हिंदी
अकादमी,
दिल्ली
की
नई
संचालन
समिति
का
जल्द
ही
ऐलान
कर
दिया
जाएगा.
प्रसिद्ध
हास्य
कवि
सुरेंद्र
शर्मा
को
फिर
से
अकादमी
का
उपाध्यक्ष
की
जिम्मेदारी
दी
जा
रही
है.
नई
समिति
में
दिल्ली
विश्वविद्यालय
के
कई
प्रोफेसरों
की
शामिल
किया
गया
है.
हालांकि,
संचालन
समिति
की
विधिवत
घोषणा
अभी
नहीं
की
गई
है.
जानकारी
के
मुताबिक,
सोमवार
को
दिल्ली
सचिवालय
में
पर्यटन-कला
संस्कृति
मंत्री
सौरभ
भारद्वाज
ने
नई
कार्यकारिणी
के
सदस्यों
की
बैठक
आहुत
की.
हालांकि,
कार्यकारिणी
की
विधिवत
घोषणा
जल्द
की
जाएगी.
इस
अवसर
पर
कार्यकारिणी
के
17
सदस्यों
को
आमंत्रित
किया
गया.
सौरभ
भारद्वाज
ने
सभी
सदस्यों
के
साथ
औपचारिक
मुकालत
की
और
अकादमी
के
संचालन
को
लेकर
चर्चा
की.
हिंदी
अकादमी
के
सूत्रों
के
मुताबिक,
प्रसिद्ध
हास्य
कवि
सुरेंद्र
शर्मा
को
फिर
से
अकादमी
का
उपाध्यक्ष
बनाया
जा
सकता
है.
सुरेंद्र
शर्मा
के
अलावा
समिति
में
अमरनाथ
अमर,
डॉ.
स्मिता
मिश्र,
‘आलोचना’
पत्रिका
के
संपादक
आशुतोष,
हास्य
कवि
जैमिनी
हरियाणवी,
प्रसिद्ध
कथाकार
भगवानदास
मोरवाल,
विजयश्री
तनवीर
और
निशा
निशांत
कुल
17
सदस्यों
का
चयन
किया
गया
है.
2
साल
के
लिए
होता
है
गठन
हिंदी
अकादमी
की
संचालन
समिति
का
गठन
2
वर्ष
के
लिए
होता
है.
पिछली
समिति
में
प्रसिद्ध
गीतकार
स्वानन्द
किरकिरे
को
उपाध्यक्ष
बनाया
गया
था.
हालांकि,
पूरे
कार्यकाल
में
स्वानंद
किरकिरे
शायद
ही
दिल्ली
के
किसी
कार्यक्रम
में
आए.
समिति
की
बैठक
में
भी
वे
ऑनलाइन
ही
शामिल
होते
थे.
इस
समिति
का
गठन
19
मार्च,
2021
को
किया
गया
था.
2018
में
सुरेंद्र
शर्मा
बने
उपाध्यक्ष
दिल्ली
सरकार
ने
11
अक्टूबर,
2018
को
पद्मश्री
से
सम्मानित
प्रसिद्ध
कवि
सुरेंद्र
शर्मा
को
हिंदी
अकादमी
का
उपाध्यक्ष
नियुक्त
किया
था.
दरअसल,
तत्कालीन
उपाध्यक्ष
विष्णु
खरे
के
निधन
के
बाद
सुरेंद्र
शर्मा
को
उपाध्यक्ष
बनाया
गया
था.
सुरेंद्र
शर्मा
के
नेतृत्व
में
अकादमी
ने
हिंदी
के
प्रचार-प्रसार
के
लिए
कई
बड़े
फैसले
लिए
थे.
Tags:
Hindi
Literature,
Hindi
poetry
FIRST
PUBLISHED
:
July
23,
2024,
21:30
IST