RBSE 12th Result 2024: टीचर के बेटे ने राजस्थान बोर्ड 12वीं बायोलॉजी में हासिल किए 100 अंक, डॉक्टर बनने का है सपना

RBSE 12th Result 2024: टीचर के बेटे ने राजस्थान बोर्ड 12वीं बायोलॉजी में हासिल किए 100 अंक, डॉक्टर बनने का है सपना


नई
दिल्ली
(RBSE
12th
Result
2024)
.
राजस्थान
बोर्ड
12वीं
के
नतीजे
जारी
हो
चुके
हैं.
राजस्थान
बोर्ड
12वीं
रिजल्ट
2024
ऑफिशियल
वेबसाइट
rajeduboard.rajasthan.gov.in
और
rajresults.nic.in
पर
चेक
कर
सकते
हैं.
राजस्थान
बोर्ड
12वीं
रिजल्ट
में
लड़कियों
का
जलवा
बरकरार
है.
इस
साल
प्राची
सोनी
ने
500
अंक
और
तरुण
चौधरी
ने
499
अंक
हासिल
किए
हैं.
इनके
अलावा
कई
ऐसे
स्टूडेंट्स
भी
हैं,
जिन्हें
किसी

किसी
विषय
में
पूरे
100
अंक
मिले
हैं.

भरतपुर
के
डीग
जिले
के
रहने
वाले
हिमांशु
मुद्गल
ने
इस
साल
राजस्थान
बोर्ड
12वीं
की
परीक्षा
दी
थी.
उन्होंने
बायोलॉजी
विषय
में
पूरे
100
अंक
हासिल
किए
हैं.
उनका
स्टडी
रूटीन
अन्य
स्टूडेंट्स
को
भी
प्रेरित
कर
सकता
है.
सबसे
कमाल
की
बात
है
कि
हिमांशु
ने
इस
विषय
की
पढ़ाई
के
लिए
किसी
कोचिंग
का
भी
सहारा
नहीं
लिया
था.
यह
रिजल्ट
उनकी
अपनी
मेहनत
का
नतीजा
है,
जिसका
श्रेय
वह
अपने
स्कूल
टीचर्स
और
अभिभावकों
को
देते
हैं.


यह
भी
पढ़ें-

महाराष्ट्र
बोर्ड
12वीं
रिजल्ट
में
छा
गईं
बेटियां,
सिर्फ
यहां
देखिए
पास
प्रतिशत


हिमांशु
मुद्गल
की
मार्कशीट

हिमांशु
मुद्गल
ने
राजस्थान
के
डीग
जिले
में
स्थित
विकास
सीनियर
सेकंडरी
स्कूल
से
12वीं
की
पढ़ाई
की
थी.
वह
साइंस
स्ट्रीम
के
स्टूडेंट
हैं.
उन्होंने
10वीं
बोर्ड
परीक्षा
में
91.33
प्रतिशत
अंक
हासिल
किए
थे.
वहीं,
12वीं
में
उनका
पास
प्रतिशत
92.80
फीसदी
बना
है.
उन्होंने
हिंदी
में
95,
फिजिक्स
में
96,
केमिस्ट्री
में
92,
इंग्लिश
में
81
और
बायोलॉजी
में
100
अंक
हासिल
किए
हैं.
हिमांशु
को
सोशल
सर्विस
में

ग्रेड
मिला
था.
उन्हें
तीन
विषयों
में
डिस्टिंक्शन
मिली
है.


डॉक्टर
बनने
का
है
सपना

हिमांशु
मुद्गल
की
मां
सोनिया
शर्मा
साइंस
टीचर
हैं
और
पिता
पवन
मुद्गल
बिजनेसमैन
हैं.
हिमांशु
अपने
दादाजी
को
अपनी
इंस्पिरेशन
मानते
हैं.
वह
नीट
परीक्षा
पास
करके
मेडिकल
कॉलेज
में
एडमिशन
लेना
चाहते
हैं.
हिमांशु
का
सपना
डॉक्टर
बनने
का
है.
उन्होंने
इसकी
तैयारी
भी
शुरू
कर
दी
है.
साइंस
के
सभी
विषयों
पर
उनकी
पकड़
काफी
मजबूत
है.
इसके
लिए
वह
रोजाना
2-2
घंटे
फिजिक्स,
केमिस्ट्री
और
बायोलॉजी
की
पढ़ाई
करते
थे.
साथ
ही
हफ्ते
में
3
दिन
1-1
घंटा
हिंदी

इंग्लिश
पर
फोकस
करते
थे.


हर
दिन
8
घंटे
की
पढ़ाई

हिमांशु
का
मानना
है
कि
टॉपर
बनने
के
लिए
12-14
घंटे
पढ़ाई
करना
जरूरी
नहीं
है.
लेकिन
जितनी
भी
देर
पढ़ाई
करें,
पूरे
मन
से
करें.
बोर्ड
परीक्षा
में
बेहतर
मार्क्स
स्कोर
करने
के
लिए
वह
रोजाना
एवरेज
8
घंटे
पढ़ाई
करते
थे.
उन्हें
क्रिकेट
खेलने
का
शौक
है.
हिमांशु
मुद्गल
पढ़ाई
के
साथ
ही
फिजिकल
एक्टिविटी
पर
फोकस
करने
की
भी
सलाह
देते
हैं.
वह
अपने
फ्री
टाइम
में
क्रिकेट
खेलना
पसंद
करते
हैं.
इससे
उन्हें
पढ़ाई
पर
ज्यादा
ध्यान
देने
में
मदद
मिलती
है.


यह
भी
पढ़ें-

राजस्थान
बोर्ड
टॉपर
को
मिले
499
अंक,
कटा
सिर्फ
1
नंबर,
आप
भी
देखिए
मार्कशीट


स्टूडेंट्स
को
दी
खास
सलाह

हिमांशु
मुद्गल
ने
इस
साल
बोर्ड
परीक्षा
की
तैयारी
कर
रहे
स्टूडेंट्स
को
खास
सलाह
दी
है.
वह
कहते
हैं
कि
किसी
भी
स्टूडेंट
को
एग्जाम
की
चिंता

करते
हुए
नियमित
तौर
पर
सिलेबस
रिवाइज
करना
चाहिए.
इसके
लिए
जरूरी
है
कि
अपनी
पूरी
पढ़ाई
सिलेबस
के
हिसाब
से
ही
करें.
साथ
ही
परीक्षा
को
लेकर
पैनिक
नहीं
करना
चाहिए.
वह
अपनी
इस
सफलता
का
श्रेय
अपने
टीचर्स
को
देते
हैं.
उनकी
सलाह
पर
ही
वह
सही
तरह
से
टाइम
मैनेजमेंट
कर
पाए
थे.

Tags:

Bharatpur
News
,

Board
Results
,

Rajasthan
Board
Results
,

Success
Story
,

Success
tips
and
tricks