
News
Checker
Fact
Check:
सोशल
मीडिया
पर
बिहार
के
मुख्यमंत्री
नीतीश
कुमार
का
एक
वीडियो
वायरल
हो
रहा
है,
जिसमें
वह
इस
बार
के
लोकसभा
चुनाव
में
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
की
जीत
पर
आशंका
व्यक्त
करते
नजर
आ
रहे
हैं.
इस
वीडियो
को
वर्तमान
को
होने
के
दावे
के
साथ
शेयर
किया
जा
रहा
है.
हालांकि,
फैक्ट
चेक
में
पाया
कि
वायरल
वीडियो
10
अगस्त,
2022
का
है,
जब
नीतीश
कुमार
ने
8वीं
बार
बिहार
के
मुख्यमंत्री
पद
की
शपथ
लेने
के
बाद
बीजेपी
पर
हमला
बोला
था.
वायरल
वीडियो
लगभग
7
सेकेंड
का
है,
जिसमें
नीतीश
कुमार
मीडिया
से
यह
कहते
नजर
आ
रहे
हैं
कि
“चौदह
में
जो
आए,
चौबीस
तक
के
आगे
रह
पाएंगे
कि
नहीं
रह
पाएंगे
वो
हम
नहीं
कह
सकते”.
इस
वीडियो
को
हालिया
दावे
वाले
कैप्शन
के
साथ
शेयर
करते
हुए
लिखा
गया
है,
“जो
चौदह
में
आए,
वो
चौबीस
में
रह
पाएंगे
की
नही
रह
पाएंगे
ये
मैं
नहीं
कह
सकता–
नीतीश
कुमार.
चच्चा
फिर
से
पलटी
मारने
की
पूरी
तैयारी
में
हैं.
हवा
का
रुख
पता
चल
चुका
है”.
फैक्ट
चेक
Newschecker
की
फैक्ट
चेक
की
टीम
ने
दावे
की
पड़ताल
के
लिए
वीडियो
में
बोले
जा
रहे
शब्दों
की
मदद
से
कीवर्ड
सर्च
किया.
इस
दौरान
टीम
को
10
अगस्त,
2022
को
आजतक
की
वेबसाइट
पर
प्रकाशित
रिपोर्ट
मिली.
आजतक
की
इस
रिपोर्ट
में
बताया
गया
था
कि
10
अगस्त
2022
को
नीतीश
कुमार
की
पार्टी
जनता
दल-यू
ने
बीजेपी
के
साथ
अपना
गठबंधन
तोड़
लिया
था
और
उन्होंने
लालू
यादव
की
पार्टी
राष्ट्रीय
जनता
दल
के
साथ
नई
सरकार
बना
ली
थी.
इस
सरकार
में
नीतीश
कुमार
को
मुख्यमंत्री
और
तेजस्वी
यादव
को
उपमुख्यमंत्री
बनाया
गया
था.
शपथ
ग्रहण
के
बाद
नीतीश
कुमार
ने
जब
राजभवन
में
मीडियाकर्मियों
से
बात
की
तो
वे
बीजेपी
पर
काफी
हमलावर
नजर
आए.
इसी
दौरान
उन्होंने
एक
सवाल
के
जवाब
में
यहां
तक
कह
दिया
कि
“14
में
जो
आए
वो
24
तक
रह
पाएंगे
या
नहीं
इसके
बारे
में
कुछ
नहीं
कह
सकते”.
उनके
कहने
का
तात्पर्य
नरेंद्र
मोदी
से
था,
क्योंकि
नरेंद्र
मोदी
2019
के
चुनाव
में
बहुमत
मिलने
के
बाद
प्रधानमंत्री
बने
थे.

फैक्ट
चेक
के
दौरान
और
गहराई
पर
जाने
पर
एबीपी
न्यूज
के
यूट्यूब
अकाउंट
से
10
अगस्त,
2022
को
अपलोड
किया
गया
एक
वीडियो
भी
मिला.
इस
वीडियो
में
वायरल
वीडियो
का
लंबा
वर्जन
मौजूद
था.
करीब
29
मिनट
के
इस
वीडियो
में
बिहार
राजभवन
में
शपथ
ग्रहण
के
दौरान
नीतीश
कुमार
का
मीडिया
से
बातचीत
वाला
दृश्य
भी
मौजूद
था.
करीब
21
मिनट
पर
एक
मीडियाकर्मी
ने
उनसे
जब
2024
के
लोकसभा
चुनाव
में
प्रधानमंत्री
पद
का
उम्मीदवार
बनने
को
लेकर
सवाल
पूछा
तो
नीतीश
कुमार
ने
जवाब
देते
हुए
कहा
कि
“हमारी
किसी
पद
के
उम्मीदवार
पर
कोई
दावेदारी
नहीं
है.
लेकिन
इतना
तो
जरूर
है
कि
14
में
जो
आए,
24
तक
के
आगे
रह
पाएंगे
कि
नहीं
रह
पाएंगे
वो
हम
नहीं
कह
सकते”.
इसके
अलावा,
10
अगस्त
2022
को
एनडीटीवी
इंडिया
के
फेसबुक
अकाउंट
से
अपलोड
किए
गए
वीडियो
में
भी
नीतीश
कुमार
वही
कहते
हुए
सुने
जा
सकते
हैं
जो
ऊपर
रिपोर्ट्स
में
मौजूद
है.
गौरतलब
है
कि
नीतीश
कुमार
की
पार्टी
जदयू
और
भाजपा
काफी
लंबे
समय
से
गठबंधन
में
रहे
हैं.
लेकिन
साल
2013
में
जदयू
ने
बीजेपी
से
वैचारिक
मतभेद
होने
की
बात
कहते
हुए
गठबंधन
तोड़
लिया
था.
इसके
बाद
उन्होंने
2015
के
विधानसभा
चुनाव
में
राजद
और
कांग्रेस
के
साथ
मिलकर
सरकार
बनाई,
लेकिन
यह
सरकार
ज्यादा
दिन
तक
नहीं
चल
सकी.
नीतीश
कुमार
ने
2017
में
राजद
से
नाता
तोड़कर
बीजेपी
के
साथ
फिर
से
सरकार
का
गठन
किया.
इसके
बाद
दोनों
पार्टियों
ने
मिलकर
2020
का
विधानसभा
चुनाव
साथ
लड़ा
और
सरकार
बनाई.
लेकिन
एक
बार
फिर
2022
में
नीतीश
कुमार
ने
भाजपा
के
साथ
गठबंधन
तोड़
आरजेडी
के
साथ
दोबारा
से
सरकार
बनाई.
हालांकि,
यह
गठबंधन
भी
ज्यादा
दिन
नहीं
चला
और
2023
में
नीतीश
कुमार
फिर
से
भाजपा
के
साथ
हो
गए.
वर्तमान
में
जदयू
और
भाजपा
मिलकर
लोकसभा
चुनाव
लड़
रही
हैं.
(This
story
was
originally
published
by
newschecker.in.
Fact
Check
Desk,
as
part
of
the
Shakti
Collective.
Except
for
the
headline/excerpt/opening
introduction
para
this
story
has
not
been
edited
by
News18india.com
staff)
Tags:
Fact
Check,
Fake
news,
Loksabha
Elections,
Viral
Photo
FIRST
PUBLISHED
:
May
14,
2024,
19:25
IST