अगरतला.
त्रिपुरा
में
सत्तारूढ़
भारतीय
जनता
पार्टी
(भाजपा)
ने
राज्य
की
त्रिस्तरीय
पंचायत
प्रणाली
में
लगभग
70
प्रतिशत
सीट
पर
निर्विरोध
जीत
हासिल
की
है.
एक
अधिकारी
ने
मंगलवार
को
यह
जानकारी
दी.
दिलचस्प
बात
यह
है
कि
भाजपा
के
लिए
यह
खुशखबरी
उस
दिन
आई,
जबकि
केंद्रीय
वित्त
मंत्री
निर्मला
सीतारमण
ने
आम
बजट
पेश
किया.
पंचायत
प्रणाली
में
कुल
6,889
सीट
हैं,
जिनमें
ग्राम
पंचायत,
पंचायत
समिति
और
जिला
परिषद
शामिल
हैं
और
भाजपा
को
4,805
सीट
पर
निर्विरोध
जीत
हासिल
हुई
है.
ग्राम
पंचायतों
में
भाजपा
को
कुल
6,370
सीट
में
से
4,550
पर
निर्विरोध
जीत
हासिल
हुई
है.
इस
वजह
से
71
प्रतिशत
सीट
पर
मतदान
नहीं
होगा.
राज्य
चुनाव
आयोग
(एसईसी)
के
सचिव
असित
कुमार
दास
ने
बताया
कि
जिन
1,819
ग्राम
पंचायत
सीट
पर
मतदान
होगा
उनमें
से
भाजपा
ने
1,809
पर
उम्मीदवार
उतारे
हैं,
जबकि
माकपा
ने
1,222
पर
और
कांग्रेस
ने
731
सीट
पर
उम्मीदवार
उतारे
हैं.
उन्होंने
बताया
कि
भाजपा
की
सहयोगी
टिपरा
मोथा
ने
138
सीट
पर
उम्मीदवार
उतारे
हैं.
उन्होंने
कहा
कि
पश्चिमी
त्रिपुरा
जिले
के
महेशखला
पंचायत
की
एक
सीट
पर
अभी
चुनाव
नहीं
होगा।
इस
सीट
से
भाजपा
उम्मीदवार
की
मृत्यु
हो
गई
थी.
दास
ने
कहा,
‘पंचायत
समितियों
में
भाजपा
ने
कुल
423
सीट
में
से
235
सीट
निर्विरोध
जीत
लीं
हैं
जो
कुल
सीट
का
55
प्रतिशत
है।
अब
188
सीट
के
लिए
मतदान
होगा.’
दास
ने
कहा
कि
भाजपा
ने
116
जिला
परिषद
सीट
में
से
20
पर
निर्विरोध
जीत
हासिल
की
जो
कुल
सीट
का
लगभग
17
प्रतिशत
है.
नामांकन
वापस
लेने
की
अंतिम
तिथि
22
जुलाई
थी,
जबकि
मतदान
8
अगस्त
को
होना
है.
मतों
की
गिनती
12
अगस्त
को
होगी.
पिछले
चुनाव
में
त्रिस्तरीय
पंचायत
प्रणाली
में
भाजपा
को
96
प्रतिशत
सीट
पर
निर्विरोध
जीत
हासिल
हुई
थी.
Tags:
BJP,
Tripura
News
FIRST
PUBLISHED
:
July
23,
2024,
23:44
IST