
RBSE
10th,
12th
Result
2024
Date:
राजस्थान
माध्यमिक
शिक्षा
बोर्ड
(RBSE),
अजमेर
जल्द
ही
कक्षा
10वीं,
12वीं
का
रिजल्ट
जारी
कर
सकता
है.
साथ
ही
संभावना
जताई
जा
रही
है
कि
कक्षा
12वीं
का
रिजल्ट
20
मई
तक
और
कक्षा
10वीं
का
रिजल्ट
अगले
सप्ताह
तक
जारी
होने
की
उम्मीद
है.
रिजल्ट
की
घोषणा
आरबीएसई
एक
प्रेस
कॉन्फ्रेंस
के
जरिए
कर
सकती
है.
जो
भी
छात्र
इस
परीक्षा
के
लिए
शामिल
हुए
हैं,
वे
आधिकारिक
वेबसाइट
rajeduboard.rajasthan.gov.in
के
जरिए
अपना
रिजल्ट
चेक
कर
सकते
हैं.
इसके
अलावा
छात्र
सीधे
इस
लिंक
https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/
के
जरिए
भी
राजस्थान
कक्षा
10वीं,
12वीं
का
रिजल्ट
चेक
कर
सकते
हैं.
साथ
ही
नीचे
दिए
गए
इन
स्टेप्स
के
माध्यम
से
अपना
रिजल्ट
चेक
कर
सकते
हैं.
आरबीएसई
कक्षा
10वीं
और
12वीं
परीक्षा
पास
करने
के
लिए
छात्रों
को
न्यूनतम
33
प्रतिशत
अंक
हासिल
करना
होगा.
इस
साल,
परीक्षाएं
29
फरवरी
से
4
अप्रैल,
2024
तक
आयोजित
की
गई
थी.
लगभग
20
लाख
छात्र
वर्तमान
में
अपने
आरबीएसई
स्कोरकार्ड
का
इंतजार
कर
रहे
हैं.
ऐतिहासिक
रूप
से
वर्ष
2023
के
लिए
आरबीएसई
10वीं
का
रिजल्ट
2
जून
को,
कक्षा
12वीं
आर्ट्स
का
रिजल्ट
25
मई
को
और
कक्षा
12वीं
साइंस
और
कॉमर्स
का
रिजल्ट
18
मई
को
जारी
किया
गया
था.
पिछले
साल,
कक्षा
12वीं
(साइंस
और
कॉमर्स)
के
लिए
कुल
पास
प्रतिशत
95.65
दर्ज
किया
गया
था.
वर्ष
2023
के
नतीजों
में
लड़कियों
ने
लड़कों
से
बेहतर
परफॉर्मेंस
करते
हुए
97.39
फीसदी
अंक
हासिल
किए,
जबकि
लड़कों
को
साइंस
स्ट्रीम
में
94.72
फीसदी
अंक
मिले.
वहीं
कॉमर्स
स्ट्रीम
में
लड़कों
को
95.85
फीसदी
और
लड़कियों
को
98.01
फीसदी
अंक
मिले
थे.
आर्ट्स
में
बोर्ड
का
कुल
उत्तीर्ण
प्रतिशत
92.35
रहा.
RBSE
10th,
12th
Result
2024
इन
वेबसाइटों
से
करें
चेक
rajeduboard.rajasthan.gov.in
rajresults.nic.in
RBSE
10th,
12th
Result
2024
SMS
के
जरिए
चेक
करें
रिजल्ट
छात्र
SMS
के
जरिए
रिजल्ट
चेक
करने
के
लिए
नीचे
दिए
गए
स्टेप्स
को
फॉलो
करना
होगा.
फेज
1:
RESULT<स्पेस>RAJ10
या
RAJ12<स्पेस>रोल
नंबर
टाइप
करें.
फेज
2:
इसे
56263
पर
भेजें.
RBSE
10th,
12th
Result
2024
ऐसे
करें
चेक
राजस्थान
बोर्ड
की
आधिकारिक
वेबसाइट
rajeduboard.rajasthan.gov.in
पर
जाएं.
वेबसाइट
पर
दिए
गए
उस
लिंक
RBSE
10th,
12th
Result
2024
पर
क्लिक
करें,
जहां
लिखा
हो.
अपना
क्रेडेंशियल
जैसे
रोल
नंबर
दर्ज
करें.
आपका
रिजल्ट
स्क्रीन
पर
दिखाई
देगा.
RBSE
10th,
12th
Result
2024
चेक
करें
और
इसे
सेव
करें.
ये
भी
पढ़ें…
रेलवे
में
नौकरी
पाने
का
बेहतरीन
मौका,
नहीं
देनी
है
लिखित
परीक्षा,
200000
मिलेगी
सैलरी
Tags:
Rajasthan
Board
of
Secondary
Education,
Rajasthan
Board
Results,
RBSE
FIRST
PUBLISHED
:
May
18,
2024,
09:25
IST