दुर्गा पूजा के लिए ममता सरकार ने खोला दान का पिटारा, 70000 नहीं अब मिलेगा इतना

दुर्गा पूजा के लिए ममता सरकार ने खोला दान का पिटारा, 70000 नहीं अब मिलेगा इतना


कोलकाता.

पश्चिम
बंगाल
की
मुख्यमंत्री
ममता
बनर्जी
ने
दुर्गा
पूजा
का
आयोजन
करने
वाले
विभिन्न
क्लब
के
लिए
दान
राशि
में
मंगलवार
को
वृद्धि
की
घोषणा
की,
जिसे
पिछले
साल
के
70,000
रुपए
से
बढ़ाकर
85,000
रुपए
कर
दिया
गया
है.

आगामी
दुर्गा
पूजा
महोत्सव
की
तैयारियों
की
समीक्षा
के
लिए
यहां
नेताजी
इंडोर
स्टेडियम
में
प्रशासनिक
बैठक
की
अध्यक्षता
करते
हुए
बनर्जी
ने
घोषणा
की
कि
अगले
वर्ष
दान
की
राशि
में
15,000
रुपए
की
वृद्धि
की
जाएगी,
जिससे
यह
एक
लाख
रुपये
हो
जाएगी.

बनर्जी
ने
बैठक
के
दौरान
कहा,
“पिछले
साल
दान
राशि
70,000
रुपए
थी
और
इस
साल
मैं
इसे
15,000
रुपये
बढ़ाकर
85,000
रुपए
कर
रही
हूं.
उम्मीद
है
कि
पूजा
के
आयोजन
के
लिए
यह
पर्याप्त
होगा.
हमारी
जैसी
गरीब
सरकार
इससे
ज्यादा
और
क्या
कर
सकती
है?
हमने
25,000
रुपये
के
दान
से
शुरुआत
की
और
धीरे-धीरे
इसे
बढ़ाया.”

उन्होंने
इस
बात
पर
जोर
दिया
कि
पिछले
साल
की
तरह
इस
बार
भी
पूजा
आयोजकों
को
अग्नि
सुरक्षा
उपायों
सहित
किसी
भी
तरह
का
कर
नहीं
देना
होगा.

Tags:

Durga
Puja
festival
,

Mamata
banerjee