भाई रात को पहुंचा घर, अंदर पड़ी थी बहन की खून से सनी लाश, देखकर आया सदमे में

भाई रात को पहुंचा घर, अंदर पड़ी थी बहन की खून से सनी लाश, देखकर आया सदमे में


कोटा.

कोचिंग
सिटी
कोटा
में
दिल
को
दहला
देने
वाली
वारदातें
थमने
का
नाम
नहीं
ले
रही
है.
यहां
स्टूडेंट्स
के
सुसाइड
और
लापता
होने
की
खबरों
के
बीच
अब
एक
और
बड़ी
बुरी
खबर
सामने
आई
है.
कोटा
में
12वीं
कक्षा
की
एक
छात्रा
की
उसके
ही
घर
में
क्रूरतापूर्वक
गला
काटकर
हत्या
कर
दी
गई.
परिजनों
को
घर
में
उसका
खून
से
सना
हुआ
शव
पड़ा
मिला.
इसकी
सूचना
मिलते
ही
पूरे
इलाके
में
सनसनी
फैल
गई.
वहां
लोगों
का
जमावड़ा
लग
गया.

पुलिस
के
अनुसार
छात्रा
की
हत्या
की
यह
वारदात
कोटा
शहर
के
केशवपुरा
थाना
इलाके
में
मंगलवार
शाम
को
हुई
थी.
वहां
साढ़े
सत्रह
साल
की
छात्रा
पूनम
की
गला
काटकर
निर्दयतापूर्वक
हत्या
कर
दी
गई.
हत्या
के
कारणों
और
आरोपी
का
अभी
तक
पता
नहीं
चल
पाया
है.
पूनम
ने
हाल
ही
में
12वीं
कक्षा
का
एग्जाम
दिया
था.
परिजनों
का
कहना
है
कि
उनकी
बेटी
का
धारदार
हथियार
से
गला
कटा
हुआ
था.
उसका
भाई
जब
घर
आया
तो
उस
दौरान
मेन
गेट
अंदर
से
बंद
नहीं
था.
हमलावर
कौन
था
कहां
से
आया
था
किसी
को
कुछ
नहीं
मालूम.
उस
समय
घर
पर
पूनम
की
भाभी
ही
थी.


छात्रा
के
घर
पर
लग
गया
भीड़
का
मजमा

छात्रा
की
हत्या
की
सूचना
पूरे
इलाके
में
आग
की
तरह
फैल
गई
और
वहां
लोगों
का
मजमा
लग
गया.
देर
रात
पुलिस
अधीक्षक
डॉ.
अमृता
दुहन
और
अतिरिक्त
पुलिस
समेत
अधिकारियों
का
लवाजमा
वहां
पहुंचा.
उन्होंने
मौके
मुआयना
किया.
उसके
बाद
स्थानीय
विधायक
संदीप
शर्मा
भी
वहां
पहुंच
गए.
इस
दौरान
पुलिस
अधिकारियों
ने
साढ़े
तीन
घंटे
तक
संदिग्ध
लोगों
और
छात्रा
के
परिवारजनों
से
पूछताछ
की.
देर
रात
तक
वहां
भीड़
जमा
रही.
मौके
पर
मौजूद
भीड़
काफी
आक्रोशित
नजर
आई.


पुलिस
ने
एक
दो
संदिग्धों
को
लिया
हिरासत
में

उसके
बाद
पुलिस
ने
शव
को
उठवाकर
स्थानीय
अस्पताल
पहुंचाया.
बुधवार
को
सुबह
शव
का
पोस्टमार्टम
करवाकर
उसे
उसके
परिजनों
को
सौंप
दिया.
पुलिस
ने
डॉग
स्क्वायड
और
एफएसएल
की
टीम
से
मौके
से
साक्ष्य
एकत्र
करवाए
हैं.
इस
मामले
में
एक
दो
संदिग्धों
को
हिरासत
में
लिया
गया
है.
उनसे
पूछताछ
की
जा
रही
है.
पुलिस
सभी
एंगल
से
पूरे
मामले
की
जांच
में
जुटी
है.


FIRST
PUBLISHED
:

May
15,
2024,
13:19
IST