9-14 साल की लड़कियों को कब से मिलेगी सर्वाइकल कैंसर की HPV वैक्‍सीन, AIIMS की डॉक्‍टर ने दिया जवाब

9-14 साल की लड़कियों को कब से मिलेगी सर्वाइकल कैंसर की HPV वैक्‍सीन, AIIMS की डॉक्‍टर ने दिया जवाब

दुनिया
में
हर
दो
मिनट
में
एक
महिला
को
मौत
के
मुंह
में
पहुंचाने
वाले
सर्वाइकल
कैंसर
की
वैक्‍सीन
भारत
में
बन
चुकी
है.
भारत
सरकार
9-14
साल
की
लड़कियों
को
फ्री
एचपीवी
वैक्‍सीन
लगाने
की
घोषणा
भी
अपने
अंतरिम
बजट
में
कर
चुकी
है.
सीरम
इंस्‍टीट्यूट
की
यह
सर्वावैक
वैक्‍सीन
लड़कियों
को
तो
निशुल्‍क
मिलेगी
लेकिन
लड़कों
को
यह
प्राइवेट
में
पैसे
देकर
लगवाई
जा
सकेगी.
फिलहाल
एम्‍स
की
ओर
से
इस
वैक्‍सीन
को
लेकर
पोस्‍ट
मार्केटिंग
सर्विलांस
कम
ट्रायल
चल
रहा
है.
ऐसे
में
ये
सवाल
लोगों
के
मन
में
है
कि
यह
वैक्‍सीन
कब
लगना
शुरू
होगी?
क्‍या
अगले
महीने
से
यह
वैक्‍सीन
लगना
शुरू
हो
जाएगी?
इस
बारे
में
एम्‍स
के
डिपार्टमेंट
ऑफ
गायनेकॉलोजी
की
पूर्व
एचओडी
और
सर्वाइकल
कैंसर
स्‍क्रीनिंग
टेस्‍ट
किट
स्‍टडी
से
जुड़ीं
डॉ.
नीरजा
भाटला
ने
पूरी
जानकारी
दी
है.


दूसरा
सबसे
कॉमन
है
सर्वाइकल
कैंसर 

डॉ.
भाटला
कहती
हैं
कि
भारत
में
सर्वाइकल
कैंसर
महिलाओं
में
दूसरा
सबसे
कॉमन
कैंसर
है.
हालांकि
यह
पूरी
तरह
प्रिवेंटेबल
है
और
इसे
कैंसर
बनने
से
करीब
10
साल
पहले
प्री
कैंसर
स्‍टेज
में
ही
डिटेक्‍ट
भी
किया
जा
सकता
है.
इतना
ही
नहीं
इसका
इलाज
भी
संभव
है
और
ओपीडी
प्रोसीजर्स
में
ही
यह
ठीक
भी
हो
सकता
है.

हालांकि
भारत
में
सर्वाइकल
कैंसर
के
लिए
ह्यूमन
पैपिलोमा
वायरस
वैक्‍सीन

चुकी
है.
इस
वैक्‍सीन
की
दो
डोज
भी
3
डोज
के
बराबर
कारगर
हैं
हालांकि
वर्ल्‍ड
हेल्‍थ
ऑर्गनाइजेशन
ने
फिलहाल
एक
डोज
की
सिफारिश
की
है.


कब
मिलेगी
मुफ्त
वैक्‍सीन

डॉ.
नीरजा
भाटला
कहती
हैं
कि
यह
वैक्‍सीन
बन
चुकी
है
और
इसकी
पर्याप्‍त
डोज
तैयार
हो
रही
हैं.
डब्‍ल्‍यूएचओ
से
लेकर
भारत
की
सभी
एजेंसियों
से
भी
इसे
हरी
झंडी
मिल
चुकी
है.
इसके
सभी
फेज
के
ट्रायल
भी
पूरे
हो
चुके
हैं
और
उसके
रिजल्‍ट्स
भी

चुके
है.
फिलहाल
जो
चल
रहा
है
वह
पोस्‍ट
मार्केटिंग
सर्विलांस
है
यह
चलता
रहेगा.
इसका
असर
वैक्‍सीनेशन
पर
नहीं
पड़ेगा.
छोटी
बच्चियों
को
यह
फ्री
वैक्‍सीन
कब
लगना
शुरू
होगी
इसकी
तारीख
तो
सरकार
ही
तय
करेगी.
चूंकि
इसे
मार्केट
में
उतारने
की
भी
अनुमति
दी
जा
चुकी
है.
लड़कियों
से
लेकर
लड़कों
पर
भी
इस
वैक्‍सीन
का
सफल
ट्रायल
हो
चुका
है
और
रिजल्‍ट
भी

चुका
है
तो
जल्‍द
ही
यह
मार्केट
में
भी
उपलब्‍ध
होगी
और
लड़के
भी
इस
वैक्‍सीन
को
लगवा
सकेंगे.
साथ
ही
बच्चियों
को
भी
फ्री
वैक्‍सीन
लगना
शुरू
हो
जाएगी.


सस्‍ती
टेस्‍ट
किट
लाने
की
भी
तैयारी

डॉ.
नीरजा
बताती
हैं
कि
सर्वाइकल
कैंसर
की
जांच
के
लिए
अभी
महंगा
सैटअप
चाहिए
होता
है.
इसकी
जांच
के
लिए
सस्‍ती
टेस्‍ट
किट
लाने
की
भी
तैयारी
चल
रही
है.
डीबीटी
BIRAC
के
सहयोग
से
एम्‍स
दिल्‍ली
के
अलावा
नेशनल
कैंसर
इंस्‍टीट्यूट
नोएडा
और
मुंबई
के
एनआईआईआरसीएच
में
मल्‍टी
सेंटर
स्‍टडी
शुरू
होने
जा
रही
है.
यह
स्‍टडी
सर्वाइकल
कैंसर
की
स्‍क्रीनिंग
के
लिए
सस्‍ती
टेस्‍ट
किट्स
उपलब्‍ध
कराने
को
लेकर
होगी.
डब्‍ल्‍यूएचओ
इंटरनेशनल
एजेंसी
फॉर
रिसर्च
ऑन
कैंसर
इसका
आकलन
करेगी.
ताकि
इसे
भारत
के
नेशनल
कैंसर
स्‍क्रीनिंग
प्रोग्राम
में
इंट्रोड्यूस
किया
जा
सके.


ये
भी
पढ़ें 



सिर्फ
सर्वाइकल
नहीं
लड़कियों
को
8
तरह
के
खतरनाक
कैंसर
से
बचाएगी
HPV
वैक्‍सीन,
डॉ.
जैन
से
जानें

Tags:

AIIMS
,

Aiims
delhi
,

Cervical
cancer
,

Vaccine