

नई
दिल्ली.
ज्यादातर
लोगों
को
लगता
है
कि
ट्रेडिशनल
निवेश
के
मुकाबले
शेयर
बाजार
ज्यादा
रिटर्न
देता
है?
कुछ
जगहों
पर
यह
बात
सच
है,
मगर
इसे
बड़े
कैनवस
पर
देखा
जाए
तो
सच
नहीं
है.
इसे
जांचने
के
लिए
हमने
पिछले
5
साल
का
सेंसेक्स
और
गोल्ड
के
रिटर्न
की
तुलना
की
है.
नतीजा
ऐसा
मिला
है
कि
शेयर
बाजार
को
तवज्जो
देने
वालों
को
खुशी
नहीं
होगी.
दरअसल,
सोने
ने
पिछले
5
वर्षों
में
124.03
प्रतिशत
रिटर्न
दिया
है,
जबकि
सेंसेक्स
का
रिटर्न
100
प्रतिशत
तक
पहुंचने
में
भी
हांफ
गया.
चलिए
इस
बारे
में
थोड़ा
विस्तार
से
देखते
हैं.
आज,
जब
हम
यह
खबर
लिख
रहे
हैं,
15
मई
2024
है.
आज
सेंसेक्स
चल
रहा
है
तो
हम
कल
का
क्लोजिंग
प्राइस
लेते
हैं.
कल,
मंगलवार
को
सेंसेक्स
73,104.61
पर
बंद
हुआ
था.
बॉम्बे
स्टॉक
एक्सचेंज
(बीएसई)
पर
उपलब्ध
आंकड़ों
के
मुताबिक
पांच
साल
पहले,
15
मई
2019
को,
सेंसेक्स
37,114.88
पर
बंद
हुआ
था.
इस
हिसाब
से
यह
रिटर्न
96.97
प्रतिशत
बनता
है.
मतलब
यदि
किसी
ने
1
लाख
रुपये
सेंसेक्स
में
निवेश
किए
होते
तो
अब
वह
1
लाख
96
हजार
से
कुछ
अधिक
हो
चुके
होते.
ये
भी
पढ़ें
–
क्या
गोल्ड
से
भी
दूरी
बना
रहे
हैं
अब
निवेशक?
1
महीने
में
निकाल
लिए
396
करोड़
रुपये
दूसरी
तरफ
सोना,
जिसे
कि
निवेश
का
एक
ट्रेडिशनल
विकल्प
माना
जाता
है,
सेंसेक्स
से
काफी
तेज
चला
है.
15
मई
2019
को
24
कैरेट
गोल्ड
का
भाव
32,261
रुपये
था.
14
मई
2024
को
इसी
कैरेट
का
10
ग्राम
सोने
का
भाव
72,275
रुपये
हो
चुका
है.
इन
दोनों
का
अंतर
यदि
प्रतिशत
में
देखें
तो
सोना
ज्यादा
खरा
साबित
हुआ
है.
सोने
ने
इसी
अवधि
में
124.03%
रिटर्न
दिया
है.
मतलब,
पांच
साल
पहले
1
लाख
का
निवेश
अब
2
लाख
24
हजार
रुपये
हो
चुका
होता.
सेंसेक्स
में
ज्यादा
तेजी
के
क्या
रहे
कारण
सोने
में
निवेश
को
करना
बेहद
सुरक्षित
माना
जाता
है.
इसलिए
इसे
सेफ
हेवन
का
नाम
दिया
गया
है.
दुनियाभर
में
जब-जब
कोई
डर,
टकराव
या
युद्ध
जैसी
स्थिति
बनती
है,
तब-तब
निवेशक
सोने
में
निवेश
को
प्राथमिकता
देते
हैं.
इसके
उलट
जब-जब
दुनियाभर
में
शांति
का
माहौल
बनता
है
तो
निवेशक
शेयर
बाजारों
में
पैसा
लगाना
पसंद
करते
हैं.
यहां
ध्यान
रहे
कि
हम
बड़े
निवेशकों
(FIIs
और
DIIs)
की
बात
कर
रहे
हैं,
जिनका
पोर्टफोलियो
लाखों
करोड़ों
में
होता
है.
इन्हीं
निवेशकों
को
मार्केट
मूवर्स
भी
कहा
जाता
है.
जब
इनका
पैसा
शेयर
बाजारों
की
तरफ
मुड़ता
है
तो
यहां
अच्छा
रिटर्न
मिलता
है
और
जब
इनका
पैसा
सुरक्षित
जगह
खोजने
निकलता
है
तो
गोल्ड
के
रेट
बढ़ने
लगते
हैं.
ये
भी
पढ़ें
–
‘औकात’
से
बाहर
हो
गया
सोना,
अक्षय
तृतीया
पर
जमकर
खरीदारी
से
चांदी
ने
बना
दिया
रिकॉर्ड
2020-21
में
कोरोना
महामारी
ने
ऐसा
डर
की
स्थिति
पैदा
की
थी
कि
दुनियाभर
के
शेयर
बाजार
धराशायी
हो
गए
थे.
बड़े
निवेशकों
ने
पैसा
निकालकर
गोल्ड
में
लगा
दिया.
आप
पाएंगे
कि
कोरोना
में
जब
शेयर
बाजार
गिर
रहा
था,
तभी
सोना
काफी
तेजी
से
बढ़
रहा
था.
उसके
बाद
2022
में
डर
की
एक
अन्य
स्थिति
रूस
और
यूक्रेन
के
बीच
युद्ध
की
वजह
से
पैदा
हुई,
जिसने
खाद्य
पदार्थों
समेत
पूरी
सप्लाई
चेन
को
प्रभावित
किया.
इन
दोनों
की
जंग
में
यूरोप
के
देश
तक
महंगाई
से
हिल
गए.
उस
वक्त
भी
निवेशकों
ने
अपने
पैसों
को
सोने
में
लगाना
उचित
समझा.
अभी
पैसा
लगाना
सही
रहेगा
क्या?
एएमएफआई
डेटा
के
अनुसार,
गोल्ड
ईटीएफ
का
एसेट
अंडर
मैनेजमेंट
अप्रैल
2024
में
32,855.41
करोड़
रुपये
पार
कर
गया
था.
2023
के
अप्रैल
में
यह
22,909.38
करोड़
रुपये
था.
एक
साल
के
अंदर
ही
43
प्रतिशत
की
वृद्धि
दर्ज
की
गई
है.
इस
डेटा
से
पता
चलता
है
कि
लोग
किस
कदर
सोने
में
निवेश
करना
पसंद
कर
रहे
हैं.
गोल्ड
ईटीएफ
में
निवेश
करना
सोने
में
निवेश
का
एक
तरीका
है.
इसमें
आप
फिजिकल
गोल्ड
न
खरीदकर,
गोल्ड
ईटीएफ
खरीदते
हैं.
इसे
डीमैट
अकाउंट
में
खरीदा
जा
सकता
है.
जीरोधा
म्यूचुअल
फंड
के
सीईओ
विशाल
जैन
ने
9
मई
2024
को
गोल्ड
ईटीएफ
की
बढ़ती
चमक
पर
रोशनी
डाली
थी.
जैन
के
अनुसार,
महामारी
के
समय
में
गोल्ड
ईटीएफ
का
AMU
दिसंबर
2019
में
5,527.76
करोड़
रुपये
से
लगभग
150
प्रतिशत
बढ़कर
दिसंबर
2020
में
13,819.39
करोड़
रुपये
हो
गया
था.
एक्सिस
सिक्योरिटीज़
के
सीनियर
रिसर्च
एनालिस्ट
देवेया
गगलानी
ने
कहा
है
कि
अगले
अक्षय
तृतीया
(30
अप्रैल
2025)
तक
सोने
के
77,000
रुपये
के
स्तर
को
छूने
की
संभावना
प्रबल
है.
उन्होंने
कहा
था
कि
दुनियाभर
में
अनिश्चितताओं
के
बीच
निवेशकों
का
रुख
सोने
की
तरफ
बना
रहने
वाला
है.
(Disclaimer:
यह
खबर
केवल
जानकारी
के
उद्देश्य
से
प्रकाशिक
की
गई
है.
यदि
आप
इनमें
से
किसी
भी
शेयर
में
पैसा
लगाना
चाहते
हैं
तो
पहले
सर्टिफाइड
इनवेस्टमेंट
एडवायजर
से
परामर्श
कर
लें.
आपके
किसी
भी
तरह
के
लाभ
या
हानि
के
लिए
News18
जिम्मेदार
नहीं
होगा.)
Tags:
24
carat
gold,
24
carat
gold
price,
BSE
Sensex,
Gold,
Gold
investment,
Gold
price
chart,
Investment,
Investment
tips,
Sensex
FIRST
PUBLISHED
:
May
15,
2024,
12:10
IST