बॉर्डर पर तैनात था फौजी, तभी हुआ आतंकी हमला, लड़ते-लड़ते शहीद हो गया जवान

बॉर्डर पर तैनात था फौजी, तभी हुआ आतंकी हमला, लड़ते-लड़ते शहीद हो गया जवान


हाथरस.

जम्मू
कश्मीर
में
आतंकियों
से
मुठभेड़
में
हाथरस
का
जवान
सुभाष
चंद्र
शहीद
हो
गया.
सुभाष
7
जाट
रेजीमेंट
में
तैनात
था.
जवान
की
शहादत
की
खबर
आज
जिला
प्रशासन
को
मिली
तो
प्रशासन
की
एक
टीम
ने
गांव
पहुंचकर
शाहिद
के
परिजनों
को
शहादत
की
जानकारी
दी.
परिजनो
में
मातम
छा
गया.
शहीद
जवान
का
पार्थिव
शरीर
कल
आने
की
उम्मीद
है.
शहीद
के
परिवार
में
माता
पिता
के
अलावा
पत्नी
और
एक
बच्ची
है.

आपको
बता
दें
कि
सहपऊ
कोतवाली
क्षेत्र
के
गांव
नगला
मनी
निवासी
सुभाष
चंद्र(28)
वर्षीय
पुत्र
मथुरा
प्रसाद
वर्ष
2016
में
सेना
में
भर्ती
हुआ
था.
इस
समय
सुभाष
जम्मू
के
राजौरी
में
7
जाट
रेजीमेंट
में
तैनात
था.
सेना
के
मुताबिक,
रजौरी
में
आतंकियों
से
बीती
रात
करीब
ढाई
बजे
हुई
मुठभेड़
में
सुभाष
शहीद
हो
गया.
इसकी
जानकारी
आज
स्थानीय
जिला
प्रशासन
को
हुई
तो
प्रशासन
ने
शहीद
के
गांव
पहुंचकर
इसकी
सूचना
परिजनों
को
दे
दी.



Bulandhsahr
News:
बहु
और
बेटे
ने
कावंड़
में
बैठाकर
मां
को
कराई
यात्रा,
6
दिनों
में
तय
की
68
किमी.
की
दूरी

बताते
चले
कि
सुभाष
की
दादी
का
30
मई
को
निधन
हो
गया
था
और
वह
एक
महीने
की
छुट्टी
बिताकर
करीब
15
दिन
पहले
ही
राजौरी
गया
था.
परिवार
में
सुभाष
चंद्र
तीन
भाई
थे
और
कुछ
साल
पहले
उसके
एक
भाई
की
मौत
हो
गई
थी.
हालांकि
अभी
परिवार
की
महिलाओं
को
उसकी
शहादत
की
जानकारी
नहीं
दी
गई
है.




इंस्पेक्टर
को
मिला
नए
थाने
का
चार्ज,
आते
ही
कर
बैठे
छोटी
सी
गलती,
मिनटों
में
कमिश्नर
ने
कर
दिया
सस्पेंड

गांव
के
लोगों
के
मुताबिक,
करीब
4
साल
पहले
सुभाष
की
शादी
हुई
थी.
माना
जा
रहा
है
कि
उसका
पार्थिव
शरीर
कल
गांव
आएगा.
सैन्य
सम्मान
के
साथ
उसका
अंतिम
संस्कार
होगा.
उसके
परिवार
के
लोगों
का
कहना
है
कि
उन्हें
सुभाष
की
शहादत
पर
गर्व
है.

Tags:

Hathras
news
,

Indian
army
,

Jammu
kashmir
,

Rajouri
News
,

UP
news