‘मुस्लिम देश में…’ महिला को ताजमुल ने पीटा तो TMC विधायक के बिगड़े बोल

‘मुस्लिम देश में…’ महिला को ताजमुल ने पीटा तो TMC विधायक के बिगड़े बोल


कोलकाता:

पश्चिम
बंगाल
में
एक
बार
फिर
एक
घटना
के
कारण
बवाल
मचा
हुआ
है.
कथित
तौर
पर
रिलेशनशिप
में
रह
रहे
एक
जोड़े
पर
क्रूर
हमले
का
वीडियो
क्लिप
वायरल
होने
के
बाद
घमासान
मचा
हुआ
है.
वीडियो
में
बांस
की
छड़ियों
से
दोनों
को
पीटते
हुए
दिखाई
देने
वाले
व्यक्ति
की
पहचान
ताजमुल
उर्फ
​​“JCB”
के
रूप
में
हुई
है.
जो
कथित
तौर
पर
उत्तर
दिनाजपुर
जिले
के
चोपड़ा
का
एक
स्थानीय
TMC
नेता
है.
इस
घटना
के
बाद
विपक्ष
ने
ममता
सरकार
पर
हमला
बोला
है.
वहीं
TMC
के
एक
विधायक
ने
ऐसा
बयान
दिया
है
कि
उसने
इस
घटना
पर
लोगों
का
आक्रोश
और
बढ़ा
दिया
है.

न्यूज
एजेंसी
PTI
के
अनुसार
पश्चिम
बंगाल
पुलिस
ने
रविवार
को
इस
घटना
पर
मामला
दर्ज
कर
तजमुल
को
गिरफ्तार
कर
लिया,
जबकि
चोपड़ा
विधायक
हमीदुल
रहमान
ने
कहा
कि
महिला
की
गतिविधियां
“असामाजिक”
थीं.
हालांकि,
उन्होंने
इस
बात
से
इनकार
किया
कि
TMC
का
तजमुल
से
कोई
संबंध
है.



पढ़ें-
Monsoon
Update:
दिल्ली
में
आएगा
सैलाब!
IMD
का
बड़ा
अलर्ट,
उत्तराखंड
से
लेकर
हिमाचल
तक
भारी
बारिश
के
आसार


TMC
विधायक
के
बिगड़े
बोल

हमीदुल
रहमान
ने
कहा
कि
यह
गांव
का
मामला
है
और
इसका
पार्टी
से
कोई
लेना-देना
नहीं
है.
तृणमूल
विधायक
ने
कहा
कि
‘हम
घटना
की
निंदा
करते
हैं.
लेकिन
महिला
ने
भी
गलत
किया.
उसने
अपने
पति,
बेटे
और
बेटी
को
छोड़
दिया
और
एक
दुष्ट
जानवर
बन
गई.
मुस्लिम
देश
के
अनुसार
कुछ
नियम
और
न्याय
है,
वहां
ऐसा
ही
होता
है.
हालांकि,
हम
इस
बात
से
सहमत
हैं
कि
जो
हुआ
वह
थोड़ा
अतिवादी
था.
अब
इस
मामले
में
कानूनी
कार्रवाई
की
जाएगी.’


विपक्ष
ने
ममता
सरकार
को
घेरा

विपक्षी
भारतीय
जनता
पार्टी,
कांग्रेस
और
माकपा
ने
इस
घटना
के
लिए
ममता
बनर्जी
सरकार
की
आलोचना
की,
वहीं
तृणमूल
कांग्रेस
ने
कहा
कि
मामले
की
जांच
की
जाएगी.
केंद्रीय
मंत्री
और
बंगाल
भाजपा
प्रमुख
सुकांत
मजूमदार
ने
कहा
कि
टीएमसी
के
हमीदुल
रहमान
का
“मुस्लिम
राष्ट्र”
का
उल्लेख
करना
और
‘कुछ
नियमों’
के
तहत
दंड
की
चर्चा
करना
“बेहद
चिंताजनक”
है.
सुकांत
मजूमदार
ने
एक्स
पर
लिखा,
“क्या
टीएमसी
पश्चिम
बंगाल
को
ऐसा
राज्य
घोषित
कर
रही
है
जहां
शरिया
कानून
लागू
होगा?”

Tags:

BJP
VS
TMC
,

Mamta
Banarjee
,

West
bengal