CUET UG कल से; जूते, सैंडल से बाली तक… कुछ भी पहना तो नो एंट्री

CUET UG कल से; जूते, सैंडल से बाली तक… कुछ भी पहना तो नो एंट्री


CUET
UG
2024
:

सीयूईटी
यूजी
2024
परीक्षा
15
मई
से
शुरू
हो
रही
है.
इसके
लिए
13
लाख
47
हजार
छात्रों
ने
आवेदन
किया
है.
एनटीए
ने
18
मई
तक
की
परीक्षा
के
लिए
एडमिट
कार्ड
जारी
कर
दिए
हैं.
साथ
ही
कुछ
बेहद
जरूरी
दिशानिर्देश
भी
जारी
किए
हैं.
एनटीए
ने
अपनी
गाइडलाइन
में
बताया
है
कि
परीक्षार्थियों
को
कैसे
कपड़े,
जूते/सैंडल
पहनकर
जाना
चाहिए.
एजेंसी
ने
ज्वेलरी
से
लेकर
सभी
चीजों
के
लिए
विस्तृत
गाइडलाइन
जारी
की
है.
अगर
आपने
एनटीए
की
गाइडलाइन
नहीं
मानी
तो
मुसीबत
में
फंस
सकते/सकती
हैं.

नेशनल
टेस्टिंग
एजेंसी
ने
एक
लिस्ट
जारी
की
है.
जिसमें
परीक्षा
में
वर्जित
वस्तुओं
और
जिनकी
इजाजत
है,
की
जानकारी
दी
गई
है.
इसे
ध्यान
से
पढ़
लें
क्योंकि
लापरवाही
काफी
भारी
पड़
सकती
है.
गाइडलाइन
का
पालन
नहीं
किया
तो
सीयूईटी
यूजी
परीक्षा
केंद्र
में
एंट्री
ही
नहीं
मिलेगी.
हॉल
में
पकड़े
गए
तो
परीक्षा
देने
से
भी
रोका
जा
सकता
है.


सीयूईटी
यूजी
परीक्षा
में
क्या
पहनकर
जाएं?

-सीयूईटी
यूजी
परीक्षा
में
हल्के
कपड़े
पहनें.
जिसकी
आस्तीन
छोटी
हो.
-चप्पल
या
कम
हील
वाली
सैंडल
पहनें.
जूते
और
हाई
हील
पहनकर
परीक्षा
देने
की
अनुमति
नहीं
है.
वॉलेट,
पर्स,
गॉगल्स,
हैंडबैग,
बेल्ट,
टोपी
आदि

तो
साथ
लेकर
जा
सकते
हैं
और

तो
परीक्षा
केंद्र
में
पहनकर.
-किसी
भी
तरह
की
ज्वेलरी
या
मेटल
से
बनी
चीजें
नहीं
पहननी
हैं.
-जो
कपड़ा
पहनें
उसमें
मेटल
के
बटन
भी
नहीं
होने
चाहिए.
-परीक्षा
में
ब्रेसलेट,
घड़ी
आदि
भी
पहनने
पर
प्रतिबंध
है.
-अगर
मेडिकल
कारण
से
ड्रेस
कोड
फॉलो
करने
में
दिक्कत
है
तो
इसके
लिए
एडमिट
कार्ड
जारी
होने
से
पहले
एनटीए
से
अनुमति
लेनी
होगी.


ये
चीजें
लेकर

जाएं
परीक्षा
देने

सीयूईटी
परीक्षार्थियों
को
किसी
भी
तरह
की
पाठ्य
सामग्री,
कागज
के
टुकड़े,
ज्योमेट्री/पेंसिल
बॉक्स,
प्लास्टिक
पाउच,
कैलकुलेटर,
स्केल,
राइटिंग
पैड,
पेन
ड्राइव,
इरेजर,
लॉग
टेबल,
इलेक्ट्रॉनिक
पेन/स्कैनर,
ब्लूटूथ,
मोबाइल
फोन,
ईयर
फोन,
माइक्रोफोन,
पेजर,
हेल्थ
बैंड
जैसी
कोई
भी
इलेक्ट्रॉनिक
डिवाइस
नहीं
लेकर
जाना
है.
इसके
अलावा
खाने
का
खुला
सामान
या
पैकेट
भी
नहीं
लेकर
जाना
है.


ये
भी
पढ़ें 


CUET
UG
2024:
कल
है
सीयूईटी
यूजी
परीक्षा,
कैसा
होगा
पेपर
पैटर्न,
आखिरी
समय
पर
क्या
तैयारी
करें,
जानें
सबकुछ


KVS
या
जवाहर
नवोदय,
CBSE
बोर्ड
रिजल्ट
में
किसने
मारी
बाजी?
देखें
पास
प्रतिशत

Tags:

CUET
2024
,

Education
news
,

Entrance
exams