राहुल
कौशिक.
भीलवाड़ा.
राजस्थान
के
भीलवाड़ा
जिले
में
दिल
को
दहला
देने
वाली
घटना
सामने
आई
है.
यहां
महज
24
घंटों
के
भीतर
ही
पहले
घर
के
मुखिया
की
मौत
हो
गई.
इससे
उसकी
पत्नी
और
बेटे
को
गहरा
सदमा
लगा.
उसकी
चिता
की
आग
ठंडी
भी
नहीं
हुई
थी.
उससे
पहले
ही
उसकी
पत्नी
और
जवान
बेटे
ने
भी
दुनिया
को
अलविदा
कह
दिया.
एक
साथ
परिवार
के
3
लोगों
की
मौत
से
पूरे
गांव
में
मातम
छा
गया.
किसी
भी
घर
में
चूल्हा
नहीं
जला.
जानकारी
के
अनुसार
यह
घटना
भीलवाड़ा
के
बडलियास
गांव
में
हुई.
वहां
बीते
शनिवार
को
पूर्व
उपसरपंच
सत्यनारायण
सोनी
सुबह
अपने
खेत
पर
गए
थे.
वहां
अचानक
वे
बेहोश
हो
गए.
बाद
में
सोनी
को
उपचार
के
लिए
अस्पताल
ले
जाया
गया.
लेकिन
सोनी
को
बचाया
नहीं
जा
सका
और
उनकी
मौत
हो
गई.
सत्यनारायण
की
पत्नी
ममता
और
बेटा
आशुतोष
यह
सदमा
सह
नहीं
पाए
और
वे
भी
वहीं
अचेत
हो
गए.
परिवार
में
मच
गया
कोहराम
इस
पर
उन्हें
उपचार
के
लिए
वहां
भर्ती
करवाया
गया.
उसके
बाद
सत्यनारायण
सोनी
का
अंतिम
संस्कार
कर
दिया
गया.
सोनी
की
चिता
की
राख
अभी
ठंडी
भी
नहीं
हुई
थी
रविवार
को
सुबह
उनकी
पत्नी
ममता
और
बेटे
आशुतोष
ने
भी
एक
साथ
दुनिया
को
अलविदा
कह
दिया.
यह
खबर
जैसे
ही
उनके
परिवार
को
मिली
तो
वहां
कोहराम
मच
गया.
वहीं
गांव
में
भी
हर
किसी
की
आंखें
नम
हो
गई.
पूरे
गांव
में
मातम
पसर
गया.
पूरा
गांव
श्रद्धाजंली
देने
पहुंचा
उसके
बाद
गमगीन
माहौल
में
दोनों
का
रविवार
को
दोपहर
बाद
अंतिम
संस्कार
कर
दिया
गया.
एक
ही
परिवार
के
तीन
लोगों
की
मौत
से
दुखी
पूरे
गांव
में
उस
दिन
सुबह
किसी
भी
घर
में
चूल्हा
नहीं
जला
बताया
जा
रहा
है.
पूरा
गांव
उन्हें
श्रद्धाजंली
देने
पहुंचा.
लेकिन
किसी
के
मुंह
के
कोई
बोल
नहीं
फूट
रहे
थे.
मां
बेटे
की
मौत
के
कारणों
की
पुलिस
जांच
कर
रही
है.
बहरहाल
दो
दिनों
से
बडियालास
गांव
में
चुप्पी
छाई
हुई
है.
FIRST
PUBLISHED
:
July
23,
2024,
17:08
IST