
नई
दिल्ली:
लोकसभा
चुनाव
2024
का
आखिरी
पल
आ
गया
है.
आज
आखिरी
चरण
की
वोटिंग
हो
रही
है.
सातवें
चरण
की
वोटिंग
खत्म
होते
ही
एग्जिट
पोल
के
नतीजे
सामने
आएंगे.
एग्जिट
पोल
से
फाइनल
नतीजों
की
भविष्यवाणी
हो
जाएगी.
हालांकि,
एग्जिट
पोल
के
ये
अनुमान
सही
साबित
होंगे
या
नहीं,
यह
4
जून
के
फाइनल
रिजल्ट
से
ही
पता
चलेगा.
पिछली
बार
ज्यादातर
एग्जिट
पोल
सही
साबित
हुए
थे.
बिहार
में
लोकसभा
की
40
सीटें
हैं.
इन
40
सीटों
के
भी
आज
एग्जिट
पोल
जारी
होंगे.
अब
देखने
वाली
बात
होगी
कि
बिहार
में
इस
बार
एग्जिट
पोल
में
किसे
कितनी
सीटें
दिखाई
जाती
हैं.
तो
चलिए
जानते
हैं
बिहार
में
2019
के
लोकसभा
चुनाव
में
कैसे
थे
एग्जिट
पोल
के
नतीजे?
बिहार
में
क्या
थे
एग्जिट
पोल
के
नतीजे?
लोकसभा
चुनाव
2019
में
एग्जिट
पोल
के
हिसाब
से
भाजपा
को
असल
में
अधिक
सीटें
मिली
थीं.
या
यूं
कहें
कि
एग्जिट
पोल
में
जितनी
सीटें
मिलती
दिखी
थीं,
उससे
अधिक
ही
सीटें
मिलीं.
एग्जिट
पोल
ने
ही
बता
दिया
था
कि
बिहार
में
गठबंधन
को
झटका
लगेगा.
जब
फाइनल
रिजल्ट
आया
तो
एग्जिट
पोल
के
नतीजों
पर
मुहर
लग
गई.
न्यूज18
ने
सर्वे
एजेंसी
IPSOS
के
साथ
मिलकर
एग्जिट
पोल
किया
था.
इस
एग्जिट
पोल
ने
बिहार
की
40
सीटों
में
से
एनडीए
गठबंधन
को
34
में
से
36
सीट
दिया
था.
वहीं,
महागठबंधन
के
खाते
में
4
से
6
सीट
जाने
का
अनुमान
लगाया.
असल
नतीजे
क्या
आए
थे?
बिहार
में
2019
लोकसभा
चुनाव
के
जब
नतीजे
आए
तो
एग्जिट
पोल
के
आंकड़े
से
भी
भाजपा
का
बेहतर
प्रदर्शन
दिखा.
2019
के
लोकसभा
चुनाव
में
लालू
प्रसाद
यादव
की
पार्टी
राजद
का
खाता
भी
नहीं
खुला.
एनडीए
ने
40
में
से
39
सीटों
पर
अपनी
जीत
हासिल
की.
बिहार
में
2019
के
लोकसभा
चुनाव
में
भाजपा
को
17,
जदयू
को
16,
लोजपा
को
6
और
कांग्रेस
को
एक
सीट
मिली
थी.
कौन
कितनी
सीट
पर
लड़
रही
चुनाव?
इस
बार
यानी
2024
के
लोकसभा
चुनाव
में
भाजपा
17
तो
जदयू
16
सीटों
पर
चुनाल
लड़
रही
हैं.
एनडीए
कोटे
से
चिराग
पासवान
की
एलजेपी
(रामविलास)
को
5,
उपेंद्र
कुशवाहा
की
राष्ट्रीय
लोक
मोर्चा
को
1
और
जीतन
राम
मांझी
की
हम
को
1
सीट
मिला
है.
वहीं,
इंडिया
गठबंधन
में
राजद
23,
कांग्रेस
9,
लेफ्ट
पार्टियां
5
और
वीआईपी
3
सीटों
पर
चुनाव
लड़
रही
है.
2014
में
क्या
थे
नतीजे?
दरअसल,
2014
के
लोकसभा
चुनाव
में
भारतीय
जनता
पार्टी
ने
बिहार
में
23
सीटों
पर
जीत
का
परचम
लहराया
था.
वहीं
लालू
प्रसाद
की
पार्टी
राजद
को
महज
4
सीटों
पर
ही
संतोष
करना
पड़ा
था.
2014
में
जदयू
ने
एनडीए
से
अलग
होकर
चुनाव
लड़ा
था.
नीतीश
कुमार
की
पार्टी
जदयू
उस
चुनाव
में
2
सीटें
मिली
थीं.
इसके
अलावा,
कांग्रेस
ने
दो
सीटों
पर
जीत
दर्ज
की
थी.
बीजेपी
की
सहयोगी
एलजेपी
को
6
सीटों
पर
जीत
हुई
थी.
Tags:
Bihar
News,
Exit
poll,
Loksabha
Election
2024,
Loksabha
Elections
FIRST
PUBLISHED
:
June
1,
2024,
10:51
IST