नई
दिल्ली.
प्रधानमंत्री
नरेन्द्र
मोदी
ने
2023-24
में
ऊंची
जीडीपी
बढ़ोतरी
की
सराहना
करते
हुए
शुक्रवार
को
कहा
कि
यह
अर्थव्यवस्था
में
मजबूत
गति
को
पेश
करती
है
जो
कि
आगे
और
तेजी
से
बढ़ने
की
ओर
अग्रसर
है.
उन्होंने
‘एक्स’
पर
एक
पोस्ट
में
कहा
कि
‘जैसा
कि
मैंने
कहा
है,
यह
आने
वाली
चीजों
का
सिर्फ
एक
ट्रेलर
है.’
आधिकारिक
आंकड़ों
से
शुक्रवार
को
यह
पता
चला
कि
भारत
की
अर्थव्यवस्था
ने
जनवरी-मार्च
तिमाही
में
7.8
प्रतिशत
की
वृद्धि
दर्ज
की,
जिससे
वित्त
वर्ष
24
के
लिए
वार्षिक
विकास
दर
8.2
प्रतिशत
हो
गई.
इसका
मुख्य
कारण
विनिर्माण
क्षेत्र
में
अच्छे
प्रदर्शन
को
माना
जा
रहा
है.
पीएम
नरेंद्र
मोदी
ने
कहा
कि
‘2023-24
के
लिए
चौथी
तिमाही
के
जीडीपी
विकास
के
आंकड़े
हमारी
अर्थव्यवस्था
में
मजबूत
गति
दिखाते
हैं
जो
आगे
और
तेजी
से
बढ़ने
को
तैयार
है.
हमारे
देश
के
मेहनती
लोगों
को
इसके
लिए
धन्यवाद.
वर्ष
2023-24
के
लिए
8.2
प्रतिशत
की
वृद्धि
इस
बात
का
उदाहरण
है
कि
भारत
विश्व
स्तर
पर
सबसे
तेजी
से
बढ़ती
प्रमुख
अर्थव्यवस्था
बना
हुआ
है.’
गौरतलब
है
कि
देश
की
अर्थव्यवस्था
के
अच्छे
प्रदर्शन
की
बदौलत
वित्त
वर्ष
2023-24
में
जीडीपी
वृद्धि
दर
बढ़कर
8.2
प्रतिशत
हो
गई.
इसके
साथ
ही
भारत
ने
दुनिया
की
सबसे
तेजी
से
बढ़ने
वाली
प्रमुख
अर्थव्यवस्था
के
रूप
में
अपना
स्थान
बरकरार
रखा.
मौजूदा
चुनाव
प्रक्रिया
के
अंतिम
चरण
में
पहुंचने
के
बीच
सकल
घरेलू
उत्पाद
(जीडीपी)
से
संबंधित
आंकड़ा
शुक्रवार
को
सामने
आया.
चार
जून
को
लोकसभा
चुनावों
के
नतीजे
घोषित
होंगे.
GDP
Growth:
जिनपिंग
की
फूल
जाएंगी
सांसें,
भारत
ने
मारी
ऐसी
छलांग,
चीन
से
डबल
हो
गई
विकास
दर
राष्ट्रीय
सांख्यिकी
कार्यालय
(एनएसओ)
ने
जीडीपी
से
संबंधित
आंकड़े
जारी
करते
हुए
कहा
कि
जनवरी-मार्च
तिमाही
के
दौरान
वृद्धि
दर
7.8
प्रतिशत
रही
जो
पिछली
चार
तिमाहियों
में
सबसे
कम
है.
एनएसओ
ने
कहा,
‘समूचे
वित्त
वर्ष
2023-24
में
वास्तविक
जीडीपी
में
वृद्धि
की
दर
8.2
प्रतिशत
रहने
का
अनुमान
है
जबकि
2022-23
में
यह
सात
प्रतिशत
थी.’
इस
तेजी
के
दम
पर
भारतीय
अर्थव्यवस्था
मार्च,
2024
के
अंत
में
3.5
लाख
करोड़
डॉलर
तक
पहुंच
गई
और
अगले
कुछ
वर्षों
में
इसके
पांच
लाख
करोड़
डॉलर
तक
पहुंचने
का
मंच
तैयार
हो
चुका
है.
Tags:
GDP
growth,
India
GDP,
India’s
GDP,
Pm
narendra
modi
FIRST
PUBLISHED
:
May
31,
2024,
22:41
IST