News18
हिंदी
(News18
हिंदी)
के
स्पेशल
क्रिकेट
पेज
पर
आपका
स्वागत
है.
इस
पेज
पर
क्रिकेट
से
जुड़े
हर
वो
अपडेट
मिलेंगे,
जो
आप
चाहते
हैं.
पल-पल
की
ताजा
खबरें
और
तस्वीरें,
मैचों
के
लाइव
स्कोर
(Live
Score),
फुल
स्कोरकार्ड
(Full
Scorecard),
लाइव
अपडेट
(Live
Update),
हर
बॉल
की
कॉमेंट्री
और
मैच
रिपोर्ट
सब
कुछ
यहां
मिलेगा.
क्रिकेट
इतिहास
को
समेटे
‘आज
का
किस्सा
(On
This
Day)’
होगा
और
‘नंबर
गेम
(Number
Game)’
रिकॉर्डबुक
को
कहानियों
की
शक्ल
में
पेश
करेगा.
ब्लॉग
और
पॉडकास्ट
के
फॉर्मेट
में
एक्सपर्ट
की
राय
सामने
होगी
तो
किसी
बड़े
इवेंट
को
हर
एंगल
से
कवर
करता
एनालिसिस
भी
होगा.
आज
की
डिजिटल
दुनिया
में
सोशल
मीडिया
को
कैसे
इग्नोर
करेंगे?
इसीलिए
फेसबुक,
ट्विटर
और
इंस्टाग्राम
पर
चलने
वाली
हर
वो
कहानी,
तस्वीरें
और
वीडियो
भी
इस
वेबसाइट
पर
मिलेंगे,
जो
क्रिकेटप्रेमी
चाहते
हैं.
फेसबुक
लाइव
पाठकों
को
वेबसाइट
से
सीधे
जुड़ने
और
क्रिकेट
पर
अपनी
राय
रखने
का
मौका
देगा.
1877
में
इंग्लैंड
और
ऑस्ट्रेलिया
के
टेस्ट
मुकाबले
से
शुरू
हुआ
इंटरनेशनल
क्रिकेट
आज
दुनियाभर
में
पहुंच
चुका
है.
इसका
विस्तार
सिर्फ
देश-दुनिया
में
नहीं
हुआ
है.
इसके
स्वरूप
में
भी
बड़ा
बदलाव
आया
है.
कभी
5-6
दिन
या
रिजल्ट
आने
तक
चलने
वाला
यह
खेल
अब
एक
दिवसीय
(ODI)
और
तीन
घंटे
(T20)
के
फॉर्मेट
में
भी
लोगों
के
दिलों
पर
राज
कर
रहा
है.
आईपीएल
जैसी
टी20
लीग
तो
अब
भारत
समेत
तमाम
देशों
में
खेली
जा
रही
हैं.
तीन
फॉर्मेट
और
उस
पर
तमाम
टी20
लीग…
तकरीबन
हर
घंटे
दुनिया
के
किसी
ना
किसी
कोने
में
मैच
चल
रहे
होते
हैं.
हमारी
इस
वेबसाइट
पर
इन
तमाम
मैचों
का
कार्यक्रम
(Schedule)
और
नतीजे
(Results)
मिलेंगे.
किसी
भी
खेल
में
टीमों
के
बेहतरीन
होने
का
पैमाना
वर्ल्ड
कप
(ICC
World
Cup)
या
कॉन्टीनेंटल
कप
जैसे
टूर्नामेंट
होते
हैं.
अब
ऐसे
टूर्नामेंट
हर
महीने
या
हर
साल
तो
होने
से
रहे.
इसीलिए
टीमों
के
बेहतरीन
होने
का
पैमाना
आईसीसी
रैंकिंग
(ICC
Rankings)
हैं.
आईसीसी
(अंरराष्ट्रीय
क्रिकेट
परिषद)
क्रिकेट
को
चलाने
वाली
दुनिया
की
शीर्ष
संस्था
है.
यह
ना
सिर्फ
खेल
के
नियम
तय
करती
है,
बल्कि
समय-समय
पर
रैंकिंग
भी
जारी
करती
है.
इन
रैंकिंग
को
हिंदी
में
सबसे
पहले
यह
वेबसाइट
लेकर
आती
है.
अब
थोड़ी
बात
क्रिकेट
की.
इसकी
शुरुआत
इंग्लैंड
में
करीब
400
साल
पहले
हुई.
भारत
में
यह
खेल
पहली
बार
19वीं
शताब्दी
में
खेला
गया.
टेस्ट
मैच
(Test
Match)
क्रिकेट
का
सबसे
पुराना
और
उच्चतम
फॉर्मेट
है.
1877
में
पहला
टेस्ट
खेले
जाने
के
94
साल
बाद
इस
खेल
का
दूसरा
फॉर्मेट
सामने
आया.
1971
में
इंग्लैंड
और
ऑस्ट्रेलिया
के
बीच
पहला
एकदिवसीय
मैच
(ODI
Match)
खेला
गया.
इसके
34
साल
बाद
क्रिकेट
को
इसका
तीसरा
फॉर्मेट
मिला,
जो
टी20
मैच
(T20I
Match)
कहलाता
है.
दुनिया
के
सिर्फ
12
देशों
को
टेस्ट
क्रिकेट
खेलने
की
पात्रता
है.
जबकि
120
से
अधिक
देश
टी20
मैच
खेलते
हैं.
क्रिकेट
का
जन्मदाता
इंग्लैंड
(England)
है,
लेकिन
सबसे
ज्यादा
उपलब्धियां
ऑस्ट्रेलिया
(Australia)
के
नाम
है.
ऑस्ट्रेलिया
के
नाम
क्रिकेट
के
तीनों
फॉर्मेट
की
पहली
जीत
है.
उसने
पहले
टेस्ट
और
पहले
वनडे
में
इंग्लैंड
को
और
पहले
टी20
मैच
में
न्यूजीलैंड
(New
Zealand)
को
हराया.
सबसे
अधिक
वनडे
विश्व
कप
भी
ऑस्ट्रेलिया
ने
ही
जीते
हैं.
टेस्ट
रैंकिंग
में
सबसे
लंबे
समय
तक
नंबर-1
रहने
का
रिकॉर्ड
भी
कंगारू
ब्रिगेड
के
नाम
है.
ऑस्ट्रेलिया
के
ही
सर
डॉन
ब्रैडमैन
(Don
Bradman)
को
दुनिया
का
सर्वश्रेष्ठ
बल्लेबाज
होने
का
रुतबा
हासिल
है.
इंटरनेशनल
क्रिकेट
में
ऑस्ट्रेलिया
और
इंग्लैंड
के
दबदबे
को
सबसे
पहले
वेस्टइंडीज
और
फिर
भारत
ने
चुनौती
दी.
वेस्टइंडीज
(West
Indies)
की
टीम
1970-80
के
दशक
में
हर
फॉर्मेट
में
लगभग
अजेय
रही.
उसने
इसी
दौर
में
वनडे
फॉर्मेट
के
पहले
दो
विश्व
कप
(ICC
World
Cup)
जीते.
एंडी
रॉबर्ट्स,
जोएल
गार्नर,
वेस
हॉल,
माइकल
होल्डिंग,
मैल्कम
मार्शल,
चार्ली
ग्रिफिथ,
कॉलिन
क्राफ्ट
जैसे
कैरेबियाई
गेंदबाज
70-80
के
दशक
में
दुनियाभर
के
बल्लेबाजों
के
लिए
खौफ
जैसे
थे.
भारत
(India)
में
क्रिकेट
20वीं
सदी
की
शुरुआत
से
ही
लोकप्रिय
है.
साल
1983
भारत
में
क्रिकेट
के
लिए
टर्निंग
पॉइंट
रहा.
भारत
ने
इस
साल
कपिल
देव
(Kapil
Dev)
की
कप्तानी
में
वेस्टइंडीज
को
हराकर
विश्व
कप
जीता.
इसके
बाद
तो
क्रिकेट
गांव-गांव
में
लोक्रपिय
हो
गया.
1987
में
भारत
ने
पहली
बार
विश्व
कप
की
मेजबानी
की.
यह
पहला
मौका
था
जब
इंग्लैंड
से
बाहर
विश्व
कप
का
आयोजन
हुआ.
इसके
बाद
भारत
ने
महेंद्र
सिंह
धोनी
(Mahendra
Singh
Dhoni)
की
कप्तानी
में
2007
में
पहली
टी20
वर्ल्ड
चैंपियनशिप
(T20
World
Championship)
और
2011
में
वनडे
का
विश्व
कप
भी
जीता.
कपिल
देव,
सुनील
गावस्कर,
सचिन
तेंदुलकर,
अनिल
कुंबले,
महेंद्र
सिंह
धोनी,
विराट
कोहली
भारत
के
महान
क्रिकेटरों
में
शामिल
हैं.
इंग्लैंड,
ऑस्ट्रेलिया,
भारत,
वेस्टइंडीज
के
अलावा
पाकिस्तान,
न्यूजीलैंड,
दक्षिण
अफ्रीका,
श्रीलंका
विश्व
की
प्रमुख
क्रिकेट
टीमें
हैं.
पाकिस्तान
और
श्रीलंका
वनडे
और
टी20
विश्व
चैंपियन
रह
चुके
हैं.
न्यूजीलैंड
के
नाम
पहली
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
(ICC
World
Test
Championship)
है.
दक्षिण
अफ्रीका
बेहद
मजबूत
टीम
होने
के
बावजूद
कभी
भी
विश्व
कप
नहीं
जीत
सका
है.
इसीलिए
इस
टीम
को
चोकर
भी
कहा
जाता
है.
जिम्बाब्वे,
बांग्लादेश,
आयरलैंड
और
अफगानिस्तान
क्रिकेट
की
अपेक्षाकृत
नई
टीमें
हैं,
जिन्हें
टेस्ट
मैच
खेलने
की
मान्यता
दी
गई
है.