पटना.
बिहार
की
राजधानी
पटना
में
विधानसभा
का
घेराव
करने
निकले
पासवान
समाज
के
लोगों
पर
पुलिस
ने
लाठीचार्ज
किया.
आरक्षण
की
मांग
को
लेकर
ये
लोग
विधानसभा
की
ओर
निकले
थे,
जिसे
रोकने
के
लिए
पुलिसिया
कार्रवाई
करने
पड़ी.
बताया
जा
रहा
है
कि
गांधी
मैदान
स्थित
कारगिल
चौक
से
ये
मार्च
शुरू
हुआ
था.
इस
मार्च
में
सैकड़ों
की
संख्या
में
लोग
नीले
झंडे,
डंडे
और
बाबा
साहब
की
प्रतिमा
लेकर
विधानसभा
का
घेराव
करना
चाहते
थे.
लेकिन,
जेपी
गोलंबर
पर
बैरिकेडिंग
कर
पुलिस
ने
सभी
को
रोका
पर
यहां
यहां
पर
पुलिस
और
प्रदर्शनकारियों
में
धक्का-मुक्की
हुई,
जिसके
बाद
पुलिस
को
लाठीचार्ज
करना
पड़ा.
बता
दें
कि
पटना
पुलिस
ने
सभी
प्रदर्शनकारियों
को
जेपी
गोलंबर
से
ही
लौट
जाने
के
लिए
कहा,
लेकिन
वे
नहीं
माने.
इसके
बाद
पुलिस
को
लाठीचार्ज
करना
पड़ा
जिसमें
कुछ
लोगों
को
चोटें
भी
आईं.
एसडीपीओ
लॉ
एंड
ऑर्डर
कृष्ण
मुरारी
प्रसाद
ने
बताया
कि
इनको
कोई
परमिशन
नहीं
दी
गई
थी
लेकिन,
ये
विधानसभा
की
ओर
जाना
चाहते
थे.
पुलिस
ने
रोकने
की
कोशिश
की
तो
ये
धक्का
मुक्की
पर
उतर
आए
इस
वजह
से
यहां
से
आगे
नहीं
जाने
दिया
गया.
सड़कों
पर
उतरा
पासवान
समाज
दूसरी
ओर
पटना
सदर
एसडीएम
श्रीकांत
कुंडलिक
खांडेकर
ने
कहा
कि
लाठीचार्ज
नहीं
हुआ.
आंदोलनकारियों
की
लाठी
से
पहले
राहगीरों
की
गाड़ी
पर
मारा
गया,
इसके
बाद
भीड़
को
हटाया
गया.
4-5
लोगों
को
हिरासत
में
लिया
गया.
आंदोलन
में
शामिल
जिन
लोगों
को
चोटें
लगीं
हैं,
वो
उनकी
लाठी
से
लगी
है.
हालांकि,
भी
चोटिलों
का
प्राथमिक
उपचार
किया
गया
है.
इन
मांगों
को
लेकर
आंदोलन
बता
दें
कि
पासवान
अधिकार
आंदोलन
के
द्वारा
कारगिल
चौक
से
विधान
सभा
मार्च
निकाला
गया
था.
विधानसभा
मार्च
में
दुसाध
पासवान
समाज
की
पुश्तैनी
नौकरी
पर
80%
समाज
को
बहाल
करने,
विकास
मित्रों
में
पासवान
समाज
की
नियुक्ति
करने
और
बिहार
में
65%
आरक्षण
को
पुन:
बहाल
करने
की
मांग
को
लेकर
प्रदर्शन
किया.
जेपी
गोलंबर
पर
पुलिस
ने
रोका
और
नहीं
रुकने
पर
लाठियां
चलाकर
हटाया.
Tags:
Bihar
latest
news,
Bihar
News
FIRST
PUBLISHED
:
July
23,
2024,
19:08
IST