

Union
Budget
2024.
मोदी
सरकार
के
तीसरे
कार्यकाल
का
पहला
बजट
बिहार
के
लिए
शानदार
रहा
है.
वित्त
मंत्री
निर्मला
सीतारमण
ने
बिहार
को
इस
बजट
में
कई
सारे
नए
प्रोजेक्ट
दिए
हैं.
इसमें
सड़क,
हाईवे,
बाढ़
और
ऊर्जा
के
क्षेत्र
में
कई
सारे
प्रजेक्ट
हैं.
वित्त
मंत्री
ने
बिहार
की
विद्युत
परियोजनाओं
के
लिए
21
हजार
400
करोड़
रुपये
मंजूर
किया
है.
वहीं,
बक्सर
के
पास
गंगा
नदी
पर
दो
लेन
का
एक
नया
पुल
भी
बनाने
का
ऐलान
किया.
साथ
ही
बिहार
में
ग्रामीण
सड़कों
के
लिए
26
हजार
करोड़
रुपए
की
राशि
भी
देने
का
ऐलान
किया.
इसके
साथ
ही
बिहार
में
कई
सारे
नए
एक्सप्रेसवे
और
हाईवे
भी
बनाए
जाएंगे.
सीतारमण
ने
अपनी
बजटीय
भाषण
में
बिहार
का
विशेष
रूप
से
उल्लेख
करते
हुए
विशेष
आर्थिक
पैकेज
देने
की
घोषणा
कर
दी
है.
इसी
के
तहत
अब
बिहार
में
गंगा
नदी
पर
दो
लेन
का
एक
और
पुल
बनाने
की
बात
हुई
है.
बिहार
को
विशेष
राज्य
का
दर्जा
की
मांग
मानने
से
इनकार
करने
के
बाद
बिहार
को
लेकर
यह
बड़ी
घोषणा
की
गई
है.
नीतीश
की
मुस्कुराहट
लौटी
वित्त
मंत्री
ने
बाढ़
और
सिंचाई
के
लिए
11
हजार
500
करोड़
रुपये
मिलेगा.
इस
फंड
का
उपयोग
बाढ़
राहत
के
लिए
किया
जाएगा.
इससे
बाढ़
की
सुरक्षा
के
इंतजाम
होंगे
औऱ
सिंचाई
का
बी
बंदोबस्त
किया
जाएगा.
बोधगया,
राजगीर
विष्णुपाद
मंदिरों
का
बाबा
विश्वनाथ
कोरिडोर
के
तहत
ही
विकास
होगा.
इसके
साथ
ही
बिहार
में
चार
हाईवे
बनाएं
जाएंगे.
राजगीर
में
सप्तऋषि
कोरडोर
बनेगा.
पटना-पूर्णियां
नया
एक्सप्रेस
बनेगा.
वैशाली-बोधगया
नया
एक्सप्रेस
बनेगा.
बिहार
की
विद्युत
परियोजनाओं
के
लिए
21
हजार
400
करोड़
रुपये
मंजूर
किया
गया
है.
बक्सर
के
पास
गंगा
नदी
पर
दो
लेन
का
एक
नया
पुल
बनेगा.
बिहार
में
ग्रामीण
सड़कों
के
लिए
26
हजार
करोड़
रुपए
केंद्र
सरकार
देने
जा
रही
है.
इससे
बिहार
की
राजधानी
पटना
को
पूरे
राज्य
से
सीधे
जोड़ने
में
मदद
मिलेगी.
Tags:
Bihar
News,
Finance
minister
Nirmala
Sitharaman,
Ganga
river
FIRST
PUBLISHED
:
July
23,
2024,
12:27
IST