IPL 2024 Playoffs: 5 टीमों के लिए प्लेऑफ के दरवाजे बंद, अब सिर्फ इन टीमों के बीच बचा है मुकाबला

IPL 2024 Playoffs: 5 टीमों के लिए प्लेऑफ के दरवाजे बंद, अब सिर्फ इन टीमों के बीच बचा है मुकाबला


नई
दिल्ली.

इंडियन
प्रीमियर
लीग
2024
की
5
टीमों
के
लिए
प्लेऑफ
के
दरवाजे
बंद
हो
गए
हैं.
इन
टीमों
में
5
बार
की
चैंपियन
मुंबई
इंडियंस,
पंजाब
किंग्स,
गुजरात
टाइटंस,
दिल्ली
कैपिटल्स
और
लखनऊ
सुपरजायंट्स
शामिल
हैं.
मुंबई,
पंजाब
और
गुजरात
की
टीमें
काफी
पहले
खिताबी
रेस
से
बाहर
हो
गई
थीं.
दिल्ली
और
लखनऊ
की
प्लेऑफ
की
उम्मीदें
तब
खत्म
हो
गईं
जब
सनराइजर्स
हैदराबाद
और
गुजरात
टाइटंस
का
मुकाबला
बारिश
के
कारण
रद
हो
गया.

आईपीएल
प्लेऑफ
की
रेस
को
पॉइंट
टेबल
से
आसानी
से
समझा
जा
सकता
है.
पॉइंट
टेबल
में
फिलहाल
कोलकाता
नाइटराइडर्स
(19),
राजस्थान
रॉयल्स
(16)
और
हैदराबाद
(15)
पहले
तीन
स्थान
पर
हैं.
ये
तीनों
ही
टीमें
प्लेऑफ
में
जगह
बना
चुकी
हैं.
चेन्नई
सुपरकिंग्स
(14
अंक,
0.528)
फिलहाल
टॉप-4
में
काबिज
है.
लेकिन
चेन्नई
का
प्लेऑफ
खेलना
अभी
तय
नहीं
है.
उसे
रॉयल
चैलेंजर्स
बेंगलुरू
से
चुनौती
मिल
रही
है.
आरसीबी
फिलहाल
12
अंक
के
साथ
छठे
नंबर
पर
है.


IPL
Point
Table:
बारिश
से
दिलचस्प
हुआ
पॉइंट
टेबल
का
खेल,
SRH
को
फायदा,
पर
धुल
गई
2
टीमों
की
किस्मत


दिल्ली
टॉप-5
में,
फिर
भी
प्लेऑफ
की
रेस
से
बाहर

पॉइंट
टेबल
में
दिल्ली
कैपिटल्स
(14
अंक,
-0.377)
पांचवें
नंबर
पर
है.
इसके
बावजूद
वह
प्लेऑफ
की
रेस
से
बाहर
हो
चुकी
है.
वजह
उसके
अब
सारे
मैच
खत्म
हो
गए
हैं.
यानी
उसके
अंक
या
रनरेट
में
अब
कोई
सुधार
नहीं
हो
सकता.
इसका
मतलब
यह
है
कि
दिल्ली
पॉइंट
टेबल
में
चेन्नई
या
बेंगलुरू
से
नीचे
ही
रहेगी.
चेन्नई
और
बेंगलुरू
का
मुकाबला
शनिवार
को
होना
है.
चेन्नई
जीती
तो
उसके
16
अंक
हो
जाएंगे.
अगर
बेंगलुरू
जीती
तो
उसके
14
अंक
हो
जाएंगे.
बेहतर
रनरेट
की
वजह
से
वह
पॉइंट
टेबल
में
दिल्ली
से
ऊपर
रहेगी.


लखनऊ
सुपर
जायंट्स
अब
प्रतिष्ठा
के
लिए
खेलेगी

लखनऊ
सुपरजायंट्स
की
टीम
दिल्ली
कैपिटल्स
की
तरह
एक
दिन
पहले
तक
प्लेऑफ
की
रेस
में
थी.
लेकिन
हैदराबाद-गुजरात
मैच
रद
होने
से
लखनऊ
की
रही-सही
उम्मीद
खत्म
हो
गई
है.
अब
अगर
वह
अपना
आखिरी
मुकाबला
जीत
भी
लेती
है
तो
वह
14
अंक
से
आगे
नहीं
बढ़
पाएगी.
उसका
रनरेट
-0.787
है.
इसका
मतलब
यह
है
कि
वह
अगर
अपना
आखिरी
मुकाबला
200
रन
के
अंतर
से
मैच
जीत
ले
तब
भी
उसका
रनरेट
निगेटिव
ही
रहेगा.

स्पष्ट
है
कि
केकेआर,
राजस्थान,
हैदराबाद
प्लेऑफ
में
पहुंच
चुकी
है.
प्लेऑफ
की
चौथी
टीम
बनने
के
लिए
चेन्नई
और
बेंगलुरू
के
बीच
ही
मुकाबला
है.
बाकी
टीमें
इस
रेस
से
बाहर
हो
चुकी
हैं.

Tags:

Chennai
super
kings
,

IPL
2024
,

IPL
Play-offs
,

IPL
Playoff
,

Rcb
,

Sunrisers
Hyderabad