

ग्वालियर.
केंद्रीय
मंत्री
ज्योतिरादित्य
सिंधिया
की
मां
माधवी
राजे
का
बुधवार
सुबह
लंबी
बीमारी
के
बाद
निधन
हो
गया.
उनका
दिल्ली
एम्स
में
इलाज
चल
रहा
था.
उनका
पार्थिव
शरीर
दिल्ली
में
मंत्री
सिंधिया
के
आवास
में
अंतिम
दर्शन
के
लिए
रखा
गया
है.
केंद्रीय
मंत्री
ज्योतिरादित्य
सिंधिया
और
उनका
परिवार
इस
समय
अपने
दिल्ली
आवास
में
है.
माधवी
का
अंतिम
संस्कार
ग्वालियर
में
गुरुवार
को
शाम
4
से
5
बजे
के
आसपास
किया
जाएगा.
नेपाल
राजघराने
से
ताल्लुक
रखने
वाली
माधवी
राजे
सिंधिया
के
दादा
जुद्ध
शमशेर
जंग
बहादुर
नेपाल
के
प्रधानमंत्री
रहे
हैं.
शादी
से
पहले
उनका
नाम
किरण
राजलक्ष्मी
देवी
था.
साल
1966
में
उनकी
शादी
ग्वालियर
के
महाराजा
यानी
स्वर्गीय
माधवराव
सिंधिया
से
हुई
थी.
माधवराव
से
विवाह
के
उपरांत
मराठी
परंपरा
के
अनुसार
उनका
नाम
बदलकर
माधवी
राजे
सिंधिया
हो
गया
था.
यह
उस
दौर
की
एक
शाही
शादी
थी
जो
दिल्ली
में
हुई
थी.
इस
शादी
में
देश-विदेश
के
मेहमान
शामिल
हुए
थे.
इसकी
शाही
शादी
की
खूब
चर्चा
हुई
थी.
70
वर्षीय
माधवी
राजे
को
पहले
उन्हें
महारानी
कहा
जाता
था.
माधवराव
के
निधन
के
बाद
उन्हें
राजमाता
कहा
जाने
लगा.
माधवी
राजे
के
पति
पूर्व
केंद्रीय
मंत्री
माधव
राव
सिंधिया
का
30
सितम्बर
2001
को
यूपी
के
मैनपुरी
के
पास
विमान
हादसे
में
निधन
हुआ
था.
सिंधिया
परिवार
के
करीबी
अमर
कुटे
के
मुताबिक,
माधवी
राजे
सिंधिया
का
अंतिम
संस्कार
संभवत
कल
ग्वालियर
में
होगा.
उनका
अंतिम
संस्कार
कटोरा
ताल
के
सामने
स्थित
सिंधिया
राजवंश
के
समाधि
परिसर
अम्मा
महाराज
की
छत्री
पर
होगा.
FIRST
PUBLISHED
:
May
15,
2024,
17:24
IST