मां ने डांटा तो 2 बहनें नाराज होकर यूपी से पहुंच गई राजस्थान, फिर जो हुआ…

मां ने डांटा तो 2 बहनें नाराज होकर यूपी से पहुंच गई राजस्थान, फिर जो हुआ…


अलवर.

मोबाइल
देखने
की
आदी
दो
मासूम
बहनों
को
उनकी
मां
डांट
क्या
दिया
कि
उन्होंने
अपना
घर
ही
छोड़
दिया.
उसके
बाद
उत्तर
प्रदेश
से
ये
दोनों
बहनें
राजस्थान
पहुंच
गई.
गनीमत
रही
कि
उन
दोनों
को
बहनों
को
समय
रहते
राजस्थान
पुलिस
ने
देख
लिया
और
बाद
में
बाल
कल्याण
समिति
को
सौंप
दिया.
समिति
ने
दोनों
को
बालिका
गृह
में
रखा.
बाद
में
बालिकाओं
के
माता-पिता
का
पता
लगाकर
उनको
सूचित
किया.
परिजनों
के
आने
पर
दोनों
को
उनके
सुपुर्द
कर
दिया
गया.
मां
को
देखकर
दोनों
बेटियां
उसके
गले
मिलकर
खूब
रोई.

अलवर
बाल
कल्याण
समिति
के
अध्यक्ष
राजेश
कुमार
शर्मा
ने
बताया
कि
दोनों
बच्चियां
12
और
13
साल
की
हैं.
वे
पांचवीं
क्लास
में
पढ़ती
हैं.
वे
उत्तर
प्रदेश
के
बलिया
की
रहने
वाली
है.
पुलिस
को
दोनों
12
मई
को
भिवाड़ी
में
मिली
थी.
दोनों
को
भटकते
देखकर
पुलिस
ने
उनसे
पूछताछ
की.
उसके
बाद
पुलिस
के
जरिए
बाल
कल्याण
समिति
के
पास
पहुंची.
यहां
बच्चियों
से
बात
की
तो
पता
चला
कि
मोबाइल
ज्यादा
देखने
पर
माता-पिता
की
डांट
से
नाराज
होकर
वे
घर
से
निकल
गई
थी.


दोनों
को
बालिका
गृह
में
रखा
गया

पूरे
मामले
को
जानने
के
बाद
दोनों
को
बालिका
गृह
में
रखा
गया.
फिर
उनकी
काउंसलिंग
कर
उनके
परिजनों
का
नंबर
लेकर
उन्हें
सूचित
किया
गया.
इस
पर
शुक्रवार
को
बलिया
से
उनके
माता-पिता
बेटियों
को
लेने
आए.
सभी
दस्तावेजों
और
बातों
की
पुष्टि
करने
के
बाद
समिति
ने
दोनों
बच्चियों
को
उनके
परिजनों
के
सुर्पुद
कर
दिया
है.
बच्चियों
की
मां
ने
बताया
कि
ज्यादा
मोबाइल
देखने
और
पढ़ाई
लिखाई
कम
करने
पर
उसने
बेटियों
को
डांट
दिया
था.
इससे
नाराज
होकर
दोनों
घर
से
निकल
गई.
बेटियों
के
लापता
हो
जाने
से
उनके
होश
उड़
गए.
परिवार
वालों
दोनों
को
खूब
ढूंढा
लेकिन
उनको
कुछ
पता
नहीं
चला.


बेटियों
ने
अपनी
गलती
को
माना

बाद
में
अलवर
से
फोन
गया
तब
पता
चला
कि
बेटियां
राजस्थान
पहुंच
गई
हैं.
मां
की
डांट
से
नाराज
होकर
घर
छोड़कर
भागी
दोनों
बहनों
को
भी
खुद
की
गलती
का
एहसास
हुआ.
बेटियों
ने
अपनी
गलती
को
माना
और
मां
के
गले
लगकर
खूब
रोई.
मां-बेटियों
के
मिलन
को
देखकर
बाल
कल्याण
समिति
के
पदाधिकारियों
की
भी
आंखें
भर
आई.
बाल
कल्याण
समिति
ने
दोनों
को
उनके
माता-पिता
के
साथ
भेज
दिया
है.


FIRST
PUBLISHED
:

May
18,
2024,
11:39
IST