पाक को FM ने दिया झटका, बजट में किया ऐसा इंतजाम, सिर पीटने को होगा मजबूर

पाक को FM ने दिया झटका, बजट में किया ऐसा इंतजाम, सिर पीटने को होगा मजबूर


Budget
2024:

केंद्रीय
वित्‍त
मंत्री
निर्मला
सीतारमण
ने
बजट
2024-25
ने
एक
ऐसा
इंतजाम
कर
दिया
है,
जिससे
भारत
के
खिलाफ
हमेशा
नापाक
इरादे
रखने
वाला
पाकिस्‍तान
सिर
पीटने
पर
मजबूर
हो
जाएगा.
यह
बात
अब
किसी
से
छिपी
नहीं
है
कि
पाकिस्‍तान
अब
आतंकवादियों
की
फैक्‍टरी
बन
चुका
है.
पाकिस्‍तान
हमेशा
इस
फिरांक
में
रहता
है
कि
वह
कब
और
कैसे
आतंकियों
की
घुसपैठ
कराकर
भारतीय
क्षेत्र
में
भेज
दे,
जिससे
वह
जम्‍मू
और
कश्‍मीर
सहित
देश
के
दूसरे
इलाकों
में
आतंकी
वारदातों
को
अंजाम
दे
सके.

पाकिस्‍तान
के
इन
नापाक
मंसूबों
पर
पानी
फेरने
के
लिए
वित्‍त
मंत्री
निर्मला
सीतारमण
ने
बजट
2024-25
में
पुख्‍ता
इंतजाम
कर
दिए
हैं.
दरअसल,
इस
बार
के
बजट
में
वित्‍त
मंत्री
निर्मला
सीतारमण
ने
बॉर्डर
इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर
एण्‍ड
मैनेजमेंट
के
तहत
3765.51
करोड
रुपए
का
प्रावधान
किया
है,
जो
कि
पिछली
बार
से
500
करोड़
रुपए
ज्‍यादा
है.
वहीं,
इस
मद
के
अंतर्गत
होने
वाले
कैपिटल
आउटले
बजट
की
बात
करें
तो
उसमें
3437.48
करोड़
रुपए
का
प्रावधान
किया
गया
है,
जो
बीते
वर्ष
के
बजट
से
555.76
करोड़
रुपए
अधिक
है.


कुछ
यूं
फिरेगा
पाक
के
अरमानों
पर
पानी

केंद्रीय
बजट
2024-25
में
कैपटल
आउटले
के
तहत
आवंटित
किए
गए
3437.48
करोड़
रुपए
का
इस्‍तेमाल
भारत
पाकिस्‍तान
बॉर्डर
पर
कंटीली
तार
की
बाड़
लगाने,
सड़कों
का
निर्माण,
ऑब्‍जर्वेशन
पोस्‍ट
टॉवर
का
निर्माण
लाइट
लगाने
में
किया
जाएगा.
इसके
अलावा,
भारत-पाक
की
सीमाओं
पर
हाई-टेक
निगरानी
की
शुरुआत
करने
की
भी
योजना
है.
अंतरराष्ट्रीय
सीमाओं
पर
होने
वाली
निर्माण
गतिविधियों
और
अवैध
गतिविधियों
पर
नज़र
रखने
के
लिए
मोबाइल
चेक
पोस्ट
बनाने
का
रास्‍ता
वित्‍त
मंत्री
ने
साफ
कर
दिया
है.


बांग्‍लादेश
की
सीमा
पर
बढ़ेगी
निगरानी

केंद्रीय
वित्‍त
मंत्री
निर्मणा
सीतारमण
ने
भारत-बांग्‍लादेश
सीमा
की
सुरक्षा
को
पुख्‍ता
करने
के
लिए
भी
बजट
में
विशेष
प्रावधान
किए
हैं.
आवंटित
किए
गए
रुपयों
का
इस्‍तेमाल
तटीय
क्षेत्रों
सीमा
चौकियों
के
निर्माण
के
साथ
निगरानी
के
लिए
अत्‍याधुनिक
उपकरणों
को
खरीदने
के
लिए
किया
जाएगा.
इसके
अलावा,
अंतरराष्‍ट्रीय
सीमा
पर
फ्लड
लाइटिंग
लगाने
के
लिए
भी
बजट
में
प्रावधान
किया
गया
है.


बॉर्डर
चेक
पोस्‍ट
की
मेंटेनेंस
में
खर्च
होंगे
319
करोड़

केंद्रीय
वित्‍त
मंत्री
निर्मणा
सीतारमण
ने
बार्डर
चेक
पोस्‍ट
की
मेंटेनेंस
के
लिए
सीमा
सुरक्षा
बलों
को
अगल
से
319
करोड़
रुपए
का
आवंटन
किया
है.
इन
रुपयों
का
इस्‍तेमाल
सिर्फ
सीमा
पर
स्थिति
बीओपी
की
देखभाल
के
लिए
किया
जाएगा.
वहीं,
बीएसएफ
की
एयर
विंग,
एयरक्राफ्ट
और
रिवयर
वोट्स
और
हेलीबेस
की
मेंटेनेंस
के
लिए
164.10
करोड़
रुपए
का
प्रावधान
बजट
में
किया
गया
है.

Tags:

BSF
,

Budget
session
,

CRPF
Operations
,

FM
Nirmala
Sitharaman
,

Indian
army
,

ITBP
jawan