विभव कुमार के पिता बोले- बेटा निर्दोष है…फोन कर मुझे बताई थी सारी बात

विभव कुमार के पिता बोले- बेटा निर्दोष है…फोन कर मुझे बताई थी सारी बात


रोहतास.

दिल्ली
की
आप(AAP)
सांसद
स्वाति
महिवाल
और
दिल्ली
सीएम
अरविंद
केजरीवाल
के
पीए
विभव
कुमार
के
साथ
हुए
विवाद
के
बाद
रोहतास
जिला
के
कोचस
प्रखंड
के
दिनारा
थाना
के
नरवर
पंचायत
का
खुदरू
गांव
अचानक
चर्चा
में

गया
है.
दरअसल
आरोपी
विभव
कुमार
खुदरु
गांव
के
ही
निवासी
है.
विभव
कुमार
के
पिता
महेश्वर
राय
ने
पूरे
मामले
में
अपने
बेटे
को
निर्दोष
बताया
है.
खुदरू गांव
में
रहने
वाले
महेश्वर
राय
बीएमपी
के
सिपाही
पद
से
स्वेक्षिक
अवकाश
ले
चुके
हैं.

विभव
कुमार
के
पिता
महेश्वर
राय
ने
इस
पूरे
मामले
को
लेकर
कहा
कि
उनका
बेटा
पिछले
15
सालों
से
अरविंद
केजरीवाल
के
साथ
हैं.
ऐसे
में
उनका
आचरण
बहुत
अच्छा
है.
बनारस
के
काशी
हिंदू
विश्वविद्यालय
से
पढ़ाई
पूरा
करने
के
बाद
वह
पत्रकारिता
की
पढ़ाई
करने
दिल्ली
चले
गए
थे.
जिस
दौरान
अरविंद
केजरीवाल
से
संपर्क
में
आए
और
बाद
में
आम
आदमी
पार्टी
की
सरकार
बनने
पर
विभव
कुमार
मुख्यमंत्री
के
आप्त
सचिव
बनाए
गए.

पिता
ने
बेटे
से
की
थी
फोन
पर
बात

विभव
कुमार
की
गिरफ्तारी
की
खबर
सुनने
के
बाद
उनके
पिता
महेश्वर
राय
चिंतित
हो
गए
हैं.
उन्होंने
बताया
कि
पुत्र
से
मोबाइल
फोन
पर
बात
हुई
है,
जिसमें
विभव
ने
बताया
कि
स्वाति
महिवाल
मैडम
बेवजह
मुद्दा
बना
रही
है.
उन्होंने
तो
सीएम
से
मिलने
के
लिए
थोड़ी
देर
इंतजार
करने
के
लिए
कहा
था.
लेकिन,
उन
पर
गंभीर
आरोप
लगे
हैं.
गांव
के
लोगों
का
कहना
है
कि
दो
भाइयों
में
सबसे
बड़ा
विभव
काफी
मिलनसार
रहा
है.
पिछले
कई
वर्षों
से
विभव
गांव
में
नहीं
है.
लेकिन,
उनके
परिवार
का
गांव
में
सबसे
अच्छा
संबंध
है.

विभव
ने
BHU
से
की
है
पढ़ाई

विभव
के
पिता
महेश्वर
राय
ने
बताया
कि
उसका
पुत्र
पढ़ने
में
होनहार
रहा
है.
वाराणसी
के
BHU
से
पढ़ाई
करने
के
बाद
उसने
दिल्ली
में
जाकर
पत्रकारिता
की
पढ़ाई
की.
कुछ
दिनों
तक
पत्रकारिता
भी
की.
इसके
बाद
वह
अरविंद
केजरीवाल
के
साथ
आंदोलन
में
शामिल
हो
गए.
इसके
बाद
वह
लगातार
संघर्ष
करते
रहे.
जब
अरविंद
केजरीवाल
दिल्ली
के
मुख्यमंत्री
बने
तो
उनके
पुत्र
विभव
कुमार
अरविंद
केजरीवाल
के
निजी
सचिव
चयनित
हुए.
वह
कहते
हैं
कि
उनका
पुत्र
पूरी
तरह
से
निर्दोष
है.
वह
काफी
मिलनसार
है.

Tags:

Arvind
kejriwal
,

Bihar
News
,

Delhi
news
,

PATNA
NEWS
,

Rohtas
Nagar