
नई
दिल्ली.
पंजाब
किंग्स
ने
राजस्थान
रॉयल्स
को
मुंबई
इंडियंस
को
बड़ा
झटका
दिया.
पंजाब
की
जीत
से
मुंबई
इंडियंस
पॉइंट
टेबल
में
10वें
यानी
आखिरी
नंबर
पर
खिसक
गई
है.
मुंबई
इंडियंस
के
जसप्रीत
बुमराह
को
भी
इस
मुकाबले
से
झटका
लगा.
पंजाब
किंग्स
के
हर्षल
पटेल
ने
राजस्थान
के
बैटर्स
को
आउट
कर
जसप्रीत
बुमराह
से
पर्पल
कैप
छीन
ली
है.
हर्षल
पटेल
ने
राजस्थान
रॉयल्स
के
खिलाफ
2
विकेट
झटके.
उन्होंने
राजस्थान
के
लिए
सबसे
बड़ी
पारी
खेलने
वाले
रियान
पराग
(48)
और
इम्पैक्ट
प्लेयर
डोनोवान
फरेरा
(7)
को
आउट
किया.
हर्षल
का
बॉलिंग
एनालिसिस
4-0-28-2
रहा.
हर्षल
पटेल
ने
इसके
साथ
ही
आईपीएल
2024
में
अपने
विकेटों
की
संख्या
22
पहुंचा
दी
है
और
पर्पल
कैप
पर
कब्जा
कर
लिया
है.
पंजाब-राजस्थान
मैच
से
पहले
पर्पल
कैप
जसप्रीत
बुमराह
के
नाम
थी.
बुमराह
ने
13
मैच
में
20
विकेट
झटके
हैं.
हर्षल
ने
13वें
मैच
में
ही
22
विकेट
लिए
हैं.
पर्पल
कैप
की
इस
रेस
में
कोलकाता
नाइटराइडर्स
के
वरुण
चक्रवर्ती
(18)
हैं.
मुकेश
कुमार,
अर्शदीप
सिंह,
यशस्वी
जायसवाल
और
खलील
अहमद
ने
17-17
विकेट
झटके
हैं.
विराट
कोहली
के
पास
ऑरेंज
कैप
रॉयल
चैलेंजर्स
बेंगलुरू
के
स्टार
क्रिकेटर
विराट
कोहली
661
रन
के
साथ
सबसे
अधिक
रन
बनाने
की
लिस्ट
में
पहले
नंबर
पर
बने
हुए
हैं.
उन्होंने
लंबे
समय
से
ऑरेंज
कैप
पर
कब्जा
बना
रखा
है.
ऋतुराज
गायकवाड़
583
रन
के
साथ
ऑरेंज
कैप
की
लिस्ट
में
दूसरे
नंबर
पर
हैं.
Tags:
Harshal
Patel,
IPL
2024,
Jasprit
Bumrah,
Purple
Cap
FIRST
PUBLISHED
:
May
16,
2024,
09:05
IST