Delhi
Airport
Police:
एक
ऐसा
शख्स
जो
हर
तीसरे
दिन
हवाई
यात्रा
करता
है.
हवाई
यात्रा
के
लिए
वह
अपनी
टिकट
अपने
मरे
हुई
भाई
के
नाम
पर
बुक
करता
था.
यात्रा
के
दौरान
इस
शख्स
की
नजर
कुछ
खास
महिलाओं
पर
होती
थी.
मौका
मिलते
ही
यह
शख्स
एयरक्राफ्ट
में
सबकी
नजरों
के
बीच
ऐसी
वारदात
को
अंजाम
देता,
जिसकी
कसक
शिकार
बनी
महिला
यात्रियों
के
बीच
में
हमेशा
रहती
थी.
गनीमत
रही
कि
बीते
दिनों
हैदराबाद
से
दिल्ली
होते
हुए
अमेरिका
जाने
वाले
एक
महिला
ने
इस
शख्स
की
हरकतों
के
बाबत
जीरो
एफआईआर
हैदराबाद
पुलिस
में
दर्ज
कराई.
हैदराबाद
पुलिस
की
तरफ
से
इस
जीरो
एफआईआर
को
आईजीआई
एयरपोर्ट
थाना
पुलिस
को
स्थानांतरित
की
गई.
अब
आईजीआई
एयरपोर्ट
पुलिस
ने
एक
लंबी
कवायद
के
बाद
इस
शख्स
को
दिल्ली
से
गिरफ्तार
कर
लिया
गया
है.
मरे
हुए
भाई
के
नाम
पर
बुक
कराता
था
फ्लाइट
आईजीआई
एयरपोर्ट
पुलिस
उपायुक्त
उषा
रंगनानी
के
अनुसार,
फ्लाइट
मैनेफेस्ट
से
पता
चला
कि
यह
शख्स
दो
नामों
पर
सफर
करता
है.
जिसमें
पहला
नाम
राजेश
कपूर
है,
जबकि
दूसरा
नाम
ऋषि
कपूर
है.
पूछताछ
में
पता
चला
कि
इसका
असली
नाम
राजेश
कपूर
है
और
ऋषि
कपूर
इसके
भाई
का
नाम
है,
जिसके
बीते
समय
मृत्यु
हो
चुकी
हैं.
यह
शख्स
अपने
भाई
के
पहचान
पत्र
में
ज्यादातर
हवाई
करता
था.
t
मामले
का
खुलासा
करने
वाले
पुलिस
टीम:
एसीपी
वीकेपीएस
यादव,
इंस्पेक्टर
अजय
यादव,
इंस्पेक्टर
राज
कुमार,
इंस्पेक्टर
सुमित
कुमार,
सब
इंस्पेक्टर
अमित,
सब
इंस्पेक्टर
उमेश,
हेड
कॉन्स्टेबल
विनोद
और
हेड
कॉन्स्टेबल
बिरजू.
फ्लाइट
में
इस
तहर
वारदात
को
देता
था
अंजाम
डीसीपी
उषा
रंगनानी
के
अनुसार,
जांच
में
पता
चला
कि
आरोपी
ने
बीते
एक
साल
में
करीब
110
हवाई
यात्राएं
की
हैं.
यानी
हर
तीसरे
दिन
एक
यात्रा.
यह
शख्स
यात्रा
के
लिए
ऐसी
फ्लाइट
का
चुनाव
करता
था,
जो
किसी
डोमेस्टिक
सेक्टर
से
आकर
इंटरनेशनल
सेक्टर
में
जाती
थी.
आरोपी
महिलाओं
के
हावभाव
से
यह
पता
लगा
लेता
था
कि
जिनके
हैंड
बैग
में
ज्वैलरी
होती
थी.
इसके
बाद,
वह
उन
महिलाओं
के
पीछे
लग
जाता
था.
बोर्डिंग
के
दौरान
दोस्ती
की
करता
था
कोशिश
पूछताछ
के
दौरान
यह
बात
भी
सामने
आई
कि
बोर्डिंग
के
दौरान
यह
इन
महिलाओं
के
आसपास
ही
रहता
था
और
मदद
के
बहाने
उसने
परिचय
बढ़ाने
की
कोशिश
करता
था.
फ्लाइट
में
बोर्ड
होने
के
बाद
वह
अपना
हैंड
बैग
इन
महिलाओं
के
सामान
के
पास
ही
रखता
था.
सीट
अलग
होने
पर
वह
दूसरे
यात्रियों
से
अनुरोध
कर
अपनी
सीट
भी
बदल
लेता
था.
साथ
ही,
मौका
मिलते
ही
वह
महिलाओं
के
बैग
से
सोने
की
ज्वैलरी
गायब
कर
देता
था.
Tags:
Airport
Diaries,
Airport
Security,
Aviation
News,
Business
news
in
hindi,
Crime
News,
Delhi
airport,
Delhi
police,
IGI
airport
FIRST
PUBLISHED
:
May
14,
2024,
19:17
IST