PMLA कानून का मतलब ‘प्रधानमंत्री की लाल आंख’, कपिल सिब्बल ने कहा

PMLA कानून का मतलब ‘प्रधानमंत्री की लाल आंख’, कपिल सिब्बल ने कहा


नई
दिल्ली.

राज्यसभा
सदस्य
और
वरिष्ठ
वकील
कपिल
सिब्बल
ने
सोमवार
को
आरोप
लगाया
कि
भाजपा
की
अगुवाई
वाली
केंद्र
सरकार
जांच
एजेंसियों
का
बेजां
इस्तेमाल
कर
रही
है.
उन्होंने
यह
भी
कहा
कि
प्रवर्तन
निदेशालय
(ईडी)
जिस
पीएमएलए
कानून
के
जरिए
विपक्ष
के
नेताओं
को
निशाना
बना
रही
है,
उसका
धनशोधन
(मनीलॉन्ड्रिंग)
मामलों
से
कुछ
लेनादेना
नहीं.
सिब्बल
ने
कहा
कि
पीएमएलए
का
मतलब
है,
‘प्रधानमंत्री
की
लाल
आंख.’

एएनआई
के
साथ
बातचीत
में
राज्यसभा
सांसद
ने
पूर्व
प्रधानमंत्री
मनमोहन
सिंह
के
उस
भाषण
को
लेकर
भी
अपनी
राय
जाहिर
की,
जिसमें
यह
कहा
गया
था
कि
देश
की
संपत्ति
पर
पहला
हक
मुसलमानों
का
है.


FIRST
PUBLISHED
:

May
20,
2024,
18:04
IST