NEET
UG
2024:
सुप्रीम
कोर्ट
में
नीट
परीक्षा
मामले
की
सुनवाई
के
दौरान
एक
बार
फिर
टॉपर्स
को
लेकर
पूछताछ
की
गई
है.
बहस
के
दौरान
ही
कोर्ट
ने
सॉलिसीटर
जनरल
से
पूछा
कि
इस
बार
नीट
परीक्षा
में
67
टॉपर्स
कैसे
हो
गए
और
पहले
कितने
थे?.
जिसके
जवाब
में
सॉलिसीटर
जनरल
ने
सुप्रीम
कोर्ट
को
बताया
कि
इस
साल
वर्ष
2024
में
नीट
उम्मीदवारों
की
संख्या
बढ़ी
है.
जहां
वर्ष
2023
में
नीट
परीक्षा
में
बैठने
वाले
अभ्यर्थियों
की
संख्या
20,38,596
थी,
वहीं
वर्ष
2024
में
यह
संख्या
23,33,297
हो
गई.
इस
साल
की
परीक्षा
में
लगभग
67
उम्मीदवारों
को
720
आ
गए,
जिससे
वह
ऑल
इंडिया
रैंक
1
पर
आ
गए.
सॉलिसीटर
जनरल
ने
कोर्ट
को
यह
भी
बताया
कि
पिछले
साल
यानि
वर्ष
2023
की
नीट
परीक्षा
में
टॉपर्स
की
संख्या
सिर्फ
दो
थी,
वहीं
वर्ष
2022
में
सिर्फ
एक
ही
अभ्यर्थी
ने
नीट
परीक्षा
टॉप
किया
था.
आंसर
की
पर
आईं
थी
हजारों
आपत्तियां
नीट
मामले
में
सुनवाई
के
दौरान
एनटीए
ने
सुप्रीम
कोर्ट
को
बताया
कि
NTA
को
एक
भौतिकी
प्रश्न
के
लिए
प्रोविजनल
आंसर
की
पर
13,373
आपत्तियां
मिली
थीं.
इतना
ही
नहीं
कोर्ट
को
यह
भी
बताया
गया
कि
नीट
परीक्षा
के
67
टॉपर्स
में
से
44
ने
भौतिकी
के
मूल
प्रश्न
का
गलत
उत्तर
दिया
था,
लेकिन
उन्हें
“ग्रेस
मार्क्स”
दिए
गए,
क्योंकि
NCERT
की
कक्षा
12
की
पुरानी
पुस्तक
में
एक
गलती
थी
जिसके
बाद
यह
निर्णय
लिया
गया
कि
NCERT
के
बुक
के
पुराने
और
नए
दोनों
विकल्पों
को
प्रश्न
के
लिए
सही
माना
जाना
चाहिए.
इसी
संशोधन
के
कारण
67
में
से
44
उम्मीदवारों
को
720
में
720
अंक
मिले
तथा
छह
अन्य
उम्मीदवारों
को
लेट
से
पेपर
मिलने
के
कारण
ग्रेस
मार्क्स
दिया
गया,
जिससे
कि
उनके
नंबर
720
हो
गए.
FIRST
PUBLISHED
:
July
23,
2024,
15:57
IST