
The
newschecker.in
Fact
Chech:
सोशल
मीडिया
पर
पीली
पगड़ी
पहने
एक
व्यक्ति
को
भीड़
द्वारा
धक्का
देने
का
वीडियो
वायरल
हो
रहा
है.
जिन
लोगों
ने
इस
वीडियो
को
शेयर
किया
है
उनका
दावा
है
कि
पगड़ी
बांधे
दिख
रहा
इंसान
पंजाब
के
मुख्यमंत्री
और
आम
आदमी
पार्टी
के
वरिष्ठ
नेता
भगवंत
मान
हैं.
न्यूजचेकर
ने
इस
दावे
को
फेक
पाया
है.
दरअसल,
सच्चाई
यह
है
कि
यह
वीडियो
पंजाब
नहीं
जम्मू
का
है.
इसमें
युवा
जाट
सभा
के
अध्यक्ष
को
भीड़
धक्का
दे
रही
है.
newschecker.in
ने
इस
वीडियो
की
पड़ताल
की.
सोशल
मीडिया
एक्स
और
फेसबुक
पर
शेयर
किए
गए
42
सेकेंड
के
इस
फुटेज
में
दावा
किया
गया
है
कि
पंजाब
के
मुख्यमंत्री
भगवंत
मान
को
भीड़
धक्का
दे
रही
है.
ऐसे
पोस्ट
आप
यहां,
यहां,
यहां,
यहां
और
यहां
देख
सकते
हैं.
फैक्ट
चेक
newschecker.in
इस
वीडियो
की
सत्यता
की
जांच
के
लिए
वायरल
वीडियो
के
कीफ्रेम्स
का
रिवर्स
इमैज
सर्च
किया.
इसके
जरिए
हम
@JKROZANANEWS
के
फेसबुक
पोस्ट
पर
पहुंचे,
जो
13
अप्रैल
2024
का
था.
यहां
पर
वायरल
फुटेज
के
साथ
लिखा
गया
था-
युवा
जाट
सभा
के
अध्यक्ष
अमरदीप
सिंह
बोपाराई
पर
जम्मू
में
आयोजित
रैली
में
हमला
कर
दिया
गया.
जेके
चैलन
की
एक
रिपोर्ट
में
एक
वीडियो
है
जो
पूरी
तरह
वायरल
फुटेज
से
मिलता
जुलता
है.
इसमें
पूरी
घटना
का
जिक्र
है.
इसमें
कहा
गया
है
कि
युवा
जाट
सभा
के
अध्यक्ष
अमनदीप
सिंह
बोपाराई
के
साथ
जम्मू
के
गोल
गुजराल
इलाके
में
धक्का
मुक्की
हुई.
हमें
बोपाराई
का
भी
एक
वीडियो
मिला.
उन्होंने
उसे
अपने
ऑफिशियल
फेसबुक
अकाउंट
पर
लाइव
स्ट्रीम
किया
था.
इसमें
उन्होंने
घटना
की
पूरी
जानकारी
दी
थी.
उसमें
उन्होंने
कहा
था
कि
13
अप्रैल
2024
की
जाट
डे
रैली
में
कुछ
लोगों
ने
उनपर
हमला
कर
दिया
था.
बोपाराई
और
युवा
जाट
सभा
के
अन्य
लोगों
ने
अपनी
रैली
में
हुए
हमले
के
विरोध
में
एक
विरोध
मार्च
निकाला
था.
उन्होंने
यह
भी
दावा
किया
था
कि
रैली
में
हमले
के
पीछे
पाकिस्तान
का
हाथ
था.
बोपाराई
ने
इस
घटना
का
जिक्र
जम्मू
संवाद
को
दिए
एक
इंटरव्यू
में
भी
किया
था.
न्यूजचेकर
इसको
लेकर
जम्मू
संवाद
के
अधिकारियों
तक
पहुंचा.
उन्होंने
इसकी
पुष्टि
की
कि
यह
वीडियो
युवा
जाट
सभा
के
अध्यक्ष
अमनदीन
सिंह
बोपाराई
पर
जम्मू
के
गोल
गुजराल
में
हमले
का
है.
निष्कर्ष
हम
स्पष्ट
तौर
पर
कह
सकते
हैं
कि
यह
वीडियो
जम्मू
में
युवा
जाट
सभा
के
अध्यक्ष
अमनदीप
सिंह
बोरापाई
पर
हमले
का
है,
जिसके
साथ
गलत
दावा
किया
गया
है
कि
यह
पंजाब
के
मुख्यमंत्री
भगवंत
मान
हैं.
गलत
दावे
के
साथ
इसे
सोशल
मीडिया
पर
शेयर
किया
जा
रहा
है.
रिजल्ट:
झूठ
(This
story
was
originally
published
by
newschecker.in.
Fact
Check
Desk,
as
part
of
the
Shakti
Collective.
Except
for
the
headline/excerpt/opening
introduction
para
this
story
has
not
been
edited
by
News18india.com
staff)
Tags:
Fact
Check
FIRST
PUBLISHED
:
May
19,
2024,
17:31
IST