नई
दिल्ली.
देश
की
राजधानी
के
लोगों
को
इस
बार
की
मानसूनी
बारिश
ने
खूब
भिगोया
है.
अगस्त
महीने
में
बदरा
इस
कदर
बरसे
कि
पिछले
10
साल
का
रिकॉर्ड
टूट
गया.
अब
एक
बार
फिर
से
अगस्त
में
ही
सालों
पुराना
रिकॉर्ड
टूटा
है.
दरअसल,
दिल्ली
में
गुरुवार
को
भारी
बारिश
के
बाद
अधिकतम
तापमान
सामान्य
से
6
डिग्री
कम
28.8
डिग्री
सेल्सियस
दर्ज
किया
गया.
भारतीय
मौसम
विज्ञान
विभाग
(IMD)
ने
यह
जानकारी
दी
है.
साथ
ही
बताया
कि
राष्ट्रीय
राजधानी
में
29
अगस्त
को
दर्ज
किया
गया
अधिकतम
तापमान
पिछले
4
वर्षों
में
अगस्त
का
सबसे
कम
तापमान
रहा.
बता
दें
कि
बुधवार
को
दिल्ली
में
अधिकतम
तापमान
34
डिग्री
सेल्सियस
रहा.
गुरुवार
को
इससे
तकरीबन
6
डिग्री
सेल्सियस
कम
तापमान
रिकॉर्ड
किया
गया.
दिल्ली
के
प्राथमिक
मौसम
केंद्र
सफदरजंग
स्थित
ऑब्जर्वेटरी
ने
सुबह
8:30
बजे
समाप्त
हुए
24
घंटों
में
77.1
मिलीमीटर
बारिश
दर्ज
की
गई.
IMD
ने
बताया
कि
लोधी
रोड
स्थित
मौसम
विज्ञान
केंद्र
ने
92.2
मिमी
बारिश
दर्ज
की,
जबकि
रिज
में
18.2
मिमी,
पालम
में
54.5
मिमी
और
आयानगर
में
इसी
अवधि
के
दौरान
62.4
मिमी
बारिश
दर्ज
की
गई.
अब
अरब
सागर
में
तूफानी
आहट
से
तबाही
के
आसार,
IMD
हैरान,
बंगाल
की
खाड़ी
में
भी
खतरे
की
घंटी
दिल्ली
में
कई
जगह
जलभराव
IMD
के
अनुसार,
2.50
से
15.5
मिमी
बारिश
को
हल्की
वर्षा,
15.6
से
64.4
मिमी
को
मध्यम
वर्षा,
64.5
से
115.5
मिमी
को
भारी
वर्षा,
115.6
से
204.4
मिमी
को
बहुत
भारी
वर्षा
और
204.5
मिमी
से
अधिक
को
अत्यंत
भारी
वर्षा
माना
जाता
है.
अगस्त
में
अब
तक
दिल्ली
में
378.5
मिमी
वर्षा
दर्ज
की
गई
जो
शहर
में
बीते
12
सालों
में
सर्वाधिक
बारिश
है.
लोक
निर्माण
विभाग
(PWD)
के
अधिकारियों
ने
बताया
कि
उन्हें
जलभराव
के
बारे
में
60
शिकायतें
मिली
हैं.
नजफगढ़
और
मुंडका
इलाकों
में
पानी
निकालने
का
काम
अभी
भी
जारी
है.
मौसम
विभाग
को
पेड़ों
के
उखड़ने
के
संबंध
में
भी
लगभग
10
शिकायतें
प्राप्त
हुईं.
शुक्रवार
को
भी
बारिश
की
संभावना
दिल्ली
नगर
निगम
को
जलभराव
के
संबंध
में
16
कॉल
और
उखड़े
हुए
पेड़ों
के
संबंध
में
10
कॉल
प्राप्त
हुईं.
इस
दौरान
दिल्ली
में
न्यूनतम
तापमान
23
डिग्री
सेल्सियस
दर्ज
किया
गया,
जो
इस
मौसम
के
औसत
तापमान
से
3
डिग्री
कम
है.
IMD
ने
शुक्रवार
से
आसमान
में
बादल
छाए
रहने
और
हल्की
बारिश
होने
का
अनुमान
जताया
है.
शुक्रवार
को
दिल्ली
में
अधिकतम
और
न्यूनतम
तापमान34
और
24
डिग्री
सेल्सियस
के
आसपास
रहने
की
संभावना
है.
केंद्रीय
प्रदूषण
नियंत्रण
बोर्ड
(सीपीसीबी)
के
अनुसार,
राष्ट्रीय
राजधानी
में
शाम
चार
बजे
वायु
गुणवत्ता
सूचकांक
(एक्यूआई)
60
दर्ज
किया
गया,
जो
संतोषजनक
श्रेणी
में
आता
है.
Tags:
Delhi
news,
Delhi
weather,
IMD
forecast
FIRST
PUBLISHED
:
August
29,
2024,
23:29
IST