दोस्त को बचा लिया, खुद डूब गया, नहर में बह गया फौजी, 1 दिन पहले ही कश्मीर से आया था घर

दोस्त को बचा लिया, खुद डूब गया, नहर में बह गया फौजी, 1 दिन पहले ही कश्मीर से आया था घर


टोहाना
(फतेहाबाद).

हरियाणा
के
फतेहाबाद
में
टोहाना
क्षेत्र
के
गांव
हंसेवाला
निवासी
एक
फौजी
नहर
में
डूब
गया.
फौजी
युवक
एक
दिन
पहले
ही
जम्मू
एवं
कश्मीर
से
छुट्टी
पर
घर
आया
था.
दोपहर
को
अपने
दोस्तों
के
साथ
नहर
में
नहाने
के
लिए
चला
गया
और
नहर
में
डूब
रहे
अपने
दोस्त
को
बचाने
के
प्रयास
में
फौजी
नहर
में 
बह
गया.
रातभर
से
फौजी
की
तलाश
जारी
है,
लेकिन
उसका
पता
नहीं
चल
पाया
है.
शुक्रवार
शाम
को
भी
नहर
में
ट्रैक्टरों
की
सहायता
से
भी
तलाश
की
गई
लेकिन
कुछ
पता
नहीं
चला..

जानकारी
के
अनुसार,
हंसेवाला
निवासी
रघुवीर
सिंह
का
26
वर्षीय
पुत्र
मनजीत
सिंह
कुछ
साल
पहले
सेना
में
भर्ती
हुआ
है
और
अविवाहित
है.
वह
338
मीडियम
बटालियन
आरटी
जम्मू
कश्मीर
में
बतौर
नायक
सूबेदार
तैनात
है
और
बुधवार
को
ही
5
बजे
वह
छुट्टी
लेकर
गांव
में
अपने
घर
पहुंचा
था.

बताया
जा
रहा
है
कि
कल
दोपहर
1
बजे
वह
अपने
दोस्तों
के
साथ
घूमने
के
लिए
निकल
गया
था.
उसके
बाद
से
वह
वापस
नहीं
लौटा.
वहीं
उसके
मित्रों
ने
भी
नहीं
बताया
कि
वह
कहां
है.
बताया
गया
है
कि
परिजन
जब
उसकी
तलाश
के
लिए
इधर
उधर
जाने
लगे
तो
उन्हें
हेड
के
पास
मनजीत
की
चप्पलें
पड़ी
मिली,
जिसके
बाद
उन्हें
पता
चला
कि
वह
नहर
में
बह
गया
है.
पूरे
गांव
में
सन्नाटा
पसरा
हुआ
है
और
परिजन

ग्रामीण
नहर
में
युवक
की
तलाश
में
जुटे
हुए
हैं.
नहर
में
आगे
काजल
हेड
पर
जाल
भी
लगा
दिया
गया
है,
लेकिन
अभी
तक
कुछ
पता
नहीं
चल
पाया
है.


तीन
दोस्तों
को
बचाने
के
लिए
उतरा

मनजीत
के
चचेरे
भाई
राममेहर
गिल
ने
बताया
कि
तीनों
दोस्तों
में
एक
दोस्त
डूब
रहा
था,
जिसे
बचाने
के
लिए
मनजीत
ने
नहर
में
छलांग
लगा
दी.
मनजीत
ने
उसे
तो
बचा
लिया,
लेकिन
खुद
नहीं
बच
पाया
और
तेज
बहाव
में
बह
गया.
उसने
बताया
कि
मनजीत
बॉक्सर
था
और
काफी
मेडल
जीतकर
लाया
था.
उसके
परिवार
में
बड़ा
भाई
खेती
करता
है
जबकि
पिता
का
देहांत
हो
गया
है.
उन्होंने
आरोप
लगाया
कि
प्रशासन
की
तरफ
से
उन्हें
कोई
मदद
नहीं
दी
जा
रही.ग्रामीण
अपने
स्तर
पर
ही
उसे
ढूंढ
रहे
हैं.

Tags:

Haryana
crime
news
,

Haryana
News
Today
,

Indian
army
,

Indian
Army
latest
news
,

Jammu
and
kashmir