महिला ने 9 साल में दर्ज कराए रेप और ब्लैकमेलिंग के 14 केस, आखिरकार…

महिला ने 9 साल में दर्ज कराए रेप और ब्लैकमेलिंग के 14 केस, आखिरकार…


विष्णु
शर्मा.


जयपुर.

राजधानी
जयपुर
की
सदर
थाना
पुलिस
ने
एक
ऐसी
महिला
को
गिरफ्तार
किया
है
जिसने
बीते
9
बरसों
में
रेप
और
ब्लेकमेलिंग
के
14
केस
दर्ज
कराए
हैं.
इनमें
कई
मामलों
में
पुलिस
एफआर
लगा
चुकी
है.
कुछ
में
अभी
जांच
में
चल
रहे
हैं.
हरियाणा
के
गुरुग्राम
में
दर्ज
एक
मामले
में
महिला
ने
बाद
में
अपने
बयान
बदल
दिए
थे.
इस
पर
कोर्ट
ने
उस
पर
जुर्माना
भी
लगाया
था.
यह
महिला
दो
वकीलों
के
खिलाफ
भी
जयपुर
में
दो
अलग-अलग
थानों
में
रेप
केस
दर्ज
करवा
चुकी
है.

पुलिस
के
अनुसार
एक्सटॉर्शन
केस
में
गिरफ्तार
की
गई
महिला
काफी
शातिर
है.
उसे
एडवोकेट
को
दुष्कर्म
केस
में
फंसाकर
एक्सटॉर्शन
करने
के
मामले
में
गिरफ्तार
किया
गया
है.
यह
महिला
खुद
को
वकील
बताती
है.
लेकिन
महिला
की
ओर
से
दो
वकीलों
के
खिलाफ
रेप
केस
दर्ज
करवाने
के
बाद
उसकी
जांच
पड़ताल
की
गई.
उसमें
उसकी
हरकतों
का
खुलासा
हो
गया.
उसके
बाद
बार
एसोसिएशन
ने
पत्र
लिखकर
पुलिस
से
इस
पूरे
मामले
की
जांच
करने
की
मांग
की
थी.


गुरुग्राम
की
कोर्ट
महिला
के
खिलाफ
कार्रवाई
की
बात
कह
चुकी
है

जांच
में
सामने
आया
है
कि
महिला
वर्ष
2016
से
लेकर
2024
तक
राजस्थान
और
हरियाणा
में
रेप
और
ब्लेकमेलिंग
के
अब
तक
14
केस
दर्ज
करवा
चुकी
है.
हरियाणा
के
गुरुग्राम
में
दर्ज
कराए
गए
झूठे
केस
में
कोर्ट
महिला
के
खिलाफ
कार्रवाई
करने
के
लिए
कह
चुकी
है.
इससे
पहले
महिला
की
ओर
से
दर्ज
कराए
गए
रेप
केस
के
कई
मामलों
को
पुलिस
झूठे
मानकर
एफआर
दे
चुकी
है.
पुलिस
महिला
की
पूरी
कुंडली
खंगालने
में
जुटी
है.


जयपुर
में
दो
वकीलों
के
खिलाफ
दर्ज
कराए
रेप
केस

महिला
ने
जयपुर
में
पहले
एक
वकील
से
किसी
मामले
में
पैरवी
करने
के
लिए
मुलाकात
की
थी.
जान
पहचान
बढ़ाने
के
बाद
उस
वकील
के
खिलाफ
महेश
नगर
थाने
में
रेप
केस
दर्ज
करा
दिया.
फिर
इस
केस
की
पैरवी
करने
के
लिए
दूसर
वकील
से
संपर्क
किया.
कुछ
समय
बाद
महिला
ने
उस
वकील
के
खिलाफ
ज्योति
नगर
थाने
में
रेप
केस
दर्ज
करा
दिया.


ब्लैकमेल
कर
रुपये
वसूलने
की
बात
आई
सामने

महिला
की
ओर
से
केस
दर्ज
कराने
के
बाद
दूसरे
वकील
ने
उसके
खिलाफ
सदर
थाने
में
केस
दर्ज
कराया.
पुलिस
ने
इसी
मामले
की
जांच
पड़ताल
के
बाद
महिला
को
गिरफ्तार
किया
है.
वकीलों
के
खिलाफ
दर्ज
कराए
गए
दोनों
ही
मामलों
में
ब्लैकमेल
कर
रुपये
वसूलने
की
बात
सामने
आई
है.
बहरहाल
पुलिस
पूरे
मामले
की
जांच
कर
रही
है.

Tags:

Crime
News
,

Jaipur
news
,

Rajasthan
news