों
और
हिमाचल
प्रदेश
और
जम्मू
के
बचे
हुए
हिस्सों
में
आगे
बढ़
गया
है.
बता
दें
कि
दक्षिण-पश्चिम
मानसून
पश्चिमी
राजस्थान
और
हरियाणा
के
कुछ
और
भागों,
उत्तर
प्रदेश
के
शेष
भागों,
पंजाब
के
कुछ
और
भागों
तथा
हिमाचल
प्रदेश
और
जम्मू
के
शेष
भागों
में
आगे
बढ़
गया
है.
IMD
के
अनुसार
अगले
2-3
दिनों
के
दौरान
पश्चिमी
राजस्थान,
हरियाणा-चंडीगढ़
और
पंजाब
के
कुछ
और
हिस्सों
में
दक्षिण-पश्चिम
मानसून
के
आगे
बढ़ने
के
लिए
परिस्थितियां
अनुकूल
हैं.
पढ़ें-
‘एक
दिन
फिर
चमकूंगा…’
7
महीने
से
जिस
खिलाड़ी
पर
उठ
रहे
थे
सवाल,
उसने
ही
कर
दिया
कमाल
मौसम
विभाग
के
अनुसार
3
और
4
जुलाई
को
पंजाब
में
अलग-अलग
स्थानों
पर
भारी
बारिश
होने
की
संभावना
है.
1
से
3
जुलाई
के
दौरान
दिल्ली
में;
4
जुलाई
को
हरियाणा-चंडीगढ़
में;
3
और
4
जुलाई
को
हिमाचल
प्रदेश
में;
2
जुलाई
से
4
जुलाई
के
दौरान
पूर्वी
राजस्थान
में
भारी
बारिश
की
संभावाना
है.
1
जुलाई
से
2
जुलाई
के
दौरान
हिमाचल
प्रदेश
में
अलग-अलग
स्थानों
पर
बहुत
भारी
बारिश
होने
की
संभावना
है.
1
जुलाई
से
4
जुलाई
के
दौरान
उत्तराखंड
में;
1
और
2
जुलाई
को
पंजाब
में,
1
जुलाई
से
3
जुलाई
के
दौरान
हरियाणा-चंडीगढ़
और
उत्तर
प्रदेश
में
भी
बारिश
की
संभावना
है.
दिल्ली
में
बारिश
का
अलर्ट
देश
की
राजधानी
दिल्ली
के
मौसम
की
बात
करें
तो
यहां
लू
वाली
गर्मी
से
राहत
तो
मिली
है
लेकिन
उमस
भरी
गर्मी
जारी
है.
कुछ
दिनों
में
हुए
बारिश
ने
राहत
तो
दी
है
लेकिन
उमस
बढ़ा
दी
है.
मौसम
विभाग
ने
दिल्ली
में
‘ओरेंज
अलर्ट’
जारी
करते
हुए
दो
जुलाई
तक
भारी
बारिश
का
पूर्वानुमान
जताया
है.
IMD
ने
राजधानी
में
सोमवार
और
मंगलवार
को
बादल
छाए
रहने
और
भारी
बारिश
होने
का
पूर्वानुमान
जताया
है.
साथ
ही
विभाग
ने
यह
भी
कहा
कि
दिल्ली
और
इससे
सटे
राज्यों
के
कुछ
स्थानों
पर
भी
भारी
बारिश
की
संभावना
है.
देश
के
अन्य
राज्यों
का
हाल
स्काइमेट
वेदर
के
अनुसार
अगले
24
घंटों
के
दौरान,
दक्षिणी
गुजरात,
तटीय
कर्नाटक,
कोंकण
और
गोवा,
अरुणाचल
प्रदेश,
पूर्वोत्तर
राजस्थान,
उत्तर
प्रदेश
और
उत्तरी
मध्य
प्रदेश
में
मध्यम
से
भारी
बारिश
संभव
है.
दिल्ली,
बिहार,
सिक्किम,
असम,
उप-हिमालयी
पश्चिम
बंगाल,
तेलंगाना
आंतरिक
कर्नाटक
केरल,
हिमाचल
प्रदेश
और
उत्तराखंड
में
हल्की
से
मध्यम
बारिश
के
साथ
कुछ
स्थानों
पर
भारी
बारिश
हो
सकती
है.
झारखंड,
गंगीय
पश्चिम
बंगाल,
पूर्वोत्तर
भारत,
मध्य
महाराष्ट्र,
गुजरात,
हरियाणा
और
पंजाब
में
हल्की
से
मध्यम
बारिश
हो
सकती
है.
लद्दाख,
रायलसीमा
और
तमिलनाडु
में
हल्की
बारिश
संभव
है.
Tags:
IMD
alert,
Mausam
News,
Weather
Update
FIRST
PUBLISHED
:
July
1,
2024,
06:36
IST