नई
दिल्ली:
स्वाति
मालीवाल
केस
अब
सियासी
रंग
ले
चुका
है.
स्वाति
मालीवाल
संग
मारपीट
केस
में
एफआईआर
दर्ज
हो
चुकी
है.
अरविंद
केजरीवाल
के
पीए
बिभव
कुमार
को
पुलिस
ढूंढ
रही
है.
भाजपा
को
केजरीवाल
सरकार
को
घेरने
का
मौका
मिल
चुका
है.
यही
वजह
है
कि
आज
भाजपा
महिला
मोर्चा
ने
केजरीवाल
के
आवास
के
बाहर
प्रदर्शन
किया.
स्वाति
मालीवाल
की
मेडिकल
रिपोर्ट
में
उनके
चेहरे
पर
चोट
के
निशान
की
बात
सामने
आई
है.
इस
बीच
इस
मामले
को
लेकर
अब
कुछ
सवाल
भी
उठने
लगे
हैं.
स्वाति
मालीवाल
संग
मारपीट
हुई,
चेहरे
पर
जख्म
भी
दिखे,
घटना
के
2
दिन
बाद
केजरीवाल
संग
लखनऊ
एयरपोर्ट
पर
बिभव
भी
दिखे.
करीब
करीब
72
घंटे
में
इतना
कुछ
हो
गया,
फिर
एफआईआर
में
इतनी
देरी
क्यों
हुई?
स्वाति
मालीवाल
से
मारपीट
की
गई,
इसकी
पहली
सूचना
दिल्ली
पुलिस
को
कॉल
के
जरिए
मिली.
दिल्ली
पुलिस
ने
बताया
सोमवार
की
सुबह
को
स्वाति
मालीवाल
का
फोन
आया
था.
फोन
पर
स्वाति
मालीवाल
ने
बताया
कि
अरविंद
केजरीवाल
के
आवास
पर
उनके
पीए
बिभव
ने
मारपीट
की
थी.
पुलिस
को
दो
कॉल
मिले
थे.
पहली
कॉल
में
नाम
नहीं
बताया
गया.
दूसरी
कॉल
में
फोन
करने
वाले
ने
अपना
नाम
स्वाति
मालीवाल
बताया.
इसके
बाद
पुलिस
की
तीन
वैन
अरविंद
केजरीवाल
के
आवास
पर
पहुंची,
मगर
पुलिस
की
टीम
अंदर
दाखिल
नहीं
हुई,
मगर
वहां
स्वाति
भी
नहीं
मिलीं.
हाालंकि,
कुछ
देर
बाद
स्वाति
मालीवाल
सिविल
लाइन
पहुंचीं
और
बिना
किसी
शिकायत
दर्ज
कराए
वापस
लौट
गईं.
स्वाति
मालीवाल
शुरू
में
खुद
लिखित
शिकायत
नहीं
देना
चाहती
थीं
या
किसी
दबाव
में,
यह
भी
बड़ा
सवाल
है.
अरविंद
केजरीवाल
संग
दिखे
बिभव
स्वाति
मालीवाल
संग
मारपीट
का
मामला
तब
और
मजबूत
हो
गया,
जब
संजय
सिंह
ने
सबके
सामने
कबूला
कि
हां
यह
घटना
हुई
है.
संजय
सिंह
ने
खुद
मंगलवार
को
कहा
कि
स्वाति
मालीवाल
संग
बिभव
कुमार
ने
बदसलूकी
की.
उन्होंने
कहा
कि
अरविंद
केजरीवाल
इससे
नाराज
हैं
और
एक्शन
लेंगे.
संजय
सिंह
के
इस
बयान
ने
स्वाति
मालीवाल
के
आरोपों
को
बल
दे
दिया.
मगर
उसके
अगले
ही
दिन
यानी
बुधवार
को
बिभव
अरविंद
केजरीवाल
संग
लखनऊ
एयरपोर्ट
पर
दिखे.
बिभव
कुमार
और
अरविंद
केजरीवाल
के
अलावा
बुधवार
की
रात
को
लखनऊ
एयरपोर्ट
पर
संजय
सिंह
भी
थे.
अब
यहां
भी
एक
सवाल
उठता
है
कि
जब
संजय
सिंह
और
अरविंद
केजरीवाल
जानते
थे
कि
स्वाति
संग
बदसलूकी
हुई
है
तो
फिर
बिभव
कुमार
घटना
के
दो
दिन
बाद
भी
उनके
साथ
क्या
कर
रहे
थे.
स्वाति
मालीवाल
केस
में
बिभव
का
बचना
इतना
आसान
नहीं…
कितनी
बड़ी
है
मुसीबत?
कानून
की
नजर
से
समझिए
72
घंटे
तक
स्वाति
ने
लिखित
शिकायत
नहीं
दी
स्वाति
मालीवाल
संग
मारपीट
के
तीन
दिन
यानी
72
घंटे
बीत
चुके
थे,
मगर
तब
तक
इस
मामले
में
कोई
एफआईआर
दर्ज
नहीं
हुई.
पुलिस
को
लिखित
शिकायत
नहीं
मिली,
जिसकी
वजह
से
उसने
एफआईआर
दर्ज
नहीं
की.
वहीं
राष्ट्रीय
महिला
आयोग
को
खुद
स्वत:
संज्ञान
लेना
पड़ा.
महिला
आयोग
ने
गुरुवार
को
बिभव
कुमार
को
समन
जारी
किया
और
शुक्रवार
को
पेश
होने
के
लिए
कहा.
घटना
के
72
घंटे
बाद
गुरुवार
को
स्वाति
मालीवाल
ने
पुलिस
में
लिखित
शिकायत
दर्ज
कराई.
स्वाति
मालीवाल
के
इस
कदम
के
बाद
दिल्ली
पुलिस
एक्शन
में
आई
और
उसने
बिभव
कुमार
के
खिलाफ
एफआईआर
दर्ज
की.
स्वाति
के
चेहरे
पर
अंदरुनी
जख्म
एफआईआर
दर्ज
होने
के
बाद
स्वाति
मालीवाल
गुरुवार
की
आधी
रात
मेडिकल
टेस्ट
के
लिए
दिल्ली
एम्स
पहुंचीं.
एम्स
में
3
घंटे
तक
मेडिकल
टेस्ट
हुआ.
मेडिकल
टेस्ट
में
स्वाति
मालीवाल
के
चेहरे
पर
अंदरुनी
जख्म
के
निशान
दिखे.
स्वाति
मालीवाल
ने
पुलिस
शिकायत
में
पूरी
घटनाक्रम
का
जिक्र
किया
है.
शिकायत
के
मुताबिक,
घटना
13
मई
को
तब
हुई,
जब
सीएम
अरविंद
केजरीवाल
से
मिलने
स्वाति
मालीवाल
पहुंची
थीं.
पुलिस
ने
बिभव
कुमार
के
खिलाफ
आईपीसी
की
धारा
323,
धारा
354,
धारा
506
और
धारा
509
के
तहत
दर्ज
की
है.
Tags:
Delhi
news,
Delhi
police,
Swati
Maliwal
FIRST
PUBLISHED
:
May
17,
2024,
13:37
IST